4 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, निफ्टी 18,550 के नीचे बंद; RIL, एक्सिस बैंक 2% टूटा

सेंसेक्स 0.55% या 347 अंक टूटकर 62,622 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

Source: Canva
LIVE FEED

दूसरी देशों की इकोनॉमी से बेहतर भारत: CEA अनंत नागेश्वरन

बुधवार को अप्रैल GDP डेटा पर CEA अनंत नागेश्वरन ने कहा कि Q4 में भारत की GDP 6.1% रही, जो कि दूसरे देशों की इकोनॉमी से बेहतर है.

इससे पता चलता है कि इकोनॉमी की नए वित्त वर्ष में गति बरकरार है. इससे संशोधित आंकड़ों के और ज्यादा होने की संभावना है.

Source: CEA press conference

अमेरिकी बाजार में गिरावट

बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

  • डाओ जोंस में 0.42% की गिरावट के साथ 32,903 पर कारोबार

  • S&P में 0.39% की गिरावट के साथ 4,188 पर कारोबार

  • नैस्डेक में 0.22% की गिरावट के साथ 12,987 पर कारोबार

Patanjali Foods के प्रमोटर बेचेंगे 6% हिस्सेदारी

पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) के प्रमोटर्स ने अपनी 6% हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया. बाजार की गाइडलाइंस के अनुसार 25% न्यूनतम शेयरहोल्डिंग के लिए प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को बेचेंगे.

PTI को दिए एक इंटरव्यू में बाबा रामदेव ने कहा था, "हम मार्केट रेगुलेटर SEBI के निर्देशों का पालन करते हुए न्यूनतम शेयरहोल्डिंग का प्लान कर रहे हैं. जून महीने में कंपनी QIP और OFS के जरिए 6% हिस्सेदारी बेचने का लक्ष्य रख रही है."

Source: PTI

1 जून से खुलेगा कोल इंडिया का OFS, सरकार बेचेगी 3% हिस्सा

कोल इंडिया का ऑफर ऑर सेल (OFS) 1 जून को खुलेगा जिसमें सरकार अपना 3% हिस्सा (18.48 करोड़ शेयर) बेचेगी.

  • नॉन रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए ये OFS 1 जून को और रिटेल निवेशकों के लिए 2 जून को खुलेगा.

  • OFS का फ्लोर प्राइस 225 रुपये/शेयर तय

Source: BSE

Also Read: 1 जून से खुलेगा कोल इंडिया का OFS, सरकार बेचेगी 3% हिस्सा

पूरे वित्त वर्ष के लिए भी बढ़ी GDP ग्रोथ, FY23 में 7.2% की दर से बढ़ी इकोनॉमी

FY23 में GDP ग्रोथ 7.2% Vs 9.1% (FY22)

Source: MOSPI

Also Read: India GDP Growth: देश की अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार; चौथी तिमाही में GDP ग्रोथ 6.1% रही

इकोनॉमी ने पकड़ी रफ्तार, चौथी तिमाही में GDP ग्रोथ 6.1%

Q4FY23 में GDP ग्रोथ 6.1%, Q3FY23 में 4.5% रही थी ग्रोथ

Q4FY23 में GVA 6.5%, Q3FY23 में 4.7% रही थी GVA

Source: MOSPI

Also Read: India GDP Growth: देश की अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार; चौथी तिमाही में GDP ग्रोथ 6.1% रही

SEBI ने Karvy Stock Broking का रजिस्ट्रेशन रद्द किया

बुधवार को मार्केट रेगुलेटर SEBI ने क्लाइंट्स के फंड का दुरुपयोग करने के चलते कर्वी स्टॉक ब्रोकिंग (Karvy Stock Broking) का रजिस्ट्रेशन 7-साल के लिए रद्द किया.

FII ने की 3,406 करोड़ रुपये की खरीदारी

बुधवार को FII ने 3,406 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DII ने 2,529 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

Source: NSE

अप्रैल में 8-कोर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ सपाट

8-कोर इंडस्ट्रीज इंडेक्स की ग्रोथ अप्रैल में 3.5% रही.

