Lok Sabha Elections 2024: इलेक्टोरल बॉन्ड पर विपक्ष ने देश को काले धन की तरफ धकेला, हर कोई पछताएगा; PM ने कहा- विपक्ष का काम सिर्फ डर फैलाना

समाचार एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष झूठा डर फैला रहा है कि अगर लोकसभा चुनाव में BJP सत्ता में आ जाती है तो संविधान को बदल देगी.

Source: ANI

लोकसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर है. हर पार्टी, हर उम्मीदवार, हर बड़ा नेता इसमें जान झोंक रहा है. तेज गर्मी में भी नेता और उनके कार्यकर्ता रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. इस व्यस्तता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र ने समाचार एजेंसी ANI को एक इंटरव्यू दिया है. इसमें उन्होंने अपनी पार्टी के घोषणापत्र से लेकर देश को विकसित भारत बनाने की नीतियों पर खुलकर बातचीत की.

PM मोदह ने सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से बात की, साथ ही इलेक्टोरल बॉन्ड जैसे विवादास्पद मुद्दों पर भी खुलकर अपना, अपनी सरकार और अपनी पार्टी (BJP) का पक्ष रखा.

ब्‍लैक मनी पर काबू पाने का तरीका था इलेक्टोरल बॉन्ड

इलेक्टोरल बॉन्ड पर प्रधानमंत्री ने कहा, 'चुनावों में ब्लैक मनी पर अक्सर चर्चा होती है. इस पर काबू पाने के उपायों पर बात होती है, मगर कोई भी सरकार ऐसी नीति नहीं ला सकी, जिससे चुनावों में ब्लैक मनी पर काबू पाया जा सके.'

उन्‍होंने कहा कि बहुत चर्चा के बाद उनकी सरकार इलेक्टोरल बॉन्ड लेकर आई थी. प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई भी नीति बनती है उसमें खामियां हो सकती हैं, मगर नीति बनाने की नीयत साफ होनी चाहिए.

इलेक्ट्रोरल बॉन्ड एक सफल नीति थी. इलेक्ट्रोरल बॉन्ड में आपको इसे खरीदने वाली कंपनी की पूरी जानकारी है. उसने इसे कैसे और किसे दिया, इसकी जानकारी है. इस प्रक्रिया में क्या अच्छा और क्या बुरा हुआ ये अलग चर्चा का मुद्दा हो सकता है. मैंने ये कभी नहीं कहा कि फैसले लेने, नीति बनाने में गलती या खामियां नहीं हो सकती. इसे हम चर्चा के बाद सुधार सकते थे. इलेक्ट्रोरल बॉन्ड में भी सुधार की बहुत गुंजाइश थी. लेकिन आज एक बार फिर देश को ब्लैकमनी की ओर धकेल दिया गया है. इसलिए मैं कहता हूं कि आगे चलकर सभी लोगों को इसे खत्म करने पर अफसोस होगा. जब लोग पूरी ईमानदारी से सोचेंगे, उन्हें अफसोस होगा
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

विपक्ष को इलेक्टोरल बॉन्ड से ज्यादा चंदा मिला

प्रधानमंत्री ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड का मकसद चुनावों को ब्लैक मनी से मुक्त करना था. लेकिन अब विपक्ष आरोप लगाने के बाद बगलें झांक रहा है. उन्होंने इस आरोप का भी जवाब दिया कि सरकार जांच एजेंसियों का इस्तेमाल बॉन्ड के नाम पर वसूली के लिए कर रही है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि जांच एजेंसियों के एक्शन के बाद BJP को केवल 37% कंपनियों से बॉन्ड मिले, जबकि विपक्ष को 63% डोनेशन बॉन्ड के जरिए मिला.

विपक्ष कह रहा है कि ED की रेड पड़ी, इसलिए उसने BJP को बॉन्ड से चंदा दिया, लेकिन क्या BJP विपक्ष को चंदा दिलाने के लिए काम करेगी. रेड के बाद 63% डोनेशन विपक्ष के खाते में गया और वो हम पर आरोप लगा रहे हैं. विपक्ष का काम सिर्फ आरोप लगाना और भाग जाना है.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश के चुनावों को फिर से ब्लैकमनी के हवाले कर दिया गया है, आगे चलकर लोगों को इस पर अफसोस होगा.

