हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप के शेयर 59% तक गिरे, लेकिन रिकवरी भी लौटी

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन शुक्रवार को ग्रुप के कुछ शेयरों में रिकवरी देखने को मिली

Source: Adani Group

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अदाणी समूह के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है. अदाणी एंटरप्राइजेज ने निवेशकों के हितों के देखते हुए अपना FPO भी वापस ले लिया है.

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जारी होने के दिन 24 जनवरी को अदाणी ग्रुप का कुल मार्केट कैप 19.20 लाख करोड़ रुपये था, लेकिन 3 फरवरी को ये गिरकर 10 लाख करोड़ रुपये रह गया.

अदाणी ग्रुप के सभी 10 कंपनियों के शेयरों में वीकली आधार पर गिरावट आई क्योंकि हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से 'स्टॉक हेरफेर' के आरोपों के बाद अदाणी ग्रुप को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है.

उद्योगपति गौतम अदाणी के ग्रुप ने हिंडनबर्ग रिसर्च के गंभीर आरोपों को ‘भारत, उसकी संस्थाओं और विकास की गाथा पर सुनियोजित हमला’ बताते हुए कहा था कि आरोप ‘झूठ के सिवाय कुछ नहीं’ हैं.

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड 24 जनवरी को रिपोर्ट जारी होने के 10वें दिन शुक्रवार को 35% गिरकर 52-सप्ताह के निचले स्तर 1,017.47 रुपये पर आ गया. हालांकि ग्रुप के दूसरे स्टॉक्स के साथ ये भी दिन के निचले स्तरों से काफी हद तक रिकवर हो गया.

शुक्रवार को अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, ACC, अम्बुजा सीमेंट्स और अदाणी एंटरप्राइजेज में बढ़त दिखी.

अदाणी विल्मर, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी टोटल गैस और अदाणी पावर में गिरावट देखने को मिली.

स्टॉक के लिए सर्विलांस

एक्सचेंजों के मुताबिक अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन और अंबुजा सीमेंट्स 3 फरवरी 2022 को F&O बैन लिस्ट में थे. इन शेयरों के भाव अदाणी एंटरप्राइजेज की तुलना में काफी नीचे गिर गए हैं.

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से स्टॉक में खलबली

हिंडनबर्ग रिसर्च की 24 जनवरी को रिपोर्ट आने के बाद ग्रुप की सभी कंपनियों में अदाणी टोटल गैस लिमिटेड के शेयरों में सबसे अधिक 59.41% की गिरावट आई, इसके बाद अदानी एंटरप्राइजेज में 53.82% की गिरावट आई.

अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी पावर, अदाणी विल्मर, अंबुजा सीमेंट्स और ACC में भी 24 जनवरी के बाद से स्टॉक्स में गिरावट आई.

शुक्रवार को अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर इंट्रा डे में 35% टूटकर 52 हफ्ते के निचले स्तर 1,017.45 पर चले गए. 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ये 54% तक लुढ़क चुका है.

कंपनी को ट्रैक करने वाले दो एनालिस्ट्स में से एक ने खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है जबकि दूसर ने होल्ड की राय दी है. उनके अनुमानों के मुताबिक 12 महीने में ये इसके 121.3% तक चढ़ने की उम्मीद है.

अदाणी पोर्ट्स

अदाणी पोर्ट्स के शेयर शुक्रवार को 7.87% बढ़कर 498.85 रुपये पर बंद हुआ.

इसका स्टॉक्स 14.56% तक गिरा, जो 52 हफ्तों में सबसे अधिक है और यह शुक्रवार को 395.1 रुपये पर आ गया. हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी होने के बाद से 35.13% नीचे गिरा है.

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी पर नजर रखने वाले 21 एनालिस्ट में से 20 ने 'खरीद' करने का सुझाव दिया है जबकि एक एनालिस्ट ने 'होल्ड' का सुझाव दिया.

वहीं, अगले 12 महीनों में इसकी रिटर्न क्षमता 88.2% है.

जरूर पढ़ें
1 अदाणी ग्रुप फिलीपींस में निवेश की तैयारी में! राष्‍ट्रपति से मिले करण अदाणी, कहा- 25 मीटर गहरा पोर्ट बनाना चाहती है APSEZ
2 The Godrej Story: स्वदेशी आंदोलन से मिली रफ्तार, ताला-साबुन से ऊंची इमारतों तक का सफर; ऐसे खड़ा हुआ गोदरेज ग्रुप
3 127 साल बाद गोदरेज परिवार में हुआ बंटवारा! किसको क्या मिला?
4 भारत में बनेंगे बड़े पैमाने पर आईफोन! टाटा ग्रुप खरीदेगा पेगाट्रॉन का प्लांट, मई तक डील पूरी होगी!
5 Adani Enterprises पर बुलिश Jefferies, दिया 3,800 रुपये का नया टारगेट प्राइस