मार्च में ये ग्रोथ 3.6% थी.

Source: Ministry of Commerce & Industry

केंद्र ने पहले महीने में एक्सपेंडिचर का 6.8% खर्च किया

केंद्र ने बुधवार को अप्रैल FY24 में अकाउंट के आंकड़े जारी किए

  • कुल रेवेन्यू रिसीट: 1.69 लाख करोड़ रुपये (बजट का 6.5%)

  • टैक्स रेवेन्यू: 1.58 लाख करोड़ रुपये (बजट अनुमान का 6.8%)

  • कैपिटल एक्सपेंडिचर: 78,457 करोड़ रुपये (बजट अनुमान का 7.8%)

  • कुल एक्सपेंडिचर: 3.04 लाख करोड़ रुपये (बजट अनुमान का 6.8%)

Source: CGA

नॉन टैक्स रेवेन्यू 2.86 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

  • नॉन टैक्स रेवेन्यू: 2.86 लाख करोड़ रुपये (रिवाइज्ड अनुमान का 109.3%)

  • कैपिटल एक्सपेंडिचर: 7.36 लाख करोड़ रुपये (रिवाइज्ड अनुमान का 101.2%)

  • रेवेन्यू डेफिसिट: 10.68 लाख करोड़ रुपये (96.2%)

Note: फिस्कल डेफिसिट GDP का 6.4%, रेवेन्यू डेफिसिट GDP का 3.9%

Source: Controller General of Accounts

फिस्कल डेफिसिट FY23 के टार्गेट का 98.7% तक पहुंचा

बुधवार को केंद्र ने FY23 के प्रोविजनल आंकड़े जारी किए. इनके अनुसार,

  • कुल टैक्स रेवेन्यू: 20.97 लाख करोड़ रुपये (रिवाइज्ड अनुमान का 100.5%)

  • रेवेन्यू एक्सपेंडिचर: 34.5 लाख करोड़ रुपये (रिवाइज्ड अनुमान का 99.8%)

  • फिस्कल डेफिसिट: 17.33 लाख करोड़ रुपये (रिवाइज्ड अनुमान का 98.7%)

Source: Controller General of Accounts

रुपया सपाट होकर बंद

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 82.73 रुपये पर बंद हुआ.

Source: Bloomberg

4-दिन की मजबूती पर ब्रेक, बिकवाली के साथ बंद हुआ बाजार

वीकली एक्सपायरी के पहले शेयर बाजार में मुनाफावसूली का दौर शुरू हुआ और बाजार 4-दिन की मजबूती के बाद टूटकर बंद हुए. सेंसेक्स 0.55% या 347 अंक टूटकर 62,622 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.53% या 99 अंक टूटकर 18,534 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली हुई. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

TOP GAINERS

  • भारती एयरटेल (+3.84%)

  • कोटक बैंक (+2.01%)

  • ब्रिटानिया (+1.83%)

  • सनफार्मा (+1.64%)

  • SBI लाइफ (+1.57%)

TOP LOSERS

  • ONGC (-2.49%)

  • एक्सिस बैंक (-2.41%)

  • SBI (-2.18%)

  • रिलायंस (-1.99%)

  • HDFC (-1.97%)

बाजार खुलते ही बैंकिंग और तेल सेक्टर दबाव में दिखे. बैंक निफ्टी 0.69% और प्राइवेट बैंक 0.5% टूटा. इसके साथ ही, PSU बैंक में 0.24% की गिरावट रही. OPEC+ देशों की बैठक से ऑयल एंड गैस सेक्टर 1.26% टूटकर बंद हुआ. फार्मा में मजबूती रही और सेक्टर 0.58% चढ़कर बंद हुआ. वहीं, रियल्टी में 0.76% की मजबूती रही.

