ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर

अमेरिकी बाजारों में बुधवार को टेक शेयर्स में बिकवाली रही, लेकिन डाओ इंडेक्स में तेजी रही. दूसरी तरफ एशिया में भी ज्यादातर बड़े बाजारों में फिलहाल सुस्ती दिख रही है.

(सांकेतिक फोटो)

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत हैं. अमेरिकी बाजारों में फेड पॉलिसी के ऐलान के बाद बुधवार को बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. ओवरऑल टेक शेयर्स में बिकवाली रही, लेकिन डाओ इंडेक्स बढ़त खोने के बावजूद तेजी पर रहा. दूसरी तरफ एशिया में भी ज्यादातर बड़े बाजारों में फिलहाल सुस्ती दिख रही है.

अमेरिकी बाजारों के हाल

फेड पॉलिसी के ऐलान के बाद धड़ाम से गिरने के बावजूद दिन के खात्मे पर डाओ जोंस में 0.23% (87 अंक) की तेजी रही. जबकि S&P 500 में 0.34% की गिरावट देखी गई. फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती ना करने की आशंकाओं के चलते निवेशकों में उत्साह की कमी दिख रही है. इस बीच टेक शेयर्स में भी ठीक-ठाक बिकवाली रही और नैस्डेक 0.33% तक टूट गया.

अमेजॉन में 2.3%, माइक्रोसॉफ्ट में 1.5%, मैकडॉनल्ड कॉर्प में 0.5% की तेजी रही. वहीं मेटा के शेयर्स 2% और गूगल की पेरेंट कंपनी एल्फाबेट के शेयर्स 0.55% तक चढ़ गए.

दूसरी तरफ नाइक 2%, IBM 1%, एप्पल 0.6% और इंटेल 0.33% तक टूट गया. जबकि NVIDIA में 3.9% और AMD में 9% की जबरदस्त गिरावट रही. मार्वल टेक्नोलॉ़जी भी 3.2% तक टूट गया.

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.622 पर बनी हुई है. जबकि डॉलर इंडेक्स 105.7 पर है.

एशियाई बाजारों में कारोबार

GIFT निफ्टी 71 अंक चढ़कर 22746 पर है. जबकि जापान का बाजार निक्केई फ्लैट कारोबार कर रहा है. वहीं हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सैंग में 1.47% (261 अंक) की अच्छी तेजी है.

इस बीच कोरिया का KOSPI 0.16% तक टूट चुका है. जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में भी 0.25% की गिरावट है. ताइवान का TWII भी 0.7% लुढ़ककर कारोबार कर रहा है.

कच्चा तेल और सोना-चांदी

बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 83.83 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि क्रूड ऑयल WTI 79.40 डॉलर प्रति बैरल पर है. बीते दिनों अंतरराष्ट्रीय विवादों में सुधार के चलते तेल की कीमतों में गिरावट आई है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का जून वायदा 2,328.9 डॉलर प्रति आउंस पर है. जबकि चांदी का जुलाई वायदा 26.855 डॉलर प्रति आउंस पर बना हुआ है.

इन शेयर्स पर रखें नजर

Godrej Group: गोदरेज परिवार के 127 साल पुराने बिजनेस में बंटवारा हो गया है. आदि और नादिर गोदरेज के हिस्से में गोदरेज इंडस्ट्रीज आई हैं, जिसमें 5 लिस्टेड कंपनियां हैं. जबकि जमशेद और स्मिता गोदरेज के हिस्से में Godrej&Boyce के साथ-साथ मुंबई का 3,400 एकड़ का प्राइम लैंड आया है.

Jindal Stainless: कंपनी ने ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक कैपेसिटी एक्सेंशन पर लिए 3 फैसलों के तहत 5,400 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है.

BSE: कंपनी ने 13 मई से इक्विटी डेरिवेटिव्स ट्रांजैक्शन चार्ज में संशोधन कर दिया है.

Wipro: कंपनी की नोकिया के साथ कई मिलियन डॉलर की डील हुई है, जिसके तहत विप्रो एम्प्लॉयी सर्विस डेस्क से जुड़े बड़े बदलाव करेगी.

Rail Vikas Nigam: कंपनी 391 करोड़ रुपये के एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली पार्टी बनकर उभरी है.

जरूर पढ़ें
1 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजार के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
2 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
3 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए संकेत पॉजिटिव, इन शेयर्स पर रखें नजर
4 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए पॉजिटिव संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
5 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए पॉजिटिव संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर