झटकों से उबरने के लिए Paytm ने दिया 'Refer & Win' का ऑफर

Paytm Referral: RBI से मिले झटकों के बाद पेटीएम ने वापसी के लिए यूजर्स को Referral का ऑफर दिया है. जानिए Paytm से कितना आगे निकल गए PhonePe, BHIM और GPay.

Source: Canva

पेटीएम (Paytm) ऐप अपने मौजूदा यूजर्स को रेफरल (Referral) का ऑफर दे रहा है यानी पेटीएम पर नया यूजर लाने में मदद कीजिए और फायदा लीजिए. वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Ltd) द्वारा संचालित पेटीएम ने ये लुभावना ऑफर, पेटीएम की डाउनलोड संख्या में गिरावट के बाद दिया है.

'दोस्तों को Paytm UPI पर वापस लाएं'

पेटीएम ऐप पर जब जाएंगे तो आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा-  'Bring friends back to Paytm UPI' यानी 'दोस्तों को पेटीएम UPI पर वापस लाएं' और साथ में एक ऑप्शन देता है 'Refer & Win' यानी रेफर करें और जीतें.

रेफरल पर दिए जाने वाले फायदे के तौर पर पेटीएम Boat, PharmEasy,  Reebok से लेकर ITC तक के कूपन दे रहा है, साथ ही SonyLIV जैसे कई एप्लीकेशन के सब्सक्रिप्शन भी. ये फायदे 4,000 रुपये तक के हो सकते हैं. रेफर करने के लिए आपको व्हाट्सएप, SMS और QR Code का ऑप्शन मिलेगा.

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

हालांकि रेफर करने वाले को कूपन और सब्सक्रिप्शन का फायदा तभी मिलेगा, जब रेफरल लिंक पेटीएम पर आया नया यूजर पहला UPI पेमेंट नहीं कर लेता है.

खामियों के चलते पेटीएम पर हुई थी कार्रवाई

सुपरवाइजरी और रेगुलेटरी खामियों के चलते 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर RBI के कड़े प्रतिबंध लगा दिए गए थे. RBI के आदेश के मुताबिक, पेटीएम पेमेंट्स बैंक 15 मार्च के बाद अपने ग्राहक खातों और वॉलेट में पैसा नहीं ले सकता था.

कार्रवाई के बाद PhonePe, BHIM को मिला फायदा

RBI की कार्रवाई के बाद Paytm की डाउनलोड संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली थी.

ऐप इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म AppTweak के आंकड़ों के मुताबिक,

31 जनवरी से 15 मार्च के बीच, Google PlayStore और Appstore पर Paytm को लगभग 59.3 लाख डाउनलोड मिले हैं, जोकि इसके बड़े कंपटीटर्स में सबसे कम है.

पेटीएम के मुकाबले PhonePe 2.06 करोड़ डाउनलोड किया गया, जोकि सबसे ज्यादा है. इसके बाद BHIM को 1.59 करोड़ डाउनलोड किया गया और GooglePay यानी GPay 98.3 को लाख डाउनलोड किया गया.

प्ले स्टोर पर पेटीएम की रैंकिंग गिरी

RBI की कार्रवाई के बाद से पेटीएम की छवि पर गहरा असर पड़ा.

AppTweak के आंकड़ों के मुताबिक,

गूगल प्ले स्टोर पर रैंकिंग के मामले में 15 मार्च को पेटीएम 5वें स्थान पर था. जो 18 मार्च तक गिरकर  33वें स्थान पर आ गया.

वहीं 18 मार्च तक  PhonePe 4 नंबर पर और GooglePay 23वें नंबर बना हुआ है.

पेटीएम को मिला TPAP का लाइसेंस

गुरुवार को पेटीएम को अपने UPI भुगतान (UPI transactions) के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India- NPCI) से थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TPAP) का लाइसेंस भी मिल गया. जिसके बाद अब एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, SBI और यस बैंक, पेटीएम के लिए पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर बैंक के तौर पर काम करेंगे. यानी सारे UPI ट्रांजैक्शन पेटीएम पेमेंट्स बैंक की बजाय अब इन्‍हीं बैंकों के माध्यम से किए जाएंगे.

Also Read: Paytm को NPCI से मंजूरी मिली, तो ब्रोकरेजेज ने भी बढ़ाया टारगेट प्राइस, शेयर 5% चढ़ा

जरूर पढ़ें
1 UPI के जमाने में भी खूब बढ़ रहा कैश लेनदेन, ATM से पैसे निकालने में ये राज्‍य हैं आगे! बढ़ानी होंगी मशीनें
2 RBI की कार्रवाई का असर, 10% से ज्यादा टूटा कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर
3 पेटीएम के लिए राहत की खबर! PSP बैंकों में यूजर्स को ट्रांसफर करने के लिए मिली NPCI से मंजूरी
4 PayTM को मिला थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TPAP) का लाइसेंस, यस बैंक से समझौते को भी NPCI से मंजूरी