Lok Sabha Elections 2024: बिना लड़े ही कांग्रेस के हाथ से फिसली इंदौर सीट, प्रत्याशी अक्षय कांति बम BJP में शामिल

अक्षय बम का मुकाबला BJP के कैंडिडेट और मौजूदा सांसद शंकर लालवानी से था. इंदौर में 13 मई को चौथे चरण में मतदान होना था.

Photo: X/@kailashonline

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में वोटिंग होने से पहले ही कांग्रेस को सूरत के बाद इंदौर में दूसरा झटका लगा है. इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम मैदान से हट गए हैं और उन्होंने BJP ज्वाइन करने का फैसला किया है.

BJP विधायक रमेश मेंदोला के साथ उन्होंने कलेक्टर ऑफिस जाकर अपना पर्चा वापस लिया. बता दें अक्षय बम का मुकाबला BJP के कैंडिडेट और मौजूदा सांसद शंकर लालवानी से था. इंदौर में 13 मई को चौथे चरण में मतदान होना था.

वरिष्ठ BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इस मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी और प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु शर्मा जी के नेतृत्व में BJO में स्वागत है.'

बम के पीछे हटने के बाद स्थानीय कांग्रेस नेता कांग्रेस हाईकमान पर सवाल उठा रहे हैं. NDTV के साथ बातचीत में स्थानीय कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा, 'मैंने हमारे नेताओं को अक्षय बम म के बारे में चेतावनी दी थी. मैंने चेताया था कि बम अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. मुझे ये देखकर दुख होता है कि हमारे जैसे कार्यकर्ता सालों से कांग्रेस की सेवा कर रहे हैं, लेकिन टिकट अक्षय बम जैसों को दिया जाता है.'

सूरत में बिना लड़े ही जीती BJP

इससे पहले सूरत लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी निलेश कुंभानी का नामांकन रद्द हो गया था. दरअसल उनके तीनों प्रोपोजर्स ने डिस्ट्रिक्ट रिटर्निंग ऑफिसर के सामने कहा कि नामांकन दस्तावेज पर उनके साइन नहीं हैं. इसी तरह सुरेश पडशाला जो सूरत के लिए कांग्रेस के वैकल्पिक प्रत्याशी थे, उनके साथ भी यही हुए.

इसके बाद BSP समेत सभी अन्य उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इस तरह 22 अप्रैल को BJP के मुकेश दलाल बिना लड़े ही चुनाव जीत गए.

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: आप घर बैठे कैसे लोकसभा चुनाव में डाल सकते हैं वोट, जानें कौन लोग ले सकते हैं फायदा

जरूर पढ़ें
1 राहुल गांधी के 'सूट-बूट की सरकार' वाले तंज पर PM मोदी ने उठाए सवाल, पूछा- 'अदाणी-अंबानी से कांग्रेस ने कितना माल उठाया'
2 Lok Sabha Elections: गौतम अदाणी ने परिवार के साथ अहमदाबाद में डाला वोट, कहा- 'भारत का भविष्य गढ़ने के लिए डालें वोट'
3 Lok Sabha Elections 2024: 7 मई को तीसरे चरण का मतदान; 392 करोड़पति, 244 दागी मैदान में, जानें जरूरी जानकारी
4 Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण में करोड़पतियों का बोलबाला, ये हैं सबसे अमीर उम्मीदवार
5 INC vs BJP Manifesto| इंफ्रा पर BJP का जोर, कांग्रेस का रोजगार बढ़ाने पर फोकस; 20 सालों के मेनिफेस्टो का लेखा-जोखा