Credit Suisse Crisis: डूबते क्रेडिट सुईस को खरीदेगा UBS, 3.2 बिलियन डॉलर में डील पक्की

स्विस फाइनेंस मिनिस्टर करीन केलर-सटर ने साफ किया कि ये डील एक कमर्शियल सॉल्यूशन है, न कि कोई बेलआउट.

Source: Bloomberg

स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े बैंक UBS ने देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक क्रेडिट स्विस (Credit Suisse ) को बचाने के लिए 3 बिलियन स्विस फ्रैंक्स यानी करीब 3.2 बिलियन डॉलर में खरीदने का ऐलान किया है. स्विस रेगुलेटर स्विस नेशनल बैंक (SNB) ने इस डील में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ताकि 167 साल पुराने क्रेडिट सुईस के डूबने का असर दूसरे बैंकों में न फैले.

क्या है UBS-क्रेडिट सुईस डील

स्विट्जरलैंड की सरकार ने इस डील को लिक्विडिटी बैकस्टॉप से सपोर्ट किया है, सरकार ने UBS को घाटे के लिए 9 बिलियन फ्रैंक्स यानी 9.7 बिलियन डॉलर का गारंटी कवर दिया है. साथ ही डील के लिए शेयरहोल्डर की मंजूरियों की जरूरत को भी खत्म कर दिया है. स्विस नेशनल बैंक ने टेकओवर को सपोर्ट करने के लिए 100 बिलियन स्विस फ्रैंक्स यानी 108 बिलियन डॉलर का लोन देने का भी वादा किया है.

इस 'ऑल शेयर ट्रांजैक्शन' डील के तहत, क्रेडिट सुईस के शेयरधारकों को 22.48 शेयरों के बदले UBS का एक शेयर मिलेगा. ये डील 3 बिलियन स्विस फ्रैंक में हुई है तो इस आधार ये डील 0.76 स्विस फ्रैंक प्रति शेयर के भाव पर ये डील हुई है, जबकि शुक्रवार को क्रेडिट सुईस का शेयर 1.86 स्विस फ्रैंक पर बंद हुआ था.

UBS-क्रेडिट सुईस डील की 10 बड़ी बातें

  1. क्रेडिट सुईस को 3 बिलियन स्विस फ्रैंक्स में खरीदेगा UBS

  2. स्विस सरकार 9 बिलियन फ्रैंक्स का गारंटी कवर दे रही है

  3. SNB टेकओवर सपोर्ट के लिए 100 बिलियन स्विस फ्रैंक्स देगा

  4. ये डील पूरी तरह से 'ऑल शेयर ट्रांजैक्शन' डील है

  5. क्रेडिट सुईस के शेयरधारकों को 22.48 शेयरों के बदले UBS का 1 शेयर मिलेगा

  6. ये डील 0.76 स्विस फ्रैंक प्रति शेयर के भाव पर हुई है

  7. शुक्रवार को क्रेडिट सुईस का शेयर 1.86 स्विस फ्रैंक पर बंद हुआ था

  8. शुक्रवार की क्लोजिंग के आधार पर इसकी वैल्यू 7.4 बिलियन फ्रैंक्स बैठती है

  9. 16 बिलियन फ्रैंक्स के क्रेडिट सुईस के अतिरिक्त टियर-1 बॉन्ड्स की वैल्यू जीरो हो जाएगी

  10. विलय के बने बैंक की असेट वैल्यू 5 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी.

'ये डील कोई बेलआउट नहीं है'

क्रेडिट सुईस शेयरहोल्डरस की डील 3 बिलियन फ्रैंक्स की वैल्यू पर हुई है, जबकि शुक्रवार की क्लोजिंग के आधार पर इसकी वैल्यू 7.4 बिलियन फ्रैंक्स बैठती है. साल भर इसकी वैल्यू 20 बिलियन फ्रैंक्स थी और 2008 की मंदी से पहले 2007 में इसकी वैल्यू 100 बिलियन फ्रैंक्स थी. कहने को तो ये डील बहुत कम भाव पर हुई है, लेकिन तकनीकी रूप से ये कोई डील नहीं बल्कि एक रेस्क्यू प्लान है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्विस फाइनेंस मिनिस्टर करीन केलर-सटर ने साफ किया कि ये डील एक कमर्शियल सॉल्यूशन है, न कि कोई बेलआउट.

AT-1 बॉन्ड्स की वैल्यू जीरो

इस डील के बाद 16 बिलियन फ्रैंक्स के क्रेडिट सुईस के अतिरिक्त टियर-1 बॉन्ड्स की वैल्यू जीरो हो जाएगी, मतलब जिनके पास भी ये बॉन्ड्स होंगे, उनको कुछ नहीं मिलेगा. UBS के चेयरमैन कोलम केहेलर ने कहा कि ये डील स्विट्जरलैंड के वित्तीय ढांचे को बचाने के लिए बहुत जरूरी थी, उतनी ही जरूरी ग्लोबल वित्तीय स्ट्रक्चर को बचाने के लिए भी.

इस साल के अंत तक पूरी होगी डील

क्रेडिट सुइस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये डील साल के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है और UBS के चेयरमैन कोलम केलेहर ने कहा कि UBS के पीछे हटने का कोई विकल्प नहीं था. शेयरधारकों की मंजूरियों से बचने के लिए स्विट्ज़रलैंड की सरकार ने इमरजेंसी ऑर्डिनेंस का इस्तेमाल किया.

Colm KelleherPhotographer: Stefan Wermuth/Bloomberg
Colm KelleherPhotographer: Stefan Wermuth/Bloomberg

'ये डील UBS शेयरधारकों के लिए आकर्षक'

UBS के चेयरमैन कोलम केलेहर ने एक बयान में कहा कि, 'यह अधिग्रहण UBS शेयरधारकों के लिए आकर्षक है, लेकिन हमें ये बात साफ होनी चाहिए, जहां तक ​​क्रेडिट सुईस की बात है, ये एक आपातकालीन बचाव है. हमने एक लेन-देन की संरचना की है जो हमारे डाउनसाइड एक्सपोजर को सीमित करते हुए व्यवसाय में शेष मूल्य को संरक्षित करेगा.' UBS के मुताबिक इन दोनों बैंकों के विलय के बाद जो संयुक्त बैंक बनेगा उसकी असेट वैल्यू 5 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी.

जरूर पढ़ें
1 ICICI बैंक को 17,000 नए क्रेडिट कार्ड्स में मिली खामियां, डिजिटल चैनल्स पर गलत यूजर्स से की मैपिंग
2 वैल्यू फंड की क्या है खासियत? ये हैं 10 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप वैल्यू फंड
3 कब बढ़ानी चाहिए क्रेडिट कार्ड की लिमिट, किन बातों का रखें ध्यान
4 'सरेंडर वैल्यू नियम' 1 अप्रैल से होंगे लागू, मगर कंपनियों के दबाव में शर्तें ढीली हुईं