Wipro Buyback Record Date: 12,000 करोड़ रुपये के बायबैक के लिए विप्रो ने तय की 16 जून की रिकॉर्ड डेट

चौथी तिमाही (Q4FY23) के नतीजों के साथ विप्रो के बोर्ड ने 445 रुपये/शेयर की कीमत पर बायबैक को मंजूरी दी थी.

Source: Vijay Sartape/BQ Prime

विप्रो (Wipro) ने अपने 12,000 करोड़ रुपये के बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग में विप्रो ने बायबैक के लिए 16 जून की रिकॉर्ड डेट तय करने की जानकारी दी है. आपको बता दें कि चौथी तिमाही (Q4FY23) के नतीजों के साथ विप्रो के बोर्ड ने बायबैक को मंजूरी दी थी.

कंपनी के बोर्ड ने 26.97 करोड़ शेयरों के बायबैक को भी मंजूरी दी थी जो कंपनी के कुल शेयरों का 4.91% हिस्सा है. विप्रो ने इस बायबैक के लिए 445 रुपये/शेयर की कीमत तय की है. इस बायबैक पर विप्रो कुल 12,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. आपको बता दें कि 27 अप्रैल को जब कंपनी के नतीजों के साथ बायबैक का ऐलान हुआ था तब विप्रो का शेयर 374.35 रुपये पर बंद हुआ था यानी क्लोजिंग से 18.87% के प्रीमियम पर बायबैक का ऐलान किया गया था

शुक्रवार, 2 जून को BSE पर विप्रो का शेयर 0.60% की गिरावट के साथ 404.80 पर बंद हुआ.

Also Read: Wipro Q4 Results: अनुमान के मुताबिक नतीजे, 445 रुपये/शेयर पर बायबैक को मंजूरी

जरूर पढ़ें
1 एप्पल ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, $110 बिलियन के ऐतिहासिक शेयर बायबैक का ऐलान
2 Brokerage View: विप्रो तिमाही नतीजों पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, HDFC बैंक का कितना दिया टारगेट प्राइस?
3 Brokerage View: विप्रो और बंधन बैंक CEO के इस्तीफे से लेकर जोमैटो और GAIL इंडिया पर ब्रोकरेज ने रखी अपनी राय, बताया टारगेट प्राइस
4 विप्रो GE हेल्थकेयर का 5 साल में ₹8,000 करोड़ के निवेश का ऐलान; मेडिकल डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग और R&D में लगेगा पैसा