विपक्ष का काम सिर्फ डर फैलाना

प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष झूठा डर फैला रहा है कि अगर लोकसभा चुनाव में BJP सत्ता में आ जाती है तो संविधान को बदल देगी.

PM ने कहा, 'जब मैं कहता हूं कि मेरी बड़ी योजनाएं हैं, तो किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. मैं किसी को डराने के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के हित में फैसले लेता हूं. मैंने सही दिशा में सही चीजें करने की कोशिश की है, लेकिन अब भी बहुत कुछ बाकी है, क्योंकि मेरे देश की जरूरतें बहुत ज्यादा हैं. मैं कैसे हर परिवार के सपनों को पूरा करूं? यही करने के लिए मैं कहता हूं कि अभी तो सिर्फ ट्रेलर है.'

2047 विकसित भारत प्रोजेक्ट पर बोले PM

प्रधानमंत्री ने कहा कि महत्वाकांक्षी '2047 विकसित भारत प्रोजेक्ट' पर बीते दो साल से काम चल रहा है. यहां तक कि अगले कार्यकाल के लिए चुनकर आने पर शुरुआती 100 दिन का टारगेट भी तय किया जा चुका है.

उन्होंने कहा, 'मैं बीते 2 साल से 2047 के लक्ष्य पर काम कर रहा हूं. इसके लिए मैंने पूरे देश से सुझाव मांगे. मैंने करीब 15 लाख लोगों से सुझाव मांगे कि वे अगले 25 साल में भारत को कैसे देखना चाहते हैं. मैंने यूनिवर्सिटीज, NGOs और 15-20 लाख लोगों से इनपुट बुलवाए. फिर मैंने AI का इस्तेमाल कर इन सुझावों को विषयों के हिसाब से बांटा. फिर मैंने हर डिपार्टमेंट में अधिकारियों की टीम बनाई और इस बात पर काम शुरू करवाया कि अगले कार्यकाल में इसे कैसे पूरा किया जा सकेगा.'

बढ़ाई जाएगी विकास की रफ्तार

प्रधानमंत्री ने कहा, 'अगले टर्म में मुझे स्पीड के साथ-साथ स्केल भी बढ़ाना होगा. ये मेरा लक्ष्य है. दूसरी बात, आप देखेंगे कि जब लोग देश चलाने की जिम्मेदारी देते हैं, तो हमें एक-मन से देश और देश के लोगों पर फोकस होना चाहिए.'

कांग्रेस और BJP मॉडल के बीच तुलना का मौका

प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव लोगों के लिए असफल कांग्रेस मॉडल और अच्छा प्रदर्शन करने वाले BJP मॉडल के बीच तुलना करने का अवसर है.

उन्होंने कहा, 'अगर हम 2024 चुनावों की बात करें तो देश के सामने तुलना का एक मौका है. यहां कांग्रेस सरकार का एक मॉडल है और दूसरा मॉडल BJP का है. कांग्रेस ने 5-6 दशक तक काम किया और मैंने केवल 10 साल काम किया है. इन सालों की किसी भी क्षेत्र में तुलना कर देख लीजिए. अगर कुछ कमियां हैं भी, तो भी हमारे प्रयास में कोई कमी नहीं दिखेगी.'

Also Read: BJP ने मोदी की गारंटी का घोषणा पत्र किया जारी, 3 करोड़ नए घर, 5 साल तक मुफ्त राशन का वादा

जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: AI में भारत के नेतृत्व को दुनिया ने माना, सशक्तिकरण का मजबूत साधन है डिजिटल क्रांति; PM ने बताया कैसे बदल रहा है भारत
2 PM Modi NDTV Exclusive: एग्रीकल्चर पर बोझ कम हो, इसलिए वैल्यू एड इंडस्ट्री को बढ़ाना जरूरी, प्रधानमंत्री ने विस्‍तार से समझाया
3 PM Modi NDTV Exclusive: खोजी मन, यात्राएं, संतोष, सामर्थ्य, लाइफ वैल्यूज... PM ने युवाओं को दिए कौन-से मंत्र, रोजगार पर क्या बोले?
4 PM Modi NDTV Exclusive: 25 साल के गवर्नेंस की नीति लाएगी सरकार, 125 दिन तक का एजेंडा तैयार: PM मोदी
5 Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी ने किया घाटकोपर में रोड शो, 20 मई को वोटिंग से पहले BJP ने लगाया मुंबई में जोर