Lok Sabha Elections: गौतम अदाणी ने परिवार के साथ अहमदाबाद में डाला वोट, कहा- 'भारत का भविष्य गढ़ने के लिए डालें वोट'

आपकी आवाज मायने रखती है, आपका वोट भारत का भविष्य गढ़ सकता है और समाज में एक बदलाव ला सकता है: करण अदाणी

Photo: x/@gautam_adani

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने अहमदाबाद में सपरिवार वोट डाला. तीसरे चरण के तहत गुजरात की सभी 25 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

वोट डालने के बाद गौतम अदाणी ने कहा, 'आज लोकतंत्र का त्योहार है और मैं लोगों से आगे आकर वोट डालने की अपील करता हूं. यही लोकतंत्र की असली जीत होगी. भारत आगे बढ़ रहा है और ये जारी रहेगा.'

गौतम अदाणी ने वोटिंग के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी और परिवार की तस्वीरें भी शेयर कीं. उन्होंने लिखा, 'आज अपने परिवार के साथ वोट डालकर गर्वान्वित हूं. इस महान देश के नागरिक होने के नाते वोटिंग अधिकार और जिम्मेदारी है. हर वोट हमारे लोकतंत्र में ताकतवर आवाज है. भारत का भविष्य गढ़ने के लिए अपना वोट दीजिए. जय हिंद.'

APSEZ के MD करण अदाणी ने वोट देने के बाद X पर लिखा, 'हम अदाणी ग्रुप के सभी कर्मचारियों और इससे जुड़े लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने और वोट देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. आपकी आवाज मायने रखती है, आपका वोट भारत का भविष्य गढ़ सकता है और समाज में एक बदलाव ला सकता है.'

वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अदाणी ने अपने परिवार के साथ वोट डालने के बाद लिखा, 'भारत के चुनाव ना केवल दुनिया के सबसे बड़े चुनाव हैं, बल्कि ये विविधता और एकता का अहम प्रदर्शन भी हैं, जहां हर एक वोट मायने रखता है. मैंने अभी वोट दिया और मेरी संवैधानिक कर्तव्य को पूरा किया. अब आपकी बारी है. आपकी आवाज को सुनाइए. आपका वोट दीजिए.'

बता दें 19 अप्रैल से 1 जून के बीच भारत में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव का आयोजन हो रहा है. इसके नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

Also Read: Lok Sabha Elections 2024 Live: तीसरे चरण का मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 39.9% वोटिंग

जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: चार चरणों के चुनाव में 66.95% वोटिंग, चुनाव आयोग ने दी जानकारी
2 Lok Sabha Elections 2024 Live: तीसरे चरण का मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक 60.2% वोटिंग
3 Lok Sabha Elections 2024: बिना लड़े ही कांग्रेस के हाथ से फिसली इंदौर सीट, प्रत्याशी अक्षय कांति बम BJP में शामिल
4 Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण में करोड़पतियों का बोलबाला, ये हैं सबसे अमीर उम्मीदवार