अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की, आगे भी दरें बढ़ाने के दिए संकेत

आखिरकार सस्पेंस हुआ खत्म, बैंकिंग संकट पर महंगाई पड़ी भारी, FOMC ने दरें 25 bps बढ़ाईं.

US Fed Chair Jerome Powell (Source: Twitter/FederalReserve)
LIVE FEED

US फेड ने ब्याज दरें 25 bps बढ़ाईं

US फेडरल रिर्जव ने सर्वसम्मति से मौजूदा बैंकिंग संकट के बावजूद महंगाई से निपटने के लिए ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की. FOMC के मुताबिक US बैंकिंग सिस्टम मजबूत है और लिक्विडिटी की कोई कमी नहीं है. फेड अब भी 2% महंगाई दर के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है और सेंट्रल बैंक के मुताबिक महंगाई को देखते हुए आगे भी दरें बढ़ाने की अतिरिक्त जरूरत पड़ सकती है.

Source: FOMC Statement

स्टॉक एक्सचेंज ने अदाणी पावर को शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क में रखा

बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE ने अदाणी पावर को 23 मार्च से शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क में रखा. 17 मार्च को ही अदाणी पावर को शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क से बाहर निकाला गया था.

Source: NSE

फेड पॉलिसी से पहले अमेरिकी बाजार में सुस्ती

बुधवार को फेड पॉलिसी से पहले अमेरिकी बाजार में सुस्ती दिख रही है.

डाओ जोंस 0.04% चढ़कर 32,575 पर कारोबार कर रहा है

S&P 0.09% की मामूली मजबूती के साथ 4,007 पर कारोबार कर रहा है

वहीं, नैस्डेक 0.14% की मामूली मजबूती के साथ 11,878 पर कारोबार कर रहा है.

PM मोदी करेंगे वन वर्ल्ड TB समिट में संबोधन

24 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में 'वन वर्ल्ड TB समिट' को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही PM मोदी 1,780 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट भी लॉन्च करेंगे.

Source: PTI

कुमार मंगलम बिड़ला, सुमन कल्याणपुर को मिला पद्म भूषण

बुधवार को राष्ट्रपति भवन में इंडस्ट्रियलिस्ट कुमार मंगलम बिड़ला के साथ गायक सुमन कल्याणपुर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म भूषण से सम्मानित किया.

Also Read: Padma Awards: 106 पद्म पुरस्कारों का ऐलान, मुलायम सिंह यादव, राकेश झुनझुनवाला को मिलेगा सम्मान

FII ने की 62 करोड़ रुपये की खरीदारी

बुधवार को FII ने 62 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DII ने 384 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

सरकार बेचेगी HAL के 3.5% शेयर

बुधवार को केंद्र सरकार ने HAL के 3.5% शेयर बेचने की जानकारी दी. HAL के ये शेयर सरकार ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचेगी.

HAL का ऑफर फॉर सेल प्राइस 2,450 रुपये/शेयर होगा.

कंपनी ने 1.75% शेयर के साथ ओवरसब्सक्रिप्शन के लिए 1.75% ए़़डिशनल शेयर रखे हैं.

ऑफर 23 मार्च को नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स और 24 मार्च को रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए शुरू होगा.

बुधवार को कंपनी का शेयर 0.93% टूटकर 2,625 रुपये पर बंद हुआ.

Source: Exchange filing

Reliance Retail की पर्सनल और होमकेयर स्पेस में एंट्री

बुधवार को कंपनी ने जानकारी दी कि रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, जो कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स की FMCG सब्सिडियरी है, पर्सनल और होम केयर प्रोडक्ट्स में एंट्री लेगी.

कंपनी साबुन, डिशवॉश बार और लिक्विड, टॉयलेट क्लीनर, फ्लोर क्लीनर और डिटर्जेंट पाउडर के प्रोडक्ट्स बाजार में बेचेगी.

Source: Exchange filing

HG Infra को मिला हाईवे निर्माण का ऑर्डर

बुधवार को HG इंफ्रा इंजीनियरिंग ने जानकारी दी कि कंपनी को NHAI से 925 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी 730 दिन में 28.7 किलोमीटर लंबे 6-लेन वाले वाराणसी-रांची-कोलकाता हाईवे का निर्माण करेगी.

