पॉलिसी थिंक टैंक बनाएगा अदाणी ग्रुप, एनर्जी ट्रांजिशन, क्लाइमेट चेंज पर रहेगा फोकस

इसके पहले लंदन के साइंस म्यूजियम में 'एनर्जी रेवोल्यूशन: अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी' का उद्घाटन हुआ था.

लंदन के मशहूर साइंस म्यूजियम में अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी के उद्घाटन के बाद अदाणी ग्रुप (Adani Group) की अगली योजना एक पॉलिसी थिंक टैंक (Policy Think Tank) बनाने की है. इकोनॉमिक टाइम्स पर छपी एक खबर के मुताबिक इस मुहिम से जुड़े लोगों ने बताया है कि ये थिंक टैंक तीन अहम क्षेत्रों में पॉलिसी से जुड़े सलाह देने और रिसर्च करने पर काम करेगा. ये तीन अहम क्षेत्र होंगे- एनर्जी ट्रांजिशन और क्लाइमेट चेंज, इकोनॉमिक्स और ट्रेड, जियोपॉलिटिक्स और स्ट्रैटेजिक अफेयर्स.

ET की खबर के मुताबिक इस थिंक टैंक को 'चिंतन रिसर्च फाउंडेशन' नाम दिया जाएगा और इसे ₹100 करोड़ की शुरुआती फंडिंग से शुरू किया जाएगा. ये फाउंडेशन अदाणी ग्रुप से अलग एक स्वतंत्र संस्था के रूप में काम करेगा और इसकी स्वायत्तता को बनाए रखने के लिए एक गवर्नेंस स्ट्रक्चर भी तैयार किया जाएगा.

इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी रखने वाले लोगों ने इकोनॉमिक्स टाइम्स को बताया कि इस संस्था के लिए एक चेयरपर्सन, एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य और रिसर्च स्टाफ के लिए इंटरव्यू और स्क्रीनिंग जारी है. इस फाउंडेशन का हेडऑफिस दिल्ली में होगा और विदेशों में वॉशिंगटन और लंदन में इसके कार्यालय खोलने की भी योजना है.

लंदन में अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी

इसके पहले मार्च में लंदन के मशहूर साइंस म्यूजियम में 'एनर्जी रेवोल्यूशन: अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी' का उद्घाटन हुआ. जहां अदाणी ग्रुप द्वारा रिन्युएबल एनर्जी की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए ग्रुप के चेयरमैन, गौतम अदाणी ने बताया कि अदाणी ग्रीन का लक्ष्य 2030 तक 45GW रिन्युएबल एनर्जी की क्षमता हासिल करने का है. ये ऊर्जा की इतनी मात्रा होगी, जिससे इंग्लैंड के हर एक घर की एनर्जी सप्लाई की जा सके.

गौतम अदाणी ने तब कहा था, 'म्यूजियम इसलिए खास होते हैं क्योंकि वे हमें प्रेरित करते हैं, हमें शिक्षा देते हैं. ये नई गैलरी महज स्वच्छ हवा, या फिर तेल और प्राकृतिक गैस से दूर जाने के मुद्दे से कहीं ज्यादा है. दरअसल ये उस बदलाव के बारे में जिसकी इस दुनिया को जरूरत है, ये उस क्रांति के बारे में है, जो इस वक्त ऊर्जा की दुनिया में हो रही है.'

जरूर पढ़ें
1 अदाणी ग्रीन एनर्जी श्रीलंका में बनाएगी दो विंड पावर स्टेशन, 20 साल के लिए हुआ करार
2 अदाणी ग्रीन ने जारी किया FY24 का बिजनेस अपडेट, ऑपरेशनल क्षमता में हुई 35% बढ़ोतरी
3 Adani Group का बड़ा ऐलान! रीन्‍युएबल एनर्जी, मैन्‍युफैक्‍चरिंग कैपिसिटी में करेगा 2.3 लाख करोड़ रुपये
4 अदाणी ग्रीन एनर्जी की बड़ी उपलब्धि, 10,000 MW रीन्युएबल एनर्जी को पार करने वाली भारत की पहली कंपनी