ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर

गुरुवार को अमेरिकी बाजार ने संभलने की कोशिश की. टेक शेयर्स में तेजी रही. जबकि डाओ जोंस फ्लैट रहा. वहीं निक्केई को छोड़कर एशियाई बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

ग्लोबल बाजारों में सुस्ती पर कारोबार के चलते घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट (सांकेतिक फोटो)

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत हैं. अमेरिका में बुधवार को जारी हुए महंगाई आंकड़ों में मार्च में CPI दर बढ़ी हुई आई थी, जिसके चलते निवेशकों में फेड द्वारा जल्द ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें खत्म हो गईं. इसके बाद बाजार में गिरावट आई थी.

लेकिन गुरुवार को अमेरिकी बाजार ने संभलने की कोशिश की. टेक शेयर्स में तेजी रही. जबकि डाओ जोंस फ्लैट रहा. डाओ फ्यूचर्स फिलहाल 0.1% चढ़ा है, जबकि नैस्डेक 100 और S&P 500 फ्यूचर्स सपाट बने हुए हैं.

वहीं निक्केई को छोड़कर एशियाई बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

गुरुवार को ईद की छुट्टी से पहले बुधवार को FIIs ने भारतीय बाजार में 2,778 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DIIs ने 163 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

अमेरिकी बाजारों में कारोबार

डाओ जोंस ने गुरुवार को सपाट कारोबार किया. लेकिन टेक शेयर्स में अच्छी मजबूती रही और नैस्डेक 1.68% तक चढ़ गया. वहीं S&P 500 ने भी 0.74% की बढ़त बनाई.

एप्पल के शेयर्स में 4.3%, NVIDIA में 4.11%, इंटेल कॉर्प में 1.1%, माइक्रोसॉफ्ट में 1.1% और अमेजॉन में 1.6% की अच्छी तेजी रही. मेटा में 0.64% और गूगल की पेरेंट कंपनी एल्फाबेट में 2% का उछाल रहा. जबकि Nike में 3.3%, कोका कोला में 0.2% का उछाल आया.

वहीं P&G 0.9%, वॉलमार्ट 0.9%, गोल्डमैन सैक्स 0.82%, बोइंग 0.72% तक गिर गए.

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.564 पर पहुंच गई है, जबकि डॉलर इंडेक्स 105.27 पर बना हुआ है.

एशियाई बाजारों के हाल

एशियाई बाजारों में निक्केई को छोड़कर बाकी में गिरावट नजर आ रही है. GIFT निफ्टी 39 अंको की गिरावट के साथ 22,676 पर है. जबकि जापान का बाजार निक्केई 0.65% (250 अंक) चढ़कर कारोबार कर रहा है.

हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सैंग में 1.73% की बड़ी गिरावट है, जबकि कोरिया का KOSPI 0.2% फिसल गया है. चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.1% की गिरावट है. जबकि ताइवान का TWII सपाट कारोबार कर रहा है.

कच्चा तेल और सोना-चांदी

बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फिलहाल 90.52 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि क्रूड ऑयल WTI 85.86 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का जून वायदा 2,407.90 डॉलर प्रति आउंस पर है. जबकि चांदी का मई वायदा 28.80 डॉलर प्रति आउंस पर है.

इन शेयर्स पर रखें नजर

Dr Reddy's Laboratories: कंपनी ने स्टेप डॉउन सब्सिडियरी बीटाफार्म ड्रग फ्री माइग्रेन मैनेजमेंट डिवाइस नेरिवियो को जर्मनी में लॉन्च कर दिया है.

The Phoenix Mills: कंपनी के कुल खर्च में चौथे क्वार्टर में 27% (YoY) इजाफा हुआ है और ये 2,818 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. जबकि ग्रॉस रिटेल कलेक्शन 37% बढ़कर 791 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. FY24 में कुल खर्च 22% बढ़कर 11,327 करोड़ रुपये रहा, जबकि ग्रॉस रिटेल कलेक्शन 27% बढ़कर 2,743 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Trident: कंपनी ने मध्य प्रदेश में 1.1 MWp की क्षमता के सोलर पावर प्रोजेक्ट को शुरू कर दिया है. अब मध्य प्रदेश प्लांट में कुल क्षमता बढ़कर 29.5 MWp पहुंच गई है.

Uno Minda: कंपनी ने IMT खारखोड़ा में जमीन हासिल की है और ग्रीन फील्ड एलॉय व्हील प्लांट की नींव रखने के कार्यक्रम को शुरू कर दिया है.

Wipro: कंपनी ने मलय जोशी को Americas 1 Strategic Market Unit के लिए CEO नियुक्त किया है.

CESC: कंपनी की सब्सिडियरी पूर्वाह ग्रीन पावर ने भदला 3 SKP ग्रीन वेंचर्स में 3.83 करोड़ रुपये में 100% हिस्सेदारी खरीद ली है.

जरूर पढ़ें
1 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजार के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
2 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
3 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
4 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत; इन शेयर्स पर रखें नजर
5 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए संकेत सुस्त, इन शेयर्स पर रखें नजर