Source: Exchange filing

सीमित दायरे में रहकर बंद हुआ बाजार

बुधवार को शेयर बाजार में सीमित दायरे में कारोबार होता दिखा. सेंसेक्स 0.24% या 139 अंकों की मजबूती के साथ 58,214 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.26% की मजबूती के साथ 17,151 पर बंद हुआ. इसके 33 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

चढ़ने वाले शेयर

  • HDFC लाइफ (+3.05%)

  • बजाज फाइनेंस (+2.17%)

  • बजाज फिनसर्व (+2.09%)

  • सनफार्मा (+1.66%)

  • टाटा कंज्यूमर (+1.43%)

गिरने वाले शेयर

  • BPCL (-1.88%)

  • NTPC (-1.55%)

  • कोल इंडिया (-1.43%)

  • अदाणी पोर्ट्स (-1.15%)

  • एक्सिस बैंक (-0.70%)

सेक्टोरल इंडेक्स में पूरे दिन PSU बैंक और फार्मा के शेयरों में तेजी रही. PSU बैंक 0.83% की मजबूती के साथ बंद हुआ, वहीं फार्मा में 1.04% की तेजी रही. मीडिया में 0.32% की सबसे ज्यादा गिरावट रही.

KEC इंटरनेशनल को मिला 1,560 करोड़ रुपये का ऑर्डर

बुधवार को KEC इंटरनेशनल ने जानकारी दी कि कंपनी को पावरग्रिड से 1,560 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी इस ऑर्डर में देश में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट्स पर काम करेगी. कंपनी को ये ऑर्डर टैरिफ आधारित कॉम्पिटीटिव बिडिंग रूट के जरिए मिला है.

Source: Exchange filing

PM मोदी करेंगे कोविड पर हाई लेवल मीटिंग

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड की स्थिति और पब्लिक हेल्थ पर तैयारी को लेकर शाम 4:30 बजे हाई लेवल मीटिंग करेंगे.

पेट्रोलियम एंव नेचुरल गैस मंत्रालय ने बदला GAIL के लिए नेचुरल गैस टैरिफ

GAIL का एकीकृत टैरिफ 58.61 रुपये/mmbtu है, जो दायर किए गए 68.55 रुपये/mmbtu की तुलना में 55 रुपये/mmbtu (वित्तीय वर्ष 23 टेक या पे सहित) की हमारी अनुमानित उम्मीद से बेहतर है. 5.8 रुपये/mmbtu की कटौती PNGRB द्वारा कम गैस लागत (APM और HP-HT दोनों) को मानने के कारण हुई, जबकि 1-1.5 रुपये/mmbtu की कटौती प्रत्येक कैपेक्स, वॉल्यूम डिवाइडर और वेतन रिवीजन पर थी. रिवाइज्ड टैरिफ 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी होगा.
देवेन चौकसी

Gensol Engineering करेगी Scorpius Trackers का अधिग्रहण

बुधवार को जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) ने जानकारी दी कि कंपनी ने 135 करोड़ रुपये में स्कॉर्पियस ट्रैकर्स (Scorpius Trackers) के 100% शेयरों का अधिग्रहण कर लिया है. बैंक ट्रांसफर, शेयरों के स्वैप और कैपिटल इंफ्यूजन के जरिए कंपनी ने स्कॉर्पियस ट्रैकर्स के शेयर खरीदेगी.

30 जून 2023 तक कंपनी इस अधिग्रहण को पूरा करेगी. इसके जरिए कंपनी के पास अपने क्लाइंट्स के लिए एंड-टू-एंड EPC सॉल्यूशन उपलब्ध होगा.

Source: Exchange filing

यूरोपीय बाजार में सपाट कारोबार

बुधवार को यूरोपीय बाजार में सपाट कारोबार दिख रहा है.

  • UK का FTSE 0.22% की गिरावट के साथ 7,520 पर कारोबार कर रहा है.

  • फ्रांस का CAC 0.15% की गिरावट के साथ 7,102 पर कारोबार कर रहा है.

