ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए संकेत सुस्त, इन शेयर्स पर रखें नजर

शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट नजर आई, जबकि हफ्ते के पहले दिन एशियाई बाजारों में भी सुस्ती नजर आ रही है.

(सांकेतिक फोटो)

जियो-पॉलिटिकल तनाव के बीच ग्लोबल मार्केट (Global Market) से भारतीय बाजारों के लिए संकेत सुस्त हैं. शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट नजर आई, जबकि हफ्ते के पहले दिन एशियाई बाजारों में भी सुस्ती नजर आ रही है.

शुक्रवार को FIIs ने 8,027 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 6,342 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

अमेरिकी बाजारों के हाल

शुक्रवार को डाओ जोंस 1.24% (476 अंक) की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. जबकि टेक शेयर्स में भी जोरदार बिकवाली रही और नैस्डेक 1.62% (267 अंक) तक गिर गया. S&P 500 में भी 1.46% की गिरावट रही.

JPM के शेयर्स 6.5% और इंटेल कॉर्प के शेयर्स 5.2% तक टूट गए. जबकि वॉल्ट डिज्नी में 2.68%, गोल्डमैन सैक्स में 2%, IBM में 1.95% और अमेजॉन में 1.54% की जोरदार गिरावट रही. AMD के शेयर्स 4.2% और मेटा शेयर्स 2.15% तक टूट गए. हालांकि एप्पल के शेयर्स में 0.8% की तेजी देखी गई.

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.542 पर है. जबकि डॉलर इंडेक्स 105.98 पर बना हुआ है.

एशियाई बाजारों में कारोबार

ईरान-इजरायल तनाव के बीच एशियाई बाजार हफ्ते के पहले दिन शुरुआती कारोबार में गिरावट पर हैं.

गिफ्टी निफ्टी फिलहाल 22,460 पर लगभग सपाट कारोबार कर रहा है. जबकि जापान के बाजार निक्केई में 1.04% (412 अंक) की बड़ी गिरावट है. वहीं हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग भी 0.66% (111 अंक) तक टूट चुका है. कोरिया के KOSPI में भी 0.98% की गिरावट है. चीन का शंघाई कंपोजिट 1.19% चढ़ा हुआ है, जबकि ताइवान का TWII 0.95% लुढ़क चुका है.

कच्चा तेल और सोना चांदी

बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 90 डॉलर प्रति बैरल को पार कर, फिलहाल 90.25 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि क्रूड ऑयल WTI 85.33 डॉलर प्रति बैरल पर है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का जून वायदा 2,378 डॉलर प्रति आउंस पर है. जबकि चांदी का मई वायदा 28.375 डॉलर प्रति आउंस पर बना हुआ है.

इन शेयर्स पर रखें नजर

Power Grid Corp: कंपनी 17 अप्रैल को होने वाली एक बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर NCDs के जरिए 12,000 करोड़ रुपये का फंड जुटाने पर विचार करेगी.

Reliance Power: कंपनी ने महाराष्ट्र में स्थित अपने 45 MW के पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट को JSW रिन्युएबल एनर्जी को 132.39 करोड़ रुपये में ट्रांसफर कर दिया है.

Amil Organics: कंपनी ने QIP के जरिए 500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की योजना को अनुमति दी है.

Rail Vikas Nigam: कंपनी को अररिया-गलगालिया रूट पर नई लाइन प्रोजेक्ट का 'लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस' मिला है. इस प्रोजेक्ट की लागत 95 करोड़ रुपये है.

ISMT: कंपनी को केसिंग पाइप्स की सप्लाई के लिए ONDC से 343.7 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर मिले हैं.

Patanjali Foods: कंपनी ने कहा कि Q4 में सेगमेंटल वॉल्यूम में 'मिड सिंगल डिजिट ग्रोथ (YoY)' दर्ज की गई है.

जरूर पढ़ें
1 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजार के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
2 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए संकेत पॉजिटिव, इन शेयर्स पर रखें नजर
3 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
4 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए पॉजिटिव संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
5 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए पॉजिटिव संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर