क्या है एप्पल का 'इंडिया प्लान', भारत में कब खुलेगा पहला स्टोर? जानिए CEO टिम कुक से

टिम कुक ने कहा, भारत हमारे लिए एक बेहद रोमांचक बाजार है हम यहां 2020 में ऑनलाइन स्टोर लेकर आए थे. हम जल्द ही यहां एप्पल रिटेल लाएंगे.

Photo : Reuters

चीन से चोट खाए दिग्गज टेक कंपनी एप्पल के CEO टिम कुक को भारत से काफी उम्मीदें हैं. भारत में अपने प्रोडक्ट्स की मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए एप्पल की लंबी चौड़ी योजनाएं हैं.

भारत को लेकर टिम कुक बहुत आशावान हैं

इस बीच टिम कुक ने भारत को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि वह भारत को लेकर बहुत ही ज्यादा आशावान हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि भारत एक फोकस और बेहद रोमांचक मार्केट है, जहां टेक कंपनियां अपनी महत्वपूर्ण ऊर्जा, निवेश, रिटेल और ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करा रही हैं.

क्या है एप्पल का इंडिया प्लान?

उन्होंने इंडिया के लिए एप्पल की योजनाओं के सवाल पर भी जानकारी दी. कुक ने कहा कि कोविड और लॉकडाउन अपने साथ कई सारी चुनौतियां लेकर आया था, लेकिन एप्पल ने भारत में कोविड के दौरान 'काफी अच्छा' परफॉर्म किया है.

कुक ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद इंडिया में बिजनेस को देखते हुए हमने रिकॉर्ड तिमाही रेवेन्यू हासिल किया है, और साल-दर-साल बहुत मजबूत डबल डिजिट ग्रोथ हुई है. ये बताते हुए हमें खुशी है कि हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.

भारत में जल्द खोलेंगे एप्पल स्टोर

टिम कुक ने कहा, भारत हमारे लिए एक बेहद रोमांचक बाजार है हम वहां 2020 में ऑनलाइन स्टोर लेकर आए थे. हम जल्द ही वहां एप्पल रिटेल लाएंगे. इसलिए हम बाजार पर बहुत जोर दे रहे हैं. प्रोडक्ट को और अधिक किफायती बनाने और लोगों को खरीदने के लिए अधिक विकल्प देने के लिए बहुत कुछ किया गया है.

एप्पल ने गुरुवार को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी को 117.2 बिलियन डॉलर की आय हुई है. इसके अलावा ब्राजील और भारत में तिमाही रिकॉर्ड के साथ-साथ कनाडा, इंडोनेशिया, मैक्सिको, स्पेन, तुर्की और वियतनाम सहित कई बाजारों में 'ऑल-टाइम रेवेन्यू' रिकॉर्ड बनाया.

जरूर पढ़ें
1 क्या होता है 'जेनोफोबिक', जिस पर बाइडेन ने चीन से कर दी भारत की तुलना!
2 मोदी के मुरीद हुए जेमी डिमॉन, कहा- 'PM मोदी ने भारत के लिए अविश्वसनीय काम किया'
3 भारत में बनेंगे बड़े पैमाने पर आईफोन! टाटा ग्रुप खरीदेगा पेगाट्रॉन का प्लांट, मई तक डील पूरी होगी!
4 बंधन बैंक करेगा अंतरिम CEO की नियुक्ति; CEO घोष ने रिटायरमेंट पर कहा- ये मेरी इच्छा से लिया गया फैसला