Brokerage View: विप्रो तिमाही नतीजों पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, HDFC बैंक का कितना दिया टारगेट प्राइस?

सिटी रिसर्च, गोल्डमैन सैक्स और CLSA ने शेयरों के लिए 430 रुपये के करीब टारगेट प्राइस रखा है.

Source: Pixabay

सिटी रिसर्च ने विप्रो के लिए 430 रुपये का टारगेट प्राइस और SELL रेटिंग दी है. वहीं, CLSA और गोल्डमैन सैक्स ने भी कंपनी के लिए 430 रुपये के करीब ही टारगेट प्राइस दिया है. HDFC बैंक के लिए 2,100 रुपये का टारगेट प्राइस रखा गया है.

जानते हैं विप्रो, HDFC बैंक, वोल्टास और गुजरात गैस जैसे शेयरों पर ब्रोकरेज की क्या है राय.

विप्रो पर सिटी की राय

  • 5% डाउनसाइड और 430 रुपये टारगेट प्राइस के साथ SELL रेटिंग बरकरार

  • FY25 CC रेवेन्यू ग्रोथ सपाट रहने का अनुमान

  • मजबूत FY24 के बाद BFSI कर रहा बॉटम आउट

  • कैप्को में पॉजिटिव के अलावा विप्रो का गाइडेंस और मैनेजमेंट की कमेंट्री चिंता देने वाले

विप्रो पर CLSA की राय

  • 4.6% डाउनसाइड और 431 रुपये टारगेट प्राइस के साथ SELL रेटिंग बरकरार

  • EBIT मार्जिन 16% के साथ कंसेंसस अनुमान से बेहतर

  • खर्च के चलते डिमांड आउटलुक कमजोर, 1Q25 के लिए -1.5% से +0.5% का गाइडेंस

  • कंपनी को कैप्को के साथ मजबूत डील एक्टिविटी के चलते BFSI वर्टिकल के लिए ग्रोथ आउटलुक में सुधार का अनुमान

  • नए CEO के लिए परिस्थितियों में बदलाव नहीं कर पाने का अनुमान

  • बीते 2 CEO के मुकाबले नए CEO को विप्रो के कल्चर की अच्छी समझ और फाउंडर के विजन की जानकारी

  • ओवरऑल कॉस्ट में बढ़ोतरी किए बिना सेल्स और मार्केटिंग टीम को इंसेंटिवाइज करना बड़ी चुनौती

  • ऑर्डर बुक मजबूत लेकिन इसे रेवेन्यू में दिखा पाना रही चुनौती

विप्रो पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • 5% डाउनसाइड 430 रुपये के साथ SELL रेटिंग

  • डिमांड को लेकर माहौल में बदलाव नहीं

  • Q1FY25 में गाइडेंस में +1% से +1.5% QoQ रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान

  • विप्रो की रेवेन्यू ग्रोथ दूसरे कंपटीटर्स के मुकाबले अंडरपरफॉर्म करेगी

HDFC बैंक पर बर्नस्टीन की राय

  • 37% अपसाइड और 2,100 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • NIM और डिपॉजिट ग्रोथ बैंक के लिए सबसे जरूरी मैट्रिक्स

  • एसेट क्वालिटी में मजबूती बरकरार और NPA के साथ क्रेडिट कॉस्ट अच्छी स्थिति में

  • लोन यील्ड में पॉजिटिव बढ़ोतरी की कमी

  •  1.88% RoA मार्जिन आधार पर कम, मुनाफे में 700 करोड़ रुपये की कमी

  • फ्लोटिंग प्रोविजन पूरी तरह से वॉलंटियरी और ये एसेट क्वालिटी पर संकेत नहीं

गुजरात गैस पेट्रोनेट पर सिटी की राय

  • 22% डाउनसाइड और 295 रुपये टारगेट प्राइस के साथ SELL रेटिंग बरकरार

  • PNGRB ने GSPL के HP गुजरात पाइपलाइन नेटवर्क टैरिफ को 47% तक घटाया

  • कटौती की बड़ी वजहें: कमजोर कैपेक्स, ज्यादा वॉल्यूम, कमजोर ऑपेक्स

  • 3,400 करोड़ रुपये के GSPL के मुकाबले PNGRB का 1,800 करोड़ रुपये फ्यूचर कैपेक्स का अनुमान

  • 5,000 करोड़ रुपये के दावे के मुकाबले PNGRB को फ्यूचर ऑपेक्स 2,600 करोड़ रुपये का अनुमान

वोल्टास पर UBS की राय

  • 40% अपसाइड और 1,800 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • वोल्टास RAC और वोल्टबेक JV का मार्केट शेयर और मुनाफा बढ़े

  • बेको के साथ ज्वाइंट वेंचर FY26 तक ब्रेकइवन होने का अनुमान

  • FY27E तक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में रेवेन्यू में 100 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी का अनुमान

  • वोल्टास कूलिंग सेगमेंट की 35x के मुकाबले 55x अर्निंग

  • वोल्टबेक JV प्राइस टू सेल्स 4x पर, पहले 3x था

जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 Brokerage View: सफायर फूड्स, महानगर गैस और बैंक ऑफ बड़ौदा पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
3 Brokerage View: बजाज फाइनेंस, जोमैटो और नेस्ले पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
4 Brokerage View: ICICI प्रूडेंशियल, M&M फाइनेंशियल जैसी कंपनियों पर क्या है ब्रोकरेज की राय?
5 Brokerage View: विप्रो और बंधन बैंक CEO के इस्तीफे से लेकर जोमैटो और GAIL इंडिया पर ब्रोकरेज ने रखी अपनी राय, बताया टारगेट प्राइस