अदाणी ग्रुप फिलीपींस में निवेश की तैयारी में! राष्‍ट्रपति से मिले करण अदाणी, कहा- 25 मीटर गहरा पोर्ट बनाना चाहती है APSEZ

करण अदाणी ने राष्‍ट्रपति मार्कोस के साथ मुलाकात के दौरान बटान पोर्ट (Bataan Port) को डेवलप करने की इच्‍छा जताई.

Source: pco.gov.ph

दिग्‍गज उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की अगुवाई वाला अदाणी ग्रुप अब फिलीपींस में निवेश की योजना बना रहा है. फिलीपींस के राष्‍ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, अदाणी ग्रुप वहां, बंदरगाह (Ports), एयरपोर्ट्स, पावर और डिफेंस सेक्टर में निवेश करने की संभावनाएं तलाश रहा है.

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्‍पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के मैनेजिंग डायरेक्‍टर और गौतम अदाणी के बेटे करण अदाणी (Karan Adani) ने इस बारे में बातचीत के लिए फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर के साथ मुलाकात की.

फिलीपींस के राष्‍ट्रपति से क्‍या बातें हुईं?

करण अदाणी ने मलाकानांग में राष्‍ट्रपति मार्कोस के साथ शिष्‍टाचार मुलाकात के दौरान निवेश की योजनाओं को लेकर बात की. उन्‍होंने बटान पोर्ट (Bataan Port) को डेवलप करने की इच्‍छा जताई.

राष्‍ट्रपति कार्यालय की प्रेस रिलीज के मुताबिक, करण अदाणी ने कहा, 'APSEZ अपने पोर्ट डेवलपमेंट प्‍लान के तहत बाटन पर विचार कर रहा है और ये कंपनी के लिए एक अच्‍छा अवसर हो सकता है.'

APSEZ की योजना, बटान में 25 मीटर गहरा पोर्ट डेवलप करने की है, जहां पैनामैक्‍स जहाजों (Panamax Vessels) को रखा जा सके. दूसरी ओर अदाणी ग्रुप एयरपोर्ट्स, पावर और डिफेंस में भी निवेश की योजना बना रहा है.
करण अदाणी (फिलीपींस के राष्ट्रपति से बातचीत के दौरान)

करण अदाणी ने कहा कि कंपनी, बटान में 25 मीटर गहरा पोर्ट बनाना चाह रही है, जो पैनामैक्‍स जहाजों को भी हैंडल कर सके.

प्रेसीडेंट मार्कोस ने किया स्‍वागत

प्रेसीडेंट मार्कोस ने फिलीपींस में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के विस्तार योजना का स्वागत किया. उन्होंने कहा, 'बटान को एग्रीकल्चर प्रोडक्‍ट्स संभालने वाले पोर्ट्स की तरह विक‍सित किया जाए, जिससे फि‍लीपींस वैश्विक स्‍तर पर प्रतिस्पर्धा में सक्षम हो सके.'

सरकार टूरिस्‍ट्स और बिजनेस ट्रैवलर्स के लिए, और साथ ही देश के एग्री प्रोडक्‍ट्स को किफायती और विश्वसनीय तरीके से ले जाने के लिए गेटवे डेवलप कर रही है. ऐसे में कंपनी(APSEZ) फिलीपींस में क्षेत्रीय स्‍तर पर शुरुआत करे.
फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर, राष्ट्रपति, फिलीपींस

राष्‍ट्रपति मार्कोस ने सुझाव दिया कि APSEZ को क्षेत्रीय स्‍तर पर शुरुआत करनी चाहिए. उन्‍होंने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में शिफ्ट होने से पहले पोर्ट्स लोकल और डोमे‍स्टिक शिपिंग को भी पूरा कर सकते हैं.

फिलीपींस सरकार की प्रेस रिलीज

...क्‍योंकि सरकार सब कुछ नहीं कर सकती

राष्‍ट्रपति मार्कोस ने इस मुलाकात के दौरान पब्लिक और प्राइवेट सेक्‍टर के बीच तालमेल के महत्‍व पर भी चर्चा की. उन्‍होंने कहा, 'मैं हमेशा से कहता आया हूं कि मैं प्राइवेट सेक्‍टर को पूर्ण भागीदार मानता हूं और ये एक 50-50 एग्रीमेंट है.'

आगे उन्‍होंने कहा, 'सरकार सब कुछ नहीं कर सकती और ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां प्राइवेट सेक्‍टर सरकार से बेहतर काम करता है. हमें इसकी पहचान करनी चाहिए.'

Source: Twitter/ Adani Ports
Source: Twitter/ Adani Ports

मार्च तिमाही में 77% बढ़ा APSEZ का मुनाफा

मौजूदा समय में, अदाणी पोर्ट्स भारत में सबसे अधिक पोर्ट को डेवलप और ऑपरेट करने वाली कंपनी है. APSEZ के पास देश में वेस्ट कोस्ट पर 7 और ईस्ट कोस्ट पर 8 पोर्ट्स और टर्मिनल हैं. 1988 में गौतम अदाणी ने कंपनी की स्‍थापना की थी और इसमें 1,900 से ज्‍यादा लोग काम करते हैं. बता दें कि मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा करीब 77% बढ़ कर 2,014.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

Also Read: गाइडेंस के दम पर अदाणी पोर्ट्स का टारगेट प्राइस बढ़ाया, शेयर अब भी सिटी का 'टॉप पिक'

जरूर पढ़ें
1 अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने किया एस्सार ट्रांसको का अधिग्रहण; 1,900 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
2 Adani Ports Growth: अदाणी पोर्ट्स ने दिया मॉर्गन स्‍टैनली के अनुमान से ज्‍यादा ग्रोथ का संकेत, क्‍या हैं कारण?
3 अमेरिका के चुनावी चक्कर में फंसा चीन! बाइडेन EVs, सेमीकंडक्‍टर्स समेत ढेरों सामानों पर लगाएंगे इंपोर्ट ड्यूटी
4 गाइडेंस के दम पर अदाणी पोर्ट्स का टारगेट प्राइस बढ़ाया, शेयर अब भी सिटी का 'टॉप पिक'