लगातार चौथे दिन चढ़ा बाजार; निफ्टी, सेंसेक्स 6-महीने की ऊंचाई पर, FMCG समेत सभी सेक्टर चढ़े

सेंसेक्स 0.56% या 350 अंक चढ़कर 63,143 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली रही.

Source: Canva
LIVE FEED

Google Pay ने UPI एक्टिवेशन के लिए Aadhaar ऑथेंटिकेशन शुरू किया

बुधवार को डिजिटल पेमेंट सर्विस ऐप गूगल पे ने UPI के लिए आधार (Aadhaar) के जरिए ऑथेंटिकेशन शुरू किया.

इसके जरिए गूगल पे यूजर्स मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट और आधार नंबर लिंक होने पर बिना डेबिट कार्ड के अपना UPI PIN सेट कर सकेंगे.

Source: PTI

वायनाड उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने शुरू की प्रक्रिया

बुधवार को चुनाव आयोग ने वायनाड सीट पर उपचुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू की.

मोदी सरनेम केस में सजा मिलने के चलते वायनाड सीट से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गई थी, जिसके बाद से ये सीट खाली है.

Source: PTI

भारत में सबमरीन निर्माण के लिए जर्मनी का $5.2 बिलियन निवेश

भारतीय नौसेना के 6 सबमरीन निर्माण के लिए जर्मनी की थिसेनग्रुप AG की मरीन आर्म और भारत की मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स $5.2 बिलियन का निवेश कर सकते हैं. खबर से जुड़े सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.

Source: Bloomberg

अमेरिकी बाजार में खरीदारी

बुधवार को अमेरिकी बाजार में खरीदारी के साथ कारोबार दिख रहा है.

  • डाओ जोंस में 0.11% की मजबूती के साथ 33,610 पर कारोबार

  • S&P में 0.28% की मजबूती के साथ 4,296 पर कारोबार

  • नैस्डेक में 0.51% की मजबूती के साथ 13,342 पर कारोबार

LIC ने Tech Mahindra में हिस्सेदारी 2% बढ़ाई

LIC ने टेक महिंद्रा में अपना निवेश 6.87% से बढ़ाकर 8.89% किया.

ये शेयरहोल्डिंग 1,050.77 रुपये/शेयर की औसत लागत पर बढ़ी.

Source: Exchange filing

Also Read: LIC ने टेक महिंद्रा में हिस्सेदारी 2% बढ़ाकर 8.89% की

UK में Vodafone Group Plc और CK Hutchison करेंगे विलय

इसमें वोडाफोन की 51% और हचिसन की 49% हिस्सेदारी होगी. संयुक्त कंपनी की वैल्यू £15 बिलियन होगी.

ये फैसला ऐसे वक्त में आया है, जब वोडाफोन ग्रुप Plc, भारत की वोडाफोन आइडिया में अपने निवेश की वैल्यू को 'जीरो' बता चुका है.

Source: Reuters

FII ने की 1,383 करोड़ रुपये की खरीदारी

बुधवार को FII ने 1,383 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DII ने 392 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

डिफेंस में एक्सपोर्ट ऑल टाइम हाई पर

बुधवार को केंद्र ने FY23 में 15,920 करोड़ रुपये के डिफेंस की वस्तुओं का एक्सपोर्ट किया जो कि किसी वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा है.

बीते 10 साल के मुकाबले ये 14 गुना ज्यादा है.

FY14 में केंद्र ने 1,153 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट किया गया था.

Source: PIB

BSNL की 4G/5G स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट को मंजूरी

केंद्र ने BSNL में 4G/5G स्पेक्ट्रम के लिए 89,047 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी.

700 MHz बैंड के लिए 46,339 करोड़ रुपये, 3300 MHz बैंड के लिए 26,184 करोड़ रुपये, 26 GHz बैंड के लिए 6,565 करोड़ रुपये और 2500 MHz बैंड के लिए 532 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी.

Source: PIB

रुपया 6 पैसे मजबूत होकर बंद

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे मजबूत होकर 82.55 रुपये पर बंद हुआ.

मंगलवार को ये 82.61 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

लगातार चौथे दिन हरे निशान पर बाजार बंद

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए. पहले हाफ में उतार-चढ़ाव और दूसरे हाफ में खरीदारी से शेयर बाजार लगातार चौथे दिन चढ़कर बंद हुए. सेंसेक्स 0.56% या 350 अंक चढ़कर 63,143 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.68% या 127 अंक चढ़कर 18,726 पर बंद हुआ. इसके 43 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही.

