मार्च तिमाही में अदाणी ग्रुप की कंपनियों की गिरवी शेयरहोल्डिंग में आई गिरावट

कंपनी ने कहा कि उधारदाता जिनके पास बाकी गिरवी शेयरहोल्डिंग है, उनको अतिरिक्त राहत के लिए कंपनी की फैसिलिटी संचालन को लेकर एक्स्ट्रा कोलैटरल दिया गया है.

Source: Reuters

अदाणी ग्रुप की चार कंपनियों के गिरवी शेयरों में भारी गिरावट आई है. ग्रुप की ओर से जारी मार्च में खत्म तिमाही के शेयरहोल्डिंग डिस्क्लोजर से ये जानकारी मिली है.

BSE पर तिमाही शेयरहोल्डिंग डिस्क्लोजर के मुताबिक- प्रमोटर्स की ओर से अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन की लोन के लिए गिरवी रखी गई शेयरहोल्डिंग, दिसंबर में 11.28% थी, जो कि 31 मार्च में घटकर सिर्फ 2.84% रह गई है.

इसी तरह अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Ltd) की गिरवी शेयरहोल्डिंग 1.94% से गिरकर 0.44% हो गई है, अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission Ltd.) की शेयरहोल्डिंग 4.92% से घटकर 2.69% हो गई है और अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Ltd.) की गिरवी शेयरहोल्डिंग 2.65% से गिरकर 2% रह गई है.

अदाणी ग्रुप ने मार्जिन लिंक्ड शेयर-बैक्ड फाइनेंसिंग को पूरी तरह चुका दिया, इसके लिए ग्रुप ने $2.15 बिलियन का भुगतान किया और गिरवी रखे सभी शेयरों को छुड़ा लिया. इसी वजह से गिरवी शेयरहोल्डिंग में कमी देखने को मिली है. अदाणी ग्रुप प्रमोटर्स ने अमेरिका की GQG पार्टनर्स को शेयरों की बिक्री करके पैसे जुटाए और इन्हीं पैसों से ग्रुप ने गिरवी रखे शेयरों को छुड़ाया.

कंपनी ने कहा कि उधारदाता जिनके पास बाकी गिरवी है, उनको अतिरिक्त राहत के लिए कंपनी की फैसिलिटी संचालन को लेकर एक्स्ट्रा कोलैटरल दिया गया है. इनमें कैश मार्जिन कॉल और शेयर-बैक्ड फाइनेंसिंग में मौजूद प्राइस लिंक्ड पुट ऑप्शन जैसे अनुबंध नहीं हैं.

जरूर पढ़ें
1 आने वाले सालों में बढ़ेगा अदाणी पोर्ट्स का कार्गो वॉल्यूम, मुनाफे में करेगा मदद: मोतीलाल ओसवाल
2 अदाणी पोर्ट्स पर HSBC ग्लोबल रिसर्च की खरीदारी की सलाह, कंपनी की स्थिति को बताया मजबूत
3 पॉलिसी थिंक टैंक बनाएगा अदाणी ग्रुप, एनर्जी ट्रांजिशन, क्लाइमेट चेंज पर रहेगा फोकस
4 Adani Group का बड़ा ऐलान! रीन्‍युएबल एनर्जी, मैन्‍युफैक्‍चरिंग कैपिसिटी में करेगा 2.3 लाख करोड़ रुपये
5 Exclusive | TCS शेयर्स की बिक्री तो शुरुआत है, टाटा संस कर सकता है एसेट्स का मेगा मॉनेटाइजेशन, कई कंपनियों के आएंगे IPO