अदाणी कंपनियों की रेटिंग फंडामेंटल्स पर आधारित, वित्तीय स्थिति का आंकलन कर रहे: मूडीज

मूडीज ने कहा है कि रेटिंग, लॉन्ग टर्म सेल्स कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ रेगुलेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस या उसके ठोस कैश फ्लो और बाजार में उसकी मजबूत स्थिति को देखकर दिया गया है.

Source: Reuters

अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में लगातार आ रही गिरावट के बावजूद, ग्लोबल रेटिंग एजेंसीज अदाणी ग्रुप पर अपना भरोसा जता रही हैं. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही अदाणी ग्रुप की कंपनियों में गिरावट जारी है.

मूडीज (Moody's) का कहना है कि उसकी अदाणी पोर्ट् एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone Limited), अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Limited) और अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission Limited) के लिए रेटिंग कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स की वजह से, बावजूद इसके कि शुक्रवार को कभी इन शेयरों में गिरावट जारी रही.

मूडीज ने कहा है कि रेटिंग, लॉन्ग टर्म सेल्स कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ रेगुलेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस या उसके ठोस कैश फ्लो और बाजार में उसकी मजबूत स्थिति को देखकर दिया गया है.

मूडीज ने कहा कि 'अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट को देखते हुए, हमारा तत्काल ध्यान मुख्य रूप से रेटेड कंपनियों की कुल वित्तीय फ्लेक्सिबिलिटी के आंकलन पर है. जिसमें उनकी लिक्विडिटी की स्थिति, रीफाइनेंसिंग को सपोर्ट करने और चालू ग्रोथ योजनाओं के लिए उनकी फंडिंग की स्थिति शामिल है.

मूडीज ने कहा कि मौजूदा 'प्रतिकूल घटनाक्रम' आने वाले 1-2 सालों में कैपेक्स को फंड करने के लिए या मैच्योरिंग डेट को रीफाइनेंस करने के लिए अदाणी ग्रुप की पूंजी जुटाने की क्षमता को कम कर सकते हैं.'

जरूर पढ़ें
1 127 साल पुराना एक बिजनेस घराना और मुंबई के विक्रोली में जमीन का विशाल टुकड़ा, पढ़ें बंटवारे की कहानी
2 Adani Ports Q4 Results: मुनाफे में 77% का उछाल, आय भी 19% बढ़ी
3 127 साल बाद गोदरेज परिवार में हुआ बंटवारा! किसको क्या मिला?
4 Adani Power Q4 Results: आय 30% बढ़ी, मार्जिन लगभग दोगुना बढ़ा
5 आने वाले सालों में बढ़ेगा अदाणी पोर्ट्स का कार्गो वॉल्यूम, मुनाफे में करेगा मदद: मोतीलाल ओसवाल