Brokerage View: विप्रो और बंधन बैंक CEO के इस्तीफे से लेकर जोमैटो और GAIL इंडिया पर ब्रोकरेज ने रखी अपनी राय, बताया टारगेट प्राइस

विप्रो ने कंपनी के CEO थिएरी डेलापोर्टे के इस्तीफे के बाद श्रीनिवास पल्लिया को अपना नया CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया है. इस पर ब्रोकरेजेज ने अपनी राय दी है.

Source: Canva

विप्रो ने कंपनी के CEO थिएरी डेलापोर्टे के इस्तीफे के बाद श्रीनिवास पल्लिया को अपना नया CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया है. कंपनी को लेकर जेफरीज ने 470 रुपये टारगेट प्राइस के साथ UNDERPERFORM रेटिंग दी है. इसके साथ ही, निर्मल बंग ने 441 रुपये टारगेट प्राइस के साथ SELL रेटिंग दी है.

गर्मी में AC की बढ़ती डिमांड के चलते वोल्टास शेयर के लिए सिटी ने 1,428 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है.

जानते हैं कंपनी शेयरों को लेकर तमाम ब्रोकरेज की राय और नया टारगेट प्राइस.

विप्रो CEO के इस्तीफे पर जेफरीज की राय

  • 470 रुपये टारगेट प्राइस के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

  • विप्रो CEO के इस्तीफे से एग्जीक्यूशन के स्तर पर समस्या

  • डिमांड पर दबाव के चलते नए अपॉइंटमेंट के बाद टर्नअराउंड और बड़े वैल्यूएशन सीमित रहने का अनुमान

  • नए CEO के आने से परफॉर्मेंस में सीमित सुधार का अनुमान

विप्रो CEO के इस्तीफे पर सिटी की राय

  • 1-ईयर फॉरवर्ड EPS वैल्यूएशन के साथ SELL रेटिंग बरकरार

  • विप्रो ने अपनी रेवेन्यू ग्रोथ बढ़ाने के लिए कई CEO बदले लेकिन अभी भी WIP पर है

  • इन्वेस्टर्स विप्रो की प्राथमिकताओं पर नए CEO के एक्शन का इंतजार कर रहे हैं

  • बड़ी डील जीतने के क्षेत्र पर विप्रो दूसरी कंपनियों TCS और इंफोसिस से पीछे है

  • कैपिटल एलोकेशन विप्रो का एक बड़ा फोकस एरिया है जिसमें कंपनी का पेआउट TCS और इंफोसिस से 40-50% तक कम है

विप्रो CEO के इस्तीफे पर निर्मल बंग की राय

  • 441 रुपये टारगेट प्राइस के साथ SELL रेटिंग

  • बाहरी डिमांड की परिस्थितियों से ग्रोथ के रास्ते पर असर पड़ेगा

  • कैप्को के अंदर विप्रो की कंसल्टिंग यूनिट पर असर

  • डिमांड आने पर नए CEO की परफॉर्मेंस टेस्ट होगी

  • नए CEO को इन्वेस्टर्स और प्रोमोटर्स 3 साल का वक्त देंगे

बंधन बैंक पर जेफरीज की राय

  • 14% डाउनसाइड और 170 रुपये टारगेट प्राइस के साथ UNDERPERFORM रेटिंग

  • घोष का कार्यकाल 9 जुलाई को खत्म होगा, बोर्ड ने दोबारा अपॉइंटमेंट किया जिसके लिए RBI की मंजूरी जरूरी

  • RBI ने री-अपॉइंटमेंट पर अभी कुछ नहीं कहा

  • कमजोर ग्रोथ और बढ़ती क्रेडिट कॉस्ट पर बिजनेस पर दबाव

  • बैंक में अधिकतर सीनियर मैनेजमेंट नया

  • FY25-26 के लिए क्रेडिट कॉस्ट अनुमान में ग्रोथ आउटलुक में कमी

IDFC फर्स्ट बैंक पर जेफरीज ने शुरू की कवरेज

  • 100 रुपये टारगेट प्राइस और 26% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • फुल सूट बैंकिंग और डिपॉजिट फ्रैंचाइज में सुधार