Also Read: Market Closing: 4 दिन की तेजी पर ब्रेक; RIL और बैंकिंग शेयरों ने बाजार पर बनाया दबाव, निफ्टी 18600 के नीचे बंद

निफ्टी500 शेयर, 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

यूरोपीय बाजार में गिरावट

बुधवार को यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

  • UK के FTSE में 0.47% की गिरावट के साथ 7,486 पर कारोबार

  • फ्रांस के CAC में 0.62% की गिरावट के साथ 7,165 पर कारोबार

  • जर्मनी के DAX में 0.48% की गिरावट के साथ 15,832 पर कारोबार

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

Vedanta Resources का ग्रॉस डेट घटकर $6.4 बिलियन हुआ

  • बुधवार को वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources) ने जानकारी दी कि कंपनी ने मई, जून में मेच्योर हो रहे सभी लोन और बॉन्ड्स को चुका दिया है

  • अप्रैल 2023 खत्म होने तक $6.8 बिलियन के मुकाबले अब कंपनी का ग्रॉस डेट $6.4 बिलियन हो गया है.

Source: SGX filing

मिड डे मार्केट अपडेट

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार भारी बिकवाली के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स पहले हाफ के बाद 0.84% या 528 अंक टूटकर 62,440 पर कारोबार करता नजर आ रहा है. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.71% या 132 अंक टूटकर 18,502 पर कारोबार करता नजर आ रहा है. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली है.

चढ़ने वाले शेयर

  • भारती एयरटेल (+1.63%)

  • सनफार्मा (+1.52%)

  • टेक महिंद्रा (+1.39%)

  • SBI लाइफ (+1.38%)

  • एशियन पेंट्स (+1.2%)

गिरने वाले शेयर

  • एक्सिस बैंक (-2.55%)

  • NTPC (-2.29%)

  • ONGC (-2.05%)

  • HDFC (-1.9%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (-1.85%)

बैंकिंग शेयर फिलहाल बाजार को नीचे खींच रहे हैं. बैंक निफ्टी 1.21% टूटा है. वहीं, प्राइवेट बैंक में 1.05% की गिरावट है. तेल सेक्टर भी 0.78% टूटा है. फार्मा में 0.71% की मजबूती के साथ कारोबार दिख रहा है.

सेमीकंडक्टर फैब्स और डिस्प्ले फैब्स के लिए सरकार ने मंगाए आवेदन

केंद्र ने मॉडिफाइड सेमीकॉन इंडिया प्रोग्राम के तहत 1 जून 2023 से नए आवेदन मंगाए

ये आवेदन दिसंबर 2024 तक लिए जाएंगे

इस प्रोग्राम के अंतर्गत किसी भी नोड के भारत में सेमीकंडक्टर फैब्स की स्थापना के लिए कंपनियों/कंसोर्टिया/जॉइंट वेंचर के लिए परियोजना का 50% दिया जाएगा.

वहीं, निर्देश में दी गई टेक्नोलॉजी के लिए डिस्प्ले फैब्स सेट अप के लिए लागत का 50% हिस्सा दिया जाएगा.

Source: PIB

डिक्सन टेक्नोलॉजीज का Xiaomi के साथ करार संभव

डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने भारत से मोबाइल फोन बनाने और निर्यात करने के लिए Xiaomi के साथ साझेदारी का प्रस्ताव रखा है. खबर के बाद शेयरों में 2% से ज्यादा की तेजी दिख रही है और 3,779 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

HDFC लाइफ के शेयरों में तेजी

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, Abrdn (मॉरीशस होल्डिंग्स) ने अपने करीब 3.57 करोड़ शेयर HDFC बैंक को 579.6 रुपये के औसत भाव पर बेचे हैं. खबर के बाद शेयरों में 1% से ज्यादा की तेजी है और 593.30 रुपये पर कारोबार कर रहा है. फिलहाल ये 5 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर है.

रुपये में मजबूती बढ़ी

डॉलर के मुकाबले रुपये में करीब 5 पैसे की मजबूती है और 82.67 पर ट्रेड कर रहा है. बता दें कि आज यानी 31 मई को रुपया बिना बदलाव के 82.72/डॉलर पर खुला था.

KRBL का शेयर 9% टूटा

KRBL के शेयरों में तेज गिरावट दिख रही है. ये 9% से ज्यादा टूटकर 365.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है और 8 महीने के निचले स्तर पर है.

