BJP ने मोदी की गारंटी का घोषणा पत्र किया जारी, 3 करोड़ नए घर, 5 साल तक मुफ्त राशन का वादा

BJP ने घोषणा पत्र को विकसित भारत का संकल्प पत्र बताया है. ये घोषणा पत्र GYAN यानी गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान) और नारी सशक्तिकरण पर आधारित है. इनको केंद्र में रखकर ही सरकार विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करेगी.

BJP ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया है. ये वो संकल्प है जो पार्टी अपने मतदाताओं से कर रही है और जिसे पूरा करने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. इस संकल्प पत्र के केंद्र में ज्ञान (GYAN) यानी गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान) और नारी कल्याण है. अगर BJP चुनाव जीतती है तो इनको केंद्र में रखकर ही नीतियां बनाएगी. BJP मानती है कि अगर इन चार वर्गों के हित पूरे कर दिए जाएं तो भारत को विकसित देशों की पंक्ति में शामिल होने से कोई नहीं रोक सकता.

भाजपा का घोषणापत्र जारी होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा

"आज बहुत ही शुभ दिन है. देश के कई राज्यों में इस समय नववर्ष का उत्साह है. नवरात्रि के छठे दिन हम सभी माँ कात्यायनी की पूजा करते हैं और माँ कात्यायनी अपनी दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए हैं. ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है. इसके साथ सोने में सुहागा ये है कि आज बाबासाहब अंबेडकर की जयंती भी है. ऐसे पावन समय में BJP ने विकसित भारत के संकल्प पत्र को देश के सामने रखा है. मैं आप सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि उनकी सरकार का फोकस निवेश से नौकरी पर है. ये संकल्‍प पत्र युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. इसमें उनके सुझावों को शामिल किया गया है. पार्टी का ये संकल्प पत्र विकसित भारत के चार स्तंभ यानी युवा, नारी, गरीब और किसान को सशक्त करता है. हमारा फोकस डिग्निटी आप लाइफ पर है. गरीब की थाली पोषण युक्त और सस्ती हो, इस पर ध्‍यान दिया जाएगा. इसके लिए मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल जारी रहेगी. जन औषधि केंद्र पर 80 परसेंट डिस्काउंट मिलता रहेगा और इसका विस्तार करेंगे. आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज मिलता रहेगा. यही नहीं अब 70 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा.

भारत को 'प्रोडक्ट नेशन' बनाने पर जोर

BJP के इस घोषणा पत्र में भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने पर फोकस किया गया है. इसके तहत देश में प्रोडक्ट्स बनाने पर जोर होगा. पार्टी देश में फार्मा हब, सेमीकंडक्टर हब, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी हब बनाना चाहती है.

BJP के घोषणा पत्र में शहरी प्रदूषण पर भी ध्यान दिया गया है. पार्टी साफ हवा के लिए देश के 60 शहरों में अभियान चलाएगी और उन्हें वायु प्रदूषण से मुक्त करने पर काम करेगी

BJP के संकल्प पत्र की बड़ी बातें

  • 3 करोड़ घर बनाने का संकल्प

  • अर्बन हाउसिंग कचरे से शहरों को मुक्ति दी जाएगी

  • पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे

  • 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे

  • आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख तक का इलाज मिलता रहेगा

  • 70 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा

  • ट्रांसजेंडर को भी आयुष्मान योजना में लाया जाएगा

  • सर्वाइकल कैंसर ब्रेस्ट कैंसर के लिए योजना बनाई जाएंगी

  • श्री अन्न नैनों यूरिया और कृषि आधारभूत ढाँचे का विकास करेंगे

  • मछली पालकों को मदद करेंगे

  • भारत को फूड प्रोसेसिंग का हब बनाया जाएगा

  • वन उपज की स्टार्टअप सात सौ से ज़्यादा एकलव्य स्कूल के निर्माण को किया जाएगा

  • पर्यटन को बढ़ावा देंगे. पर्यटन स्थलों की रैंकिंग करके उसे विकसित किया जाएगा

  • वंदेभारत ट्रेनों का विस्तार होगा, इसे और विकसित किया जाएगा

  • पश्चिम उत्तर दक्षिण और पूर्वी भारत में एक एक बुलेट ट्रेन का प्रोजेक्ट बनाया जाएगा

Also Read: लोकसभा चुनाव में NDA होगी 400 पार, कितनी सीटों पर है BJP की नजर? राजनाथ सिंह ने दिया जवाब

जरूर पढ़ें
1 क्या होता है 'जेनोफोबिक', जिस पर बाइडेन ने चीन से कर दी भारत की तुलना!
2 मुफ्त वितरण योजनाओं पर श्वेत पत्र लाए केंद्र सरकार, पार्टियों में बहस जरूरी: डी सुब्बाराव, पूर्व RBI गवर्नर
3 युवा आबादी के जरिये चीन को पछाड़ ऐसे क्रांति लाएगा भारत, UN की पॉपुलेशन रिपोर्ट का पूरा इकोनॉमिक एनालिसिस
4 Lok Sabha Elections 2024: इलेक्टोरल बॉन्ड पर विपक्ष ने देश को काले धन की तरफ धकेला, हर कोई पछताएगा; PM ने कहा- विपक्ष का काम सिर्फ डर फैलाना
5 INC vs BJP Manifesto| इंफ्रा पर BJP का जोर, कांग्रेस का रोजगार बढ़ाने पर फोकस; 20 सालों के मेनिफेस्टो का लेखा-जोखा