  • वहीं, जर्मनी का DAX 0.01% की मजबूती के साथ 15,197 पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

JK टायर पार्टनर्स में IFC इन्वेस्ट करेगा 240 करोड़ रुपये

बुधवार को JK टायर पार्टनर्स ने जानकारी दी कि IFC ने कंपनी में 240 करोड़ रुपये का निवेश किया है. IFC इसके जरिए कंपनी के एक्सपोर्ट को बढ़ाने और नई नौकरियां पैदा करने पर फोकस कर रही है.

आपको बता दें, कि IFC ने कंपनी में 240 करोड़ रुपये का ये निवेश 5.6% शेयरों के बदले किया है.

2025 तक कंपनी ने टायरों का प्रोडक्शन 32 मिलियन से बढ़ाकर 35 मिलियन तक करेगी.

Source: Exchange filing

Adani Green Energy के शेयर का भाव दोगुना हुआ

27 फरवरी से अब तक अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 102% का उछाल आया. आपको बता दें, कि ग्रुप ने सिंगापुर में 3-दिन का रोड शो किया था.

बुधवार को अदाणी ग्रीन का शेयर 5% तक मजबूत हुआ और 935.6 रुपये के भाव तक पहुंचा.

Source: Bloomberg

शेयर, 52-हफ्ते के उच्च स्तर पर

शेयर, 52-हफ्ते के निचले स्तर पर

मिड डे मार्केट अपडेट

बुधवार को शेयर बाजार में सीमित दायरे में कारोबार होता नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.2% की मामूली मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है. 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

निफ्टी 0.20% की मजबूती के साथ 17,141 पर कारोबार कर रहा है. इसके 29 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली है.

चढ़ने वाले शेयर

  • बजाज फिनसर्व 3.1%

  • HDFC लाइफ 2.54%

  • बजाज फाइनेंस 2.34%

  • SBI लाइफ 1.71%

  • हिंडाल्को 1.53%

गिरने वाले शेयर

  • BPCL 1.62%

  • कोल इंडिया 1.08%

  • अपोलो हॉस्पिटल 1.03%

  • सिप्ला 0.86%

  • HDFC बैंक 0.54%

निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स में सभी शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. PSU बैंक 1.2% की सबसे ज्यादा मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.

L&T को 1,000-2,500 करोड़ तक के ऑर्डर मिले

L&T कंस्ट्रक्शन को वॉटर ट्रीटमेंट सेगमेंट में 1,000-2,500 करोड़ रुपये तक के ऑर्डर मिले हैं. खबर के बाद शेयर करीब 1% चढ़कर 2,228.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

बंधन बैंक: रतन कुमार केश एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त

बंधन बैंक ने रतन कुमार केश को एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है. RBI ने इसकी मंजूरी दे दी है. हालांकि शेयरधारकों से अभी मंजूरी मिलना बाकी है. बैंक ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि रतन कुमार 31 मार्च से पदभार संभालेंगे.

Source: Exchange Filing

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

शेयर बायबैक की खबरों पर उछला इमामी का शेयर

इमामी ने ऐलान किया है कि 24 मार्च को बोर्ड बैठक में कंपनी शेयर बायबैक पर विचार कर सकती है. खबर के बाद शेयरों में करीब 6% का उछाल है और 365.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

मास्टेक के शेयरों में तेजी

मास्टेक ने Ashank Desai को नया चेयरमैन एवं MD नियुक्त किया है. खबर के बाद शेयर हल्की बढ़त के साथ करीब 1% चढ़कर 1,623.30 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

हिंदुस्तान जिंक का शेयर 3% उछला

हिंदुस्तान जिंक ने ₹26/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. आज शेयरों में 3% से ज्यादा का उछाल है और 320.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ prime
Source: BQ prime

अदाणी ग्रुप के शेयरों में खरीदारी

बाजार की मजबूत शुरुआत हुी हुई है. निफ्टी 17150 के पार कारोबार कर रहा है. वहीं अदाणी ग्रुप के शेयरों में खरीदारी है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

निफ्टी के चढ़ने-गिरने वाले शेयर

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

बाजार की मजबूत शुरुआत

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है. निफ्टी 17150 के पार कारोबार कर रहा है. वहीं सेंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा की तेजी है ओर 58300 के पार कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में खरीदारी है और 7 शेयरों में बिकवाली है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

इन खबरों पर रखें नजर

Tata Motors: कंपनी ने BS6 फेज II एमिशन नियमों का पालन करने के लिए 1 अप्रैल, 2023 से अपनी कमर्शियल गाड़ियों की कीमतों में 5% की बढ़ोतरी का ऐलान किया है.

