बंधन बैंक करेगा अंतरिम CEO की नियुक्ति; CEO घोष ने रिटायरमेंट पर कहा- ये मेरी इच्छा से लिया गया फैसला

शुक्रवार को बंधन बैंक के CEO चंद्र शेखर घोष के अपने पद से इस्तीफा देने की की खबर आई, बाजार में खबरें फैलीं तो इस पर बैंक की ओर से एनालिस्ट कॉल में कई मुद्दों पर सफाई दी गई. घोष ने कहा कि अभी अपनी बड़ी भूमिका को लेकर जानकारी नहीं दे सकता हूं, 9 जुलाई 2024 के बाद जानकारी दूंगा.

Source: Bandhan Bank

बंधन बैंक (Bandhan Bank Ltd.) के CEO चंद्र शेखर घोष (Chandra Shekhar Ghosh) ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया, इसे लेकर हुई एनालिस्ट कॉल में उन्होंने इस फैसले को अपनी इच्छा से लिया हुआ फैसला बताया, उन्होंने कहा कि बैंक अब सक्षम हाथों में है जो इसे विकास की अगले स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है.

ट्रांजिशन पीरियड के लिए अंतरिम CEO की नियुक्ति

चंद्र शेखर घोष ने कहा कि जबतक नए CEO का ऐलान नहीं हो जाता है, तबतक बैंक में इस दौरान एक अंतरिम CEO की नियुक्ति की जाएगी. बैंक ने शुक्रवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि घोष 9 जुलाई को अपनी सेवाएं पूरी होने के बाद बैंक के MD&CEO नहीं रहेंगे. हालांकि, वो इसके बाद समूह स्तर पर एक उच्च रणनीतिक भूमिका में चले जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि भले ही महामारी ने हालात बदतर बना दिए, लेकिन 2022-23 में बैंक में धीरे-धीरे सुधार हुआ और 2023-24 में ही कारोबार की रफ्तार काफी बेहतर हो गई.

Also Read: Exclusive: बंधन बैंक के 23,300 करोड़ रुपये के क्रेडिट गारंटी पोर्टफोलियो के ऑडिट की असली कहानी

बंधन बैंक के क्रेडिट गारंटी पोर्टफोलियो का भी इस समय नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी की ओर ऑडिट किया जाना है. NDTV प्रॉफिट ने पहले बताया था कि फोरेंसिक ऑडिट 23,300 करोड़ रुपये के कर्ज के लिए है और ये माइक्रो यूनिट्स के लिए क्रेडिट गारंटी फंड योजना (CGFMU) और इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम का एक हिस्सा है, जिसके लिए बैंक ने रजिस्ट्रेशन किया और गारंटी हासिल की है.

'ऑडिट नतीजों के लिए मैनेजमेंट के साथ मौजूद रहूंगा'

CEO घोष ने कहा कि ऑडिट अभी जारी है, इसको पूरा होने में करीब एक महीने का वक्त लग सकता है. भी जारी है और इसे पूरा होने में लगभग एक महीने का समय लगेगा। उन्होंने कहा, CGFMU ऑडिट के नतीजों के लिए वो टॉप मैनेजमेंट के साथ मौजूद रहेंगे. बैंक मैनेजमेंट ने कहा 'हमने इस बारे में ऑडिटर याNCGTC से कुछ भी नहीं सुना है... इसका (रिटायरमेंट के फैसले ) ऑडिट से कोई लेना-देना नहीं है.'

जरूर पढ़ें
1 लेंडिंग पार्टनर्स के लोन गारंटी इस्तेमाल करने की खबरों का पेटीएम ने किया खंडन
2 Kotak Mahindra Bank Q4 Results: अनुमान से बेहतर रहा मुनाफा, ग्रॉस NPA में भी बड़ा सुधार
3 लोन वसूली के नाम पर मनमानी बंद करें, लौटाएं एक्‍सट्रा ब्‍याज! RBI ने बैंकों को और क्‍या सख्‍त निर्देश दिए?
4 Kotak Mahindra Bank के CEO ने खत में कहा- टेक प्लेटफॉर्म को सुधारने की कोशिश, क्रेडिट कार्ड के अलावा बाकी प्रोडक्ट में काम जारी
5 Axis Bank Q4 Results: 7,130 करोड़ रुपये का मुनाफा, NPA भी कम हुआ