नतीजे के बाद टोरेंट फार्मा 4% उछला

टोरेंट फार्मा के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. चौथी तिमाही में कंपनी घाटे के मुकाबले मुनाफे में आ गई है. नतीजे के बाद शेयर 4% से ज्यादा उछलकर 1,797.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

टोरेंट फार्मा Q4 FY2023 (कंसो, YoY)

  • 118 करोड़ रुपये घाटे के बदले 287 करोड़ रुपये का मुनाफा (320 करोड़ रुपये मुनाफा का अनुमान)

  • आय 2,131 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,491 करोड़ रुपये (2,481 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • EBITDA 561 करोड़ रुपये से बढ़कर 727 करोड़ रुपये (729 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • EBITDA मार्जिन 26.3% से बढ़कर 29.2% (29.4% का अनुमान)

  • डेट के जरिए 5000 करोड़ रुपये जुटाने को बोर्ड मंजूरी

ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज का शेयर 5% लुढ़का

Greenply इंडस्ट्रीज 5 महीने के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहा है. आज शेयर में 5% की गिरावट है और 157.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज Q4 FY23 (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 61.8% घटकर 11.1 करोड़ रुपये (18.1 करोड़ रुपये का अनुमान )

  • आय 4.59% बढ़कर 469.15 करोड़ रुपये (452.6 करोड़ रुपये का अनुमान )

  • Ebitda 6.85% बढ़कर 47.6 करोड़ रुपये (38.2 करोड़ रुपये का अनुमान )

  • Ebitda मार्जिन 9.93% से बढ़कर 10.1% (8.4% का अनुमान)

निफ्टी के गिरने-चढ़ने वाले शेयर 

बाजार बियरिश जोन में कारोबार कर रहा है. निफ्टी 18600 के नीचे कारोबार कर रहा है. निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में बिकवाली है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

बाजार की सुस्त शुरुआत

कमजोर ग्लोबल संकेत के बीच भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई है. निफ्टी 18600 के नीचे खुला है. वहीं सेंसेक्स भी शुरुआती बढ़त को गंवा दिया है और करीब 200 अंक नीचे फिसलकर कारोबार कर रहा है.

FPI के अतिरिक्त डिस्क्लोजर के लिए कंसल्टेशन पेपर जारी

SEBI ने FPIs के अतिरिक्त डिस्क्लोजर के लिए कंसल्टेशन पेपर जारी कर दिया है. कंसल्टेशन पेपर में FPIs के लिए पारदर्शिता बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है.

  • FPIs के अतिरिक्त डिस्क्लोजर के लिए कंसल्टेशन पेपर जारी

  • SEBI का FPIs के लिए पारदर्शिता बढ़ाने का प्रस्ताव

  • MPS(मिनिमम पब्लिक शेयर होल्डिंग) नियमों में संभावित जोखिम रोकने के लिए कदम

  • FPIs को हाई, मॉडरेट, लो रिस्क कैटेगरी में बांटा जा सकता है

  • 1 ग्रुप में 50% से अधिक AUM पर अतिरिक्त डिस्क्लोजर का प्रस्ताव

  • 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के इक्विटी पर FPIs को अतिरिक्त डिस्क्लोजर देने होंगे

Also Read: FPIs के लिए डिस्क्लोजर नियमों को और सख्त करने की तैयारी; SEBI ने जारी किया कंसल्टेशन पेपर

रुपया बिना बदलाव के 82.72/डॉलर पर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपया बिना बदलाव के 82.72 पर खुला है. कल यानी 30 मई को रुपया  82.72/डॉलर पर बंद हुआ था.

कोल इंडिया:  G2 -G10 ग्रेड के कोयले पर  8% बढ़ोतरी को मंजूरी

कोल इंडिया ने G2 -G10 ग्रेड के कोयले पर 8% बढ़ोतरी को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है.

इन खबरों पर रखें नजर

  • HDFC Asset Management Company: केकी मिस्त्री ने कंपनी के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्त नहीं होने की इच्छा व्यक्त की है और 26 जून को होने वाली AGM के बाद रिटायर होंगे.