TOP GAIENRS

  • ब्रिटानिया (+3.99%)

  • टाटा कंज्यूमर (+3.91%)

  • BPCL (+3.36%)

  • नेस्ले इंडिया (+3.05%)

  • HDFC लाइफ (+2.54%)

TOP LOSERS

  • सिप्ला (-1.19%)

  • कोटक बैंक (-1%)

  • बजाज फाइनेंस (-0.48%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (-0.34%)

  • मारुति (-0.29%)

निफ्टी FMCG ने रिकॉर्ड हाई को छुआ और 1.12% चढ़कर बंद हुआ. इसके साथ ही निफ्टी ऑटो भी रिकॉर्ड स्तर को छूकर 0.61% चढ़कर बंद हुआ. रियल्टी में 1.59% की तेजी रही. ऑयल एंड गैस सेक्टर 1.06% चढ़कर बंद हुआ. सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए.

Also Read: Market Closing: 6 महीने की ऊंचाई पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, FMCG, रियल्टी फार्मा में खरीदारी

निफ्टी 6-महीने के उच्चतम स्तर पर

निफ्टी बीते 6-महीने में 5 दिसंबर 2022 के बाद सबसे ज्यादा ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है.

Source: Bloomberg

गुरुग्राम में मेट्रो कनेक्टिविटी को 28.5 किलोमीटर बढ़ाया जाएगा

  • आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी

  • सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी

  • 5453 करोड़ रुपये की लागत से 4 वर्षों में पूरा किया जाएगा

Source: Cabinet Briefing

कैबिनेट की खरीफ की फसल के लिए बढ़ी MSP को मंजूरी

इस साल के लिए 33 करोड़ टन कॉर्प आउटपुट की उम्मीद

  • मूंगफली की MSP 9% बढ़ाकर 6357 रुपये की गई

  • तिल की MSP को 10.3% बढ़ाकर 8635 रुपये किया

  • धान की MSP में 7% की बढ़ोतरी की गई

  • धान- कॉमन ग्रेड की MSP को बढ़ाकर 2183 रुपये किया

  • धान A ग्रेड की MSP को बढ़ाकर 2203 रुपये किया

Source: Cabinet Briefing

Also Read: Cabinet Decision: खरीफ फसलों की MSP में बंपर बढ़ोतरी, BSNL के रिवाइवल प्लान को हरी झंडी, ₹89050 करोड़ मंजूर

यूरोपीय बाजार में गिरावट

बुधवार को यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं

  • UK के FTSE में 0.06% की गिरावट के साथ 7,624 पर कारोबार

  • फ्रांस के CAC में 0.34% की गिरावट के साथ 7,185 पर कारोबार

  • जर्मनी के DAX में 0.29% की गिरावट के साथ 15,946 पर कारोबार

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

निफ्टी200 शेयर, इंट्राडे में 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

RBI को 2-दिवसीय वेरिएबल रेट रिवर्स रेपो ऑक्शन से मिले 1,850 करोड़ रुपये

इस ऑक्शन के लिए अधिसूचित राशि 75,000 करोड़ रुपये की थी.

नीलामी के लिए औसत दर 6.49% थी.

Source: RBI

Nelco ने किया Piscis Network में निवेश

बुधवार को नेल्को (Nelco) ने सर्विस पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए पिस्किस नेटवर्क (Piscis Network) में निवेश का निर्णय लिया है.

Source: Exchange filing

3.81 गुना सब्सक्राइब हुआ IKIO का IPO

6-8 जून तक चलने वाले वाले IKIO का IPO 7 जून को 1:24 बजे तक ओवरऑल 3.81 गुना सब्सक्राइब किया गया.

इसका QIP हिस्सा 0.33 गुना, NII हिस्सा 8.07 गुना और RII हिस्सा 3.9 गुना सब्सक्राइब किया गया.

Source: BSE

Diageo के CEO इवान मेनेजेस का निधन

दुनिया की सबसे बड़ी स्पिरिट निर्माता कंपनी डियाजियो (Diageo) के भारतीय मूल के CEO इवान मैनुएल मेनेजेस का निधन हो गया. उनकी उम्र 64 वर्ष की थी.

लंदन स्थित अस्पताल में उनकी मृत्यु हुई. हालांकि अभी उनकी मृत्यु के कारण की जानकारी नहीं मिली है.

सोमवार को कंपनी ने CEO-डेजिग्नेट डेब्रा क्रू को मेनेजेस के मेडिकल ट्रीटमेंट के चलते पदभार संभालने की मंजूरी दी थी.