Indian Oil Corporation: कंपनी ओडिशा के पारादीप में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स स्थापित करने के लिए एक रिपोर्ट तैयार करेगी. इस प्रोजेक्ट की लागत अनुमानित लागत 61,077 करोड़ रुपये की है. ये प्रोजेक्ट कंपनी के पेट्रोकेमिकल इंटेंसिटी इंडेक्स में सुधार करेगी और इसके फॉसिल फ्यूल बिजनेस को जोखिम से मुक्त करेगी.

Power Finance Corporation: कंपनी के बोर्ड ने अगले वित्त वर्ष के दौरान लंबी अवधि, छोटी अवधि के कर्जों और कमर्शियल पेपर्स के जरिए 80,000 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने को मंजूरी दी.

Hindustan Zinc: बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है, जो कि 26 रुपये प्रति शेयर है, इस पर 10,985.83 करोड़ रुपये का कुल खर्च आएगा.

Power Grid Corporation Of India: प्राइवेट प्लेसमेंट के तहत बॉन्ड जारी करने पर विचार करने के लिए कंपनी की बॉन्ड डायरेक्टर्स कमिटी 24 मार्च को बैठक करेगी.

ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल

  • फेड के ब्याज दर से पहले सोना टूटा

  • 20 मार्च को 2015 डॉलर के पास से 70 डॉलर टूटा गोल्ड

  • कच्चा तेल 16 महीने के निचले स्तर से 2% चढ़ा, ब्रेंट 75 डॉलर के पास

  • चांदी 6 हफ्ते की ऊंचाई पर बरकरार

एशियाई बाजार की मजबूत शुरुआत

 SGX निफ्टी में हल्की बढ़त है और 17200 के आसपास कारोबार कर रहा है. क्योंकि एशियाई बाजारों में मजबूत तेजी है. निक्केई, हेंगसेंग में 1.5% तक की उछाल है. कोरिया का बाजार कॉस्पी करीब 1% की तेजी के साथ कामकाज करता दिख रहा है.

फेड पालिसी से पहले ग्लोबल मार्केट के संकेत अच्छे

  • बैकिंग स्टॉक्स में शानदार रिकवरी, फर्स्ट रिपब्लिक बैंक 30% उछला

  • अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी

  • डाओ जोंस 315 अंक चढ़कर दिन की ऊंचाई पर बंद

  • नैस्डैक 1.5% उछला, रसल 2000 1.9% ऊपर  

  • 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 3.6% के पार

US मार्केट में खरीदारी बरकरार

US फेड दरों से पहले बाजार में खरीदारी का मूड बरकरार है.  बैंकिंग शेयरों में शानदार रिकवरी के दम पर डाओ जोंस 316 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ. नैस्डेक में भी 185 अंक की तेजी रही. S&P500 भी 1% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए.

कच्चा तेल उछला

कच्चे तेल में उछाल दिख रहा है. कच्चा तेल 2% मजबूत हुआ है, ब्रेंट क्रूड फिलहाल 75 डॉलर के नीचे ही कारोबार कर रहा है, WTI क्रूड भी 69 डॉलर के आसपास है. करेंसी मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपया हल्की कमजोरी के साथ बंद हुआ है,

लेखक NDTV Profit डेस्क
जरूर पढ़ें
1 बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 22,350 के करीब; टेलीकॉम, FMCG चढ़े
2 चौथे दिन टूटा बाजार, निफ्टी 22,000 के करीब बंद; बैंक, FMCG लुढ़के
3 बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 1% से ज्यादा टूटकर बंद, सभी सेक्टर लुढ़के
4 FIIs ने की 2,170 करोड़ रुपये की खरीदारी, मारुती सुजुकी के टॉप मैनेजमेंट में बड़ा फेरबदल
5 बाजार बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 22,350 के करीब; बैंक, IT चढ़े, FMCG लुढ़का