  • Coal India: कंपनी उच्च श्रेणी के कोयले की कीमतों में 8% की बढ़ोतरी करेगी, जो कि सभी सब्सिडियरीज के लिए लागू होगा. जिससे चालू वित्त वर्ष के दौरान रेवेन्यू में अतिरिक्त 2,703 करोड़ रुपये का इजाफा होगा.

  • Mahindra & Mahindra: कंपनी ने अपने 3-व्हीलर और छोटे कमर्शियल वाहन बिजनेस को मैनेज करने के लिए सब्सिडियरी महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी को शामिल किया. रीन्यूएबल एनर्जी उत्पादन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस चलाने के लिए कंपनी ने एक स्टेप-डाउन सहायक कंपनी Icarus Hybren को भी शामिल किया है.

  • Axis Bank: बोर्ड ने RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर एनएस विश्वनाथन को 29 मई, 2027 तक चार साल की अवधि के लिए अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया.

  • Aurobindo Pharma: कंपनी को HIV दवाओं डोल्यूटग्रेविर, एंट्रिकिटाबाइन और टेनोफोविर अलाफेनामाइड टैबलेट के लिए US FDA से नई दवा के आवेदन को अस्थायी मंजूरी मिली है.

एशियाई बाजारों में तेज गिरावट

एशियाई बाजारों की शुरुआत काफी खराब हुई है. SGX निफ्टी 55 अंकों की गिरावट के साथ 18,673 पर खुला. फिलहाल 18700 के नीचे है. जापान के बाजार निक्केई में 270 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है, 

डेट डील पर US संसद में आज शाम को वोटिंग

आज शाम को अमेरिकी संसद में इस डील पर वोटिंग होनी है. हालांकि दोनों पक्षों की तरफ से संसद में वोटिंग को लेकर माहौल पॉजिटिव बताया जा रहा है, लेकिन रिपब्लिकन पार्टी के कुछ नेताओं के बयानों से इस पर संशय पैदा हुआ है

वोटिंग से पहले US मार्केट में असमंजस

आज डेट डील पर वोटिंग होनी है. इससे पहले डाओ जोंस ने डेट सीलिंग की चिंताओं की वजह से अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी और अंत में 52 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ.नैस्डेक 42 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ, S&P500 बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ

ग्लोबल कमोडिटी अपडेट

  • डॉलर इंडेक्स में ऊपरी स्तर से करेक्शन, 104 के नीचे 

  • बीते सत्र से सोना $20 मजबूत, 1 हफ्ते के ऊंचे स्तर पर

  • बेस मेटल्स में चौतरफा गिरावट

  • जिंक2.2%, एल्युमिनियम और निकेल आधे परसेंट गंवाकर बंद

कच्चे तेल में भारी गिरावट 

4 जून को ओपेक+ की बैठक से उत्पादन कटौती को लेकर मिले जुले बयान आ रहे हैं. कच्चे तेल में भारी गिरावट दर्ज की गई. बीते सत्र 4% गिरकर बंद हुआ है.  ब्रेंट क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल गया, फिलहाल इसी लेवल पर ट्रेड कर रहा है. नायमैक्स क्रूड मं 69.50 के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है.

 क्रूड प्राइस अपडेट

  • कच्चे तेल में भारी गिरावट दर्ज, बीत सत्र 4% गिरकर बंद

  • 4 जून को ओपेक+ की बैठक से उत्पादन कटौती को लेकर मिले जुले बयान

  • सऊदी अरब ने दी उत्पादन कटौती की धमकी, जबकि रूस को किसी कटौती की उम्मीद नहीं

  • अमेरिकी क्रूड वायदा $70, ब्रेंट $74 के नीचे लुढ़का

लेखक NDTV Profit डेस्क
जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 172 अंक गिरकर बंद, IT, इंफ्रा में बिकवाली
2 बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 22,350 के करीब; टेलीकॉम, FMCG चढ़े
3 Market Closing: बाजार में गिरावट; निफ्टी 111 अंक गिरकर बंद, IT शेयरों में भारी बिकवाली
4 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
5 बाजार सपाट होकर बंद, निफ्टी 22,450 के करीब; FMCG, तेल पर रहा दबाव