महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच सीट डील फाइनल, ठाकरे गुट 21 सीटों पर लड़ेगा चुनाव

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना के गुट को सबसे ज्यादा 21 सीटें मिली हैं. वहीं कांग्रेस को 17 और शरद पवार के NCP गुट के लिए 10 सीटें रखी गईं हैं.

Source: NDTV

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन के बीच राज्य की 48 लोकसभा सीटों के लिए सहमति बन गई है. मंगलवार सुबह गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं ने ये बताया कि चुनाव शुरू होने से पहले सीट शेयरिंग पर सबकी आम सहमति बन गई है. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की अगुवाई वाली शिवसेना (ShivSena) के गुट को सबसे ज्यादा 21 सीटें मिली हैं. वहीं कांग्रेस को 17 और शरद पवार के NCP गुट के लिए 10 सीटें रखी गईं हैं.

मुंबई की चार सीटें ठाकरे की सेना को मिलीं

ठाकरे की सेना मुंबई की 6 सीटों में से चार पर चुनाव लड़ेगी. इनमें नॉर्थ वेस्ट, साउथ सेंट्रल, साउथ और साउथ ईस्ट सीट शामिल हैं. वहीं बाकी दो सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी- नॉर्थ और नॉर्थ सेंट्रल.

2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और (अविभाजित) शिवसेना ने तीन-तीन सीट जीती थीं. दोनों पार्टियां गठबंधन में थीं. लेकिन फिर उसी साल विधानसभा चुनाव के बाद दोनों पार्टियों में टकराव हो गया.

भिवंडी और सांगली सीटों पर तीनों दलों ने दावा किया था. ये तीनों सीटें पवार की NCP और उद्धव ठाकरे की सेना को दी गईं हैं. कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि मामला सुलझ गया है. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता दोनों सीटों पर MVA के उम्मीदवारों को जिताने के लिए काम करेंगे.

BJP को बाहर फेंकना मकसद: उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने देखा है कि ये तानाशाही सरकार क्या कर रही है. हमारे कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में दिल से इन तानाशाही लोगों के खिलाफ लड़ाई में काम किया है. महाराष्ट्र के कांग्रेस यूनिट के अध्यक्ष ने कहा कि हमारा मकसद BJP को बाहर फेंकना है. हम इसके लिए काम करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि एक समय आता है जब हमें आगे बढ़ना होता है. हमने ये डील चुनाव जीतने के लक्ष्य के साथ की है. वहीं, शरद पवार ने कहा कि जिन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं हुआ है उन पर जल्द किया जाएगा.

Also Read: EXCLUSIVE: लोकसभा चुनाव से पहले, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से राजनीति, विकास और इलेक्टोरल बॉन्ड पर खास चर्चा

जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग
2 Lok Sabha Elections 2024: चौथे फेज में भी वोटर टर्नआउट में गिरावट, फिर भी पहले की तुलना में दिख रहा सुधार
3 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, जानें कहां हैं हाई प्रोफाइल मुकाबले, पिछली बार कैसे थे नतीजे?
4 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
5 RBI का पेमेंट कंपनियों को बड़ा निर्देश, ज्यादा वैल्यू या संदिग्ध ट्रांजैक्शंस को ट्रैक करने को कहा