Adani Enterprises पर बुलिश Jefferies, दिया 3,800 रुपये का नया टारगेट प्राइस

अदाणी एंटरप्राइजेज मैनेजमेंट ने हाल ही में GH2 इकोसिस्टम को चरणबद्ध तरीके से रोलआउट करने का फैसला किया है.

Source: NDTV Profit हिंदी

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के लिए ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने BUY रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने इसके साथ ही करीब 24% के अपसाइड के साथ 3,800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.

जेफरीज के मुताबिक अदाणी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी ANIL ग्रीन हाइड्रोजन की टेस्टिंग करेगा और इसका एयरपोर्ट बिजनेस मध्य अवधि में ग्रोथ के पीछे मुख्य वजह होगा. ब्रोकरेज ने मैनेजमेंट के साथ बैठक के बाद रिपोर्ट में कहा कि कंपनी ने रिश्वत लेने के आरोपों को लेकर आई खबरों से इनकार किया है.

अदाणी एंटरप्राइजेज मैनेजमेंट ने हाल ही में GH2 इकोसिस्टम को चरणबद्ध तरीके से रोलआउट करने का फैसला किया है. कंपनी ने बताया कि GH2 इकोसिस्टम सबसे ज्यादा कैपिटल एक्सपेंडिचर वाला और सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला वेंचर है.

ANIL से होगा सबसे बड़ा मुनाफा

अदाणी एंटरप्राइजेज मैनेजमेंट ने बताया कि अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला बिजनेस होगा. कंपनी चरणबद्ध तरीके से अगले दशक तक 3 MMT क्षमता वाली GH2 इकोसिस्टम को इंस्टॉल करेगी. इससे कंपनी के खर्च में बड़ी कमी आएगी. अगले 2-3 साल में, कंपनी अपने मैन्युफैक्चरिंग सेटअप को खड़ा करेगी और GH2 के लिए फैलिसिटी टेस्टिंग करेगी.

इसके साथ ही, कंपनी के एयरपोर्ट बिजनेस को बढ़ते ट्रैफिक, नॉन-एयरो ट्रेंड्स से फायदा मिलेगा.

नए प्रोजेक्ट्स कतार में

कंपनी ने हाल ही में लखनऊ एयरपोर्ट टर्मिनल की कमीशनिंग की है. वहीं, दिसंबर 2024 से मार्च 2025 के बीच NMIAL एयरपोर्ट की भी कमीशनिंग हो जाएगी.

कंपनी ने जानकारी दी है कि उसका कॉपर प्रोजेक्ट भी मार्च/अप्रैल 2024 के बीच शुरू हो जाएगा.

जरूर पढ़ें
1 FY24 में खराब रही Starbucks की परफॉर्मेंस, भारत में कोविड के बाद ग्रोथ रिकॉर्ड निचले स्तर पर
2 Adani Power Q4 Results: आय 30% बढ़ी, मार्जिन लगभग दोगुना बढ़ा
3 अदाणी पोर्ट्स पर HSBC ग्लोबल रिसर्च की खरीदारी की सलाह, कंपनी की स्थिति को बताया मजबूत
4 पीरामल एंटरप्राइजेज को SEBI ने जारी की चेतावनी, श्रीराम फाइनेंस में हिस्सेदारी बेचने को लेकर एक्शन
5 अदाणी ग्रुप के निवेशक हुए मालामाल, शेयरों में तेजी से वेल्थ में 60,000 करोड़ रुपये का इजाफा