ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए पॉजिटिव संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर

शुक्रवार को FIIs ने 129 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DIIs ने 53 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

(सांकेतिक फोटो)

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए ठीक-ठाक संकेत हैं. अमेरिकी बाजारों में सोमवार के कारोबार में अच्छी तेजी रही. वहीं मंगलवार को एशियाई बाजार भी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं.

शुक्रवार को FIIs ने 129 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DIIs ने 53 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

अमेरिकी बाजारों के हाल

डाओ जोंस 0.67% (253 अंक) चढ़कर बंद हुआ, जबकि S&P 500 में 0.87% की तेजी रही. टेक शेयर्स में बीते हफ्ते की गिरावट के बाद सोमवार को जबरदस्त रिकवरी हुई और नैस्डेक 1.11% तक चढ़ गया.

गोल्डमैन सैक्स 3.3%, JPM 2%, अमेजॉन 1.5%, वॉलमार्ट 1% तक चढ़ा. वहीं NVIDIA Corp 4.3%, मेटा 0.14% और एल्फाबेट 1.43% तक चढ़कर बंद हुआ. जबकि वॉल्ट डिज्नी 0.5%, नाइक 0.36%, टेस्ला 3.4% तक टूट गया.

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.617 पर है. जबकि डॉलर इंडेक्स 106.07 पर बना हुआ है.

एशियाई बाजारों में कारोबार

GIFT निफ्टी करीब 52 अंकों की गिरावट के साथ 22,405 पर है. जबकि जापान के बाजार निक्केई में 0.26% की तेजी है. हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग भी 1.32% (217 अंक) की अच्छी बढ़त बना चुका है. जबकि कोरिया का KOSPI पॉजिटिव फ्लैट है.

चीन के बाजार शंघाई कंपोजिट में 0.62% की टूट है. जबकि ताइवान का TWII 0.93% के शानदार उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.

कच्चा तेल और सोना-चांदी

बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 87.26 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर है. जबकि क्रूड ऑयल WTI 82.16 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.

सोने का जून वायदा 2,323 डॉलर प्रति आउंस पर है. जबकि चांदी का मई वायदा 27.025 डॉलर प्रति आउंस पर है.

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • India Overseas Bank: कंपनी डेट के जरिए 1,000 करोड़ रुपये और इक्विटी से 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगी.

  • Wipro: कंपनी की यूनिट सिंक्रोनी ग्लोबल को स्वैच्छिक तौर पर आज से खत्म कर दिया गया है.

  • Hero MotoCorp: CTO अरुण जौरा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जो 30 अप्रैल से प्रभावी होगा.

  • IndusInd Bank: कंपनी ने सर्कुलेरिटी इनोवेशन हब इंडिया के साथ मिलकर प्रोग्रामेबल सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी का पायलट प्रोग्राम जारी कर दिया है.

  • KP Energy: कंपनी को भठवाड़ी टेक्नोलॉजीज से 9MW विंड पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है.

जरूर पढ़ें
1 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए ठीक-ठाक संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
2 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
3 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
4 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए पॉजिटिव संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
5 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए संकेत सुस्त, इन शेयर्स पर रखें नजर