Source: PTI

Also Read: सबसे बड़ी अल्कोहल कंपनी डियाजियो के CEO इवान मेनेजेस का निधन; पुणे में जन्मे, दिल्ली-अहमदाबाद से की थी पढ़ाई

मिड डे मार्केट अपडेट

वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में मजबूती के साथ कारोबार दिख रहा है. बाजार की मजबूत शुरुआत के साथ उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 0.22% या 140 अंक चढ़कर 62,932 पर कारोबार कर रहा है. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.33% या 62 अंक चढ़कर 18,661 पर कारोबार कर रहा है. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली है.

चढ़ने वाले शेयर

  • ब्रिटानिया (+3.63%)

  • BPCL (+3.36%)

  • नेस्ले इंडिया (+3.06%)

  • टाटा मोटर्स (+2.8%)

  • टाटा कंज्यूमर (+2.59%)

गिरने वाले शेयर

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (-1.01%)

  • कोटक बैंक (-0.69%)

  • सिप्ला (-0.66%)

  • ICICI बैंक (-0.66%)

  • बजाज फाइनेंस (-0.56%)

FMCG, मीडिया में 0.93% की मजबूती है. इसके साथ ही PSU बैंक में 0.8% की तेजी है. सभी सेक्टर खरीदारी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

निफ्टी FMCG इंडेक्स रिकॉर्ड हाई के स्तर को छुआ 

बाजार बुलिश जोन में कारोबार कर रहा है. निफ्टी 18650 के पार कारोबार कर रहा है. वहीं FMCG इंडेक्स रिकॉर्ड हाई(51,528.50) पर कारोबार कर रहा है.

HCL टेक: चेन्नई में टेस्टिंग फैसिलिटी लैब लॉन्च की

HCL टेक ने एक्सचेंज जानकारी दी है कि कंपनी ने 5G इंफ्रा के विस्तार के लिए चेन्नई में टेस्टिंग फैसिलिटी लैब लॉन्च की है. फिलहाल शेयरों में निचले स्तर से रिकवरी है और 1,130.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: Exchange filing

RBI 2 दिवसीय रेपो ऑक्शन (VRR) आयोजित करेगा

Repo auction on June 7:

RBI 2 दिवसीय रेपो ऑक्शन (VRR) आयोजित करेगा. ये 75,000 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि के लिए आक्शन होगा.

Source: RBI

एक्सिस बैंक का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ के पार, शेयर उछला

Market Cap: एक्सिस बैंक का मार्केट कैप आज यानी 7 जून को 3 लाख करोड़ के पार हो गया. फिलहाल 3.02 लाख करोड़ पर बरकरार है. मार्केट कैप के लिहाज से कोटक बैंक के बाद अब एक्सिस बैंक 5वां सबसे बड़ा बैंक बन गया है.

टॉप 5 बैंक (मार्केट कैप)

बैंक मार्केट कैप

HDFC बैंक 8.95 लाख करोड़

ICICI बैंक 6.64 लाख करोड़

SBI 5.26 लाख करोड़

कोटक बैंक 3.87 लाख करोड़

एक्सिस बैंक 3.02 लाख करोड़

Air India Flight: दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, रूस में हुई लैंडिंग

दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को एअर इंडिया फ्लाइट (AI 173) में तकनीकी खराबी आने से मंगलवार को रूस में इमरजेंसी लैंड कराया गया है.

दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट को मंगलवार (6 जून) को इंजन में तकनीकी खराबी के कारण रूस (Russia) की ओर डायवर्ट कर दिया गया. एअर इंडिया (Air India) की ओर से कहा गया कि फ्लाइट की रूस में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. फ्लाइट में सवार सभी 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सुरक्षित हैं.   

मारुति सुजुकी ने SUV Jimny को लॉन्च किया

मारुति सुजुकी ने Jimny गाड़ी की कीमतों का ऐलान कर दिया है. मारुति Jimny की कीमत 12.7 लाख रुपये से शुरू होगी.

  • मारुति सुजुकी ने SUV Jimny को लॉन्च किया

  • शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12.74 लाख रुपये

Also Read: 5 दरवाजों वाली SUV मारुति जिम्नी लॉन्च, कितने की है, माइलेज कितना है?

सेंसेक्स 63000 के बेहद करीब, ऑल टाइम हाई से 1.05% दूर

बाजार में तेजी का का रुख बरकरार है. सेंसेक्स 63000 के बेहद करीब है. वहीं ऑल टाइम हाई से करीब 1.05% दूर है.

सेंसेक्स 63000 के बेहद करीब

  • सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई 63,583.07, फिलहाल 1.05% दूर

  • 21 दिसंबर 2022 को 63,583.07 के स्तर को छुआ था

  • सेंसेक्स करीब 0.21% चढ़कर 62,926.40 पर ट्रेड कर रहा था (सुबह 10:14 बजे तक)

निफ्टी ऑटो ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया

निफ्टी ऑटो इंडेक्स का जोरदार प्रदर्शन जारी है. आज यानी 7 जून को निफ्टी ऑटो इंडेक्स नया रिकॉर्ड हाई (14,804.25) बनाया है. इंडेक्स के 15 में से 13 शेयरों में तेजी दिख रही है.

