बैंकों के डूबने पर किया सवाल, तो प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए राष्ट्रपति बाइडेन

अमेरिका में लगातार तीन बड़े बैंक डूबने के बाद, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रेस कॉन्फ्रेस की. लेकिन जैसे ही रिपोर्टर्स ने उनसे सवाल पूछने शुरू किए, तो वो जवाब दिए बिना ही चले गए.

(Source: BQ Prime)

अमेरिका में एक के बाद एक, तीन बड़े बैंक ठप हो चुके हैं. सिलिकॉन वैली, सिग्नेचर बैंक और सिल्वर गेट का बंद होना, साल 2008 की मंदी के बाद अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम के लिए बड़ा संकट माना जा रहा है. संकट के इन काले बादलों के बीच लोगों को भरोसा दिलाने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रेस मीट तो की, लेकिन रिपोर्टरों के सवालों का जवाब दिए बिना ही चले गए.

व्हाइट हाउस में बैंकिंग संकट पर मीडिया को संबोधित करते हुए बाइडेन ने कहा कि वो बैंकिंग रेगुलेटर और कांग्रेस को, बैंकों के लिए नियमों को और सख्त करने के लिए कहेंगे. लेकिन जब रिपोर्टर्स ने पूछा कि क्या उन्हें बैंकों के डूबने की वजह पता है या इस घटना का आगे चलकर क्या असर होगा, तो उन्होंने इसे अनसुना कर दिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए.

और किन सवालों पर बाइडेन ने नहीं दिया जवाब, ये जानने कि लिए वीडियो देखें.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 168 अंक चढ़कर बंद, PSU बैंकों में बड़ी खरीदारी
2 Kotak Mahindra Bank के CEO ने खत में कहा- टेक प्लेटफॉर्म को सुधारने की कोशिश, क्रेडिट कार्ड के अलावा बाकी प्रोडक्ट में काम जारी
3 RBI की कार्रवाई का असर, 10% से ज्यादा टूटा कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर
4 Retirement Planning: 30 की उम्र में 1 लाख रुपये सैलरी, NPS में निवेश से रिटायरमेंट को कैसे बनाएं टेंशन फ्री
5 झटकों से उबरने के लिए Paytm ने दिया 'Refer & Win' का ऑफर