विप्रो GE हेल्थकेयर का 5 साल में ₹8,000 करोड़ के निवेश का ऐलान; मेडिकल डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग और R&D में लगेगा पैसा

विप्रो GE हेल्थकेयर के चेयरमैन अजीम प्रेमजी (Azim Premji) ने कहा कि भारत दुनियाभर में हेल्थकेयर इंडस्ट्री का लीडर है और मेडिकल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है.

Source: Vijay Sartape/NDTV Profit

विप्रो GE हेल्थकेयर (Wipro GE Healthcare) भारत में रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D) को बढ़ाने के लिए अगले पांच सालों में 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगी. कंपनी मेडिकल टेक्नोलॉजी, फार्मास्युटिकल डायग्नोस्टिक्स और डिजिटल सॉल्युशंस उपलब्ध कराने का काम करती है.

विप्रो GE हेल्थकेयर के मुताबिक इस निवेश का एक हिस्सा PET CT डिस्कवरी IQ स्कैनर (PET CT Discovery IQ scanner) की मैन्युफैक्चरिंग रहेगी, जिसका एक्सपोर्ट 15 देशों में किया जाएगा.

इसके अलावा रेवोल्यूशन एस्पायर CT (Revolution Aspire CT), रेवोल्यूशन ACT और MR ब्रेस्ट कॉइल्स जैसी मशीनें भी बनाकर दुनियाभर में भेजी जाएंगी.

विप्रो GE हेल्थकेयर के चेयरमैन अजीम प्रेमजी (Azim Premji) ने कहा कि हेल्थकेयर इंडस्ट्री में आई तेजी पर भारत सवार है और मेडिकल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है.

"मेक इन इंडिया के साथ देश मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में तेजी से कदम बढ़ा रहा है, जिसके हम सब साक्षी हैं. इससे दुनिया के मेडटेक हब के रूप में भारत की क्षमता मजबूत हो रही है."
अजीम प्रेमजी, चेयरमैन, विप्रो GE हेल्थकेयर

विप्रो GE हेल्थकेयर के MD, प्रेसिडेंट और CEO चैतन्य सरवटे (Chaitanya Sarawate) ने कहा, 'जैसे भारत आने वाले सालों में मेडिकल उपकरणों (Medical Devices) के मामले में दुनिया के टॉप 5 मैन्युफैक्चरिंग हब में से एक बनने का लक्ष्य रखता है. उसी तरह हमारा भी नेशनल हेल्थ केयर एजेंडा है और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं.'

विप्रो GE हेल्थकेयर

विप्रो GE हेल्थकेयर की स्थापना 1990 में हुई थी. ये GE प्रिसिजन हेल्थकेयर LLC, USA और विप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड का एक ज्वाइंट वेंचर है.

कंपनी के मुताबिक, फिलहाल विप्रो GE हेल्थकेयर के बेंगलुरु में चार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, सभी एक्सपोर्ट प्लांट हैं. सबसे नया वाला प्लांट 100 करोड़ से अधिक की लागत से मार्च 2022 में लगाया गया था.

विप्रो GE हेल्थकेयर का काम भारत के अलावा बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव और भूटान में भी फैला हुआ है.

Also Read: विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी ने अपने दोनों बेटों को 500 करोड़ रुपये के शेयर तोहफे में दिए

जरूर पढ़ें
1 Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह
2 Brokerage View: विप्रो तिमाही नतीजों पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, HDFC बैंक का कितना दिया टारगेट प्राइस?
3 Brokerage View: विप्रो और बंधन बैंक CEO के इस्तीफे से लेकर जोमैटो और GAIL इंडिया पर ब्रोकरेज ने रखी अपनी राय, बताया टारगेट प्राइस