एप्पल ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, $110 बिलियन के ऐतिहासिक शेयर बायबैक का ऐलान

साल 2018 में एप्पल ने पहली बार 100 बिलियन डॉलर के शेयर बायबैक का ऐलान किया था,

Source: Canva

शेयर बायबैक के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक एप्पल (Apple Inc.) ने अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एप्पल ने 110 बिलियन डॉलर के शेयर बायबैक का ऐलान किया है, ब्लूमबर्ग के मुताबिक ये अमेरिका के इतिहास में किसी कंपनी की ओर से किया गया सबसे बड़ा बायबैक होगा.

मार्केट रिसर्च फर्म बिरिनी एसोसिएट्स की ओर से जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक, इसके पहले एप्पल ने ही साल 2018 में 100 बिलियन डॉलर के शेयर बायबैक का ऐलान किया था, तब वो अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा शेयर बायबैक था, अब इस नए बायबैक के ऐलान के साथ ही एप्पल ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है.

इंटरएक्टिव ब्रोकर्सके मुख्य रणनीतिकार स्टीव सोस्निक ने कहा कि ये एकदम से चौंकाने वाली संख्या है, एप्पल ये स्वीकार कर रहा है कि वो एक वैल्यू स्टॉक बन रहा है, जो अपने शेयरहोल्डर्स को पैसे बनाकर देता है, न कि एक कोई ऐसा शक्तिशाली स्टॉक जिसको विस्तार या R&D करने के लिए कैश की जरूरत होती है.

ताजा ऐलान को मिला दें तो, एप्पल अबतक 11 बार शेयर बायबैक का ऐलान कर चुका है. साल 2018 में एप्पल ने पहली बार 100 बिलियन डॉलर के शेयर बायबैक का ऐलान किया था, इसके बाद साल 2019 में 75 बिलियन डॉलर, साल 2021, 2022, 2023 में 90 बिलियन डॉलर और इस साल 110 बिलियन डॉलर. अगर टॉप 10 शेयर बायबैक पर नजर डालें तो अमेरिका के इतिहास में सबसे ऊपर 6 बायबैक सिर्फ एप्पल के हैं. एप्पल के अलावा, शेवरॉन और एल्फाबेट ने भी शेयर बायबैक का ऐलान किया है.

एप्पल ने गुरुवार को तिमाही नतीजे जारी किए, जो कि निवेशकों की उम्मीद से बेहतर रहे. कंपनी की बिक्री अनुमान से ज्यादा रहे और कंपनी ने ये अनुमान जताया कि मौजूदा अवधि में वो रेवेन्यू ग्रोथ की ओर लौटेगी.

जरूर पढ़ें
1 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?
2 एप्पल ने लॉन्च किया नया iPad air और iPad Pro, कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ जानिए
3 KKR का भारत में बड़ा दांव, खपत और निजी निवेश बढ़ने की जताई उम्मीद
4 Hurun Global Unicorn List: 4 साल में पहली बार कम हुई भारत में यूनिकॉर्न कंपनियों की संख्या; स्विगी और ड्रीम 11 सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाले स्टार्टअप