राजीव जैन की GQG पार्टनर्स ने अदाणी ग्रुप में 10% बढ़ाई हिस्सेदारी, कहा- 'बनना चाहते हैं सबसे बड़ा निवेशक'

राजीव जैन ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि GQG की अदाणी ग्रुप की कंपनियों में कुल होल्डिंग की वैल्यू 3.5 बिलियन डॉलर के करीब थी.

Source: Bloomberg

दिग्गज निवेशक राजीव जैन की GQG पार्टनर्स ने अदाणी ग्रुप में अपनी हिस्सेदारी करीब 10% बढ़ा दी है, साथ ही राजीव जैन अदाणी ग्रुप के भविष्य की फंड जुटाने की योजनाओं में हिस्सा लेंगे, जिसे वो 'भारत में मौजूद बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर असेट्स' कहते हैं.

'5 साल में सबसे बड़ा निवेशक बनना चाहते हैं'

ब्लूमबर्ग में छपी रिपोर्ट के मुताबिक- GQG के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर राजीव जैन ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो परिवार के बाद अदाणी ग्रुप में वैल्युएशन के आधार पर पांच सालों के अंदर सबसे बड़े निवेशक में शुमार होना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 'हम निश्चित रूप से अदाणी ग्रुप के किसी भी नए ऑफर में भागीदार बनना चाहेंगे.'

Also Read: Adani Shares Surge: अदाणी पोर्ट्स का शेयर पूरी तरह से रिकवर, हिंडनबर्ग के 'नुकसान' का असर खत्म

होल्डिंग की कुल वैल्यू $3.5 बिलियन

राजीव जैन ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि GQG की अदाणी ग्रुप की कंपनियों में कुल होल्डिंग की वैल्यू 3.5 बिलियन डॉलर के करीब थी. उन्होंने ये नहीं बताया कि उन्होंने किन कंपनियों में खरीदारी की या अदाणी के शेयरों में सीधी खरीद और तेजी से निवेश मूल्य का कितना हिस्सा आया.मार्च में, GQG ने एक फैमिली ट्रस्ट से अदाणी की चार कंपनियों में करीब 2 बिलियन डॉलर की वैल्यू के शेयर हासिल किए थे.

राजीव जैन ने ब्लूमबर्ग को इस साल की शुरुआत में कहा था कि उन्हें अपने 30 साल के करियर में एक आदर्श कंपनी नहीं मिली है. जैन ने कहा कि उन्हें शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग के आरोप की कोई चिंता नहीं है, जिसके बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट आई थी, इन आरोपों को अदाणी ग्रुप ने बार बार झूठ और निराधार बताया है.

Also Read: Adani-Hindenburg Row: निवेशकों को अपने अंदर झांककर देखना होगा, उन्होंने अपना क्या नुकसान किया है: जे एन गुप्ता

मार्च में किया था बड़ा निवेश

मार्च में, US की ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म, GQG पार्टनर्स ने 15,446 करोड़ रुपये में अदाणी ग्रुप की पोर्टफोलियो कंपनियों में हिस्सा खरीदा था. GQG पार्टनर्स ने अदाणी एंटरप्राइजेज में 3.39%, अदाणी पोर्ट्स में 0.04%, अदाणी ट्रांसमिशन में 2.55% और अदाणी ग्रीन एनर्जी में 3.51% हिस्सा खरीदा था.

तब राजीव जैन ने कहा था कि 'हमारा मानना ​​है कि इन कंपनियों के लिए लॉन्ग टर्म में ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं, और हम इन कंपनियों में निवेश करके खुश हैं जो भारत की अर्थव्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी ट्रांजिशन को आगे बढ़ाने में मदद करेंगी.'

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी की कंपनियों में जो गिरावट आई थी, उसमें अब जोरदार रिकवरी देखने को मिल रही है. अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप आधा से ज्यादा रिकवर हो चुका है. शुक्रवार से अबतक मार्केट कैप में 1 लाख करोड़ की रिकवरी आई है.

जरूर पढ़ें
1 अदाणी ग्रुप फिलीपींस में निवेश की तैयारी में! राष्‍ट्रपति से मिले करण अदाणी, कहा- 25 मीटर गहरा पोर्ट बनाना चाहती है APSEZ
2 Godrej Group की लिस्टेड कंपनियों का वैल्यूएशन $20 बिलियन; आदि और जमशेद के पास कितनी संपत्ति?
3 127 साल पुराना एक बिजनेस घराना और मुंबई के विक्रोली में जमीन का विशाल टुकड़ा, पढ़ें बंटवारे की कहानी
4 127 साल बाद गोदरेज परिवार में हुआ बंटवारा! किसको क्या मिला?
5 पॉलिसी थिंक टैंक बनाएगा अदाणी ग्रुप, एनर्जी ट्रांजिशन, क्लाइमेट चेंज पर रहेगा फोकस