  • लोन में 22% के चलते डिपॉजिट में 28% CAGR का अनुमान

  • H2FY25 से अर्निंग में सुधार का अनुमान

  • FY27 में क्रेडिट कॉस्ट में 1.3% से 1.8% की बढ़ोतरी का अनुमान

  • अर्निंग में बढ़ोतरी से वैल्यूएशन में रीरेटिंग का अनुमान

  • जून26E Adj PBV टारगेट प्राइस 1.6x पर

इंडिया सीमेंट सेक्टर पर सिटी की राय

  • Q4 में सिक्वेंशियल आधार पर EBITDA/t कॉन्ट्रैक्शन का अनुमान

  • अंबुजा सीमेंट्स के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन का अनुमान

  • दक्षिण और पूर्व की कंपनियों पर दबाव

  • कंपनियों के वॉल्यूम में 0-15% YoY ग्रोथ का अनुमान

  • ACC, अंबुजा, JK सीमेंट में डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान

वोल्टास पर सिटी की राय

  • 1,428 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • मजबूत AC डिमांड के चलते P/E मल्टीपल को 48x से बढ़ाकर 51x पर किया

  • कंपनी ने Q4FY24 में ~72% YoY वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की

  • FY24 में कंपनी ने 20 लाख से ज्यादा यूनिट बेचीं

मेटल और माइनिंग सेक्टर पर सिटी की राय

  • सिक्वेंशियल आधार पर EBITDA/t कॉन्ट्रैक्शन का अनुमान

  • QoQ आधार पर EBITDA/t में गिरावट और टाटा स्टील यूरोप में सुधार का अनुमान

  • कोयले की कीमत में $10-30/t की बढ़ोतरी और आयरन में QoQ आधार पर कीमतों में बढ़ोतरी का अनुमान

  • QoQ आधार पर वॉल्यूम में बढ़ोतरी का अनुमान

  • -6% से +6% की ग्रोथ रेंज के साथ YoY ट्रेंड सपाट रहने का अनुमान

GAIL इंडिया पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • 254 रुपये टारगेट प्राइस और 33% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग बरकरार

  • 2030 तक भारत का प्राइमरी एनर्जी मिक्स 6% से बढ़कर 12% होने का अनुमान

  • एसेट मोनेटाइजेशन, केमिकल अपसाइकिल से EBITDA 2027 तक दोगुना होने का अनुमान

  • अगले 3 साल में 13% अर्निंग CAGR का अनुमान

जोमैटो पर सिटी की राय

  • 15% अपसाइड और 220 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग

  • फूड डिलीवर GOV 28% YoY में QoQ ट्रेंड सपाट

  • GOV के +50bps/+20bps QoQ बढ़ोतरी के साथ 7.6%/3.2% का अनुमान

  • कंट्रिब्यूशन/Adj EBITDA मार्जिन GOV के 3.8%/-0.7% का अनुमान

नायका Q4 अपडेट पर सिटी की राय

  • BPC और बदलते फैशन पर SELL की सलाह, मार्जिन पर नजर

  • BPC/फैशन/अन्य के लिए 25%/25%/78% YoY NSV ग्रोथ का अनुमान

  • BPC कंट्रिब्यूशन मार्जन में +180 bps QoQ/-250 bps YoY सुधार के साथ NSV के 25.6% का अनुमान

जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 Brokerage View: वोडाफोन आइडिया, JSW एनर्जी और इंद्रप्रस्थ गैस पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
3 Brokerage View: बजाज फाइनेंस, जोमैटो और नेस्ले पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
4 Brokerage View: इंडस टावर, होनासा, परसिस्टेंट सिस्टम्स पर क्या दी ब्रोकरेज ने राय, बताया नया टारगेट प्राइस
5 Brokerage View: विप्रो तिमाही नतीजों पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, HDFC बैंक का कितना दिया टारगेट प्राइस?