निफ्टी मिडकैप 100 रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Hits Fresh Record High: बाजार में तेजी बरकरार है. वहीं निफ्टी मिडकैप ने नया रिकॉर्ड हाई(34305) बनाया है. निफ्टी मिडकैप 100 के 87 शेयरों में खरीदारी है.

Hits Record High: टोरेंट पावर का शेयर 7% उछला

टोरेंट पावर ने महाराष्ट्र सरकार के साथ हाइ़़ड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए करार किया है. खबर के बाद शेयरों में शानदार उछाल है. टोरेंट पावर के शेयरों ने रिकॉर्ड हाई को छू लिया है. फिलहाल ये 7% तेजी के साथ 656.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

R Systems ने Velotio Technologies का अधिग्रहण किया

ब्लैकस्टोन बैक्ड कंपनी R Systems ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि कंपनी ने Velotio Technologies का 297 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है.

Source: Exchange filing

Nifty Update: निफ्टी के चढ़ने-गिरने वाले शेयर

बाजार बुलिश जोन में दिख रहा है. निफ्टी 18600 के पार खुला है. निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में खरीदारी है. शुरुआती कारोबार में ब्रिटानिया टॉप गेनर और HCL टेक टॉप लूजर्स है.

Market Open: बढ़त के साथ खुला बाजार

मिलेजुले ग्लोबल संकेत के बीच भारतीय बाजार की अच्छी शुरुआत हुई है. निफ्टी 18600 के पार खुला है. वहीं सेंसेक्स 62900 के पार खुला है.

10-ईयर बॉन्ड यील्ड सपाट होकर खुला

Yield On The 10-Year Bond:

10-ईयर बॉन्ड यील्ड सपाट होकर 6.97% पर खुला है.

Source: Bloomberg

Rupee Open: रुपया 4 पैसे मजबूत होकर खुला

Rupee Open:

डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे मजबूत होकर 82.57 पर खुला है. कल यानी 6 जून को रुपया 82.61/डॉलर पर खुला है.

Source: Bloomberg

China Data:  मई में चीन का एक्सपोर्ट 8.5% से घटकर -7.5% (YoY)

China Data:  

मई में चीन का एक्सपोर्ट 8.5% से घटकर -7.5% (YoY)

मई में चीन का इंपोर्ट -7.9% से घटकर -4.5% (YoY)

Source: Bloomberg

Also Read: मई में चीन का एक्सपोर्ट 7.5% गिरा; अनुमान से कहीं ज्यादा खराब आंकड़े, कमजोर मांग से इकोनॉमी के लिए जोखिम बढ़ा

Wabag: CIDCO से 420 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

Wabag ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि कंपनी को CIDCO से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 420 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

Source: Exchange filing

IPO Update:  IKIO लाइटिंग IPO पहले दिन 1.61 गुना भरा

IPO Update:  IKIO लाइटिंग 

  • पहले दिन 1.61 गुना भरा, कल बंद होगा
    प्राइस बैंड : 270-285 रुपए/शेयर
    लॉट साइज: 52 शेयर

इन खबरों पर रखें नजर

  • Adani Group: BSE ने अदाणी ग्रुप की चार कंपनियों का प्राइस बैंड में संशोधन किया है. अदाणी विल्मर, अदाणी ग्रीन और अदाणी ट्रांसमिशन का प्राइस बैंड 5% से 10% किया, अदाणी पावर का प्राइस बैंड संशोधित कर 5% से 20% कर दिया है

  • Bank of Maharashtra: बैंक ने 28.5 रुपये के इश्यू प्राइस पर QIP जारी करने को मंजूरी दी, जो कि 29.98 रुपये के न्यूनतम मूल्य पर 4.94% की छूट पर है. संस्थागत खरीदारों को कुल 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे.

  • Torrent Power: कंपनी ने लगभग 27,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ महाराष्ट्र में 5,700 मेगावाट क्षमता की तीन पंप स्टोरेज हाइड्रो परियोजनाओं को डेवलप करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. टोरेंट की इन परियोजनाओं को पांच साल में शुरू करने की योजना है.

  • Engineers India: कंपनी ने पोट्टांगी बॉक्साइट खानों के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट को अपडेट करने के लिए कंसल्टेंसी सेवाएं देने के लिए नेशनल एल्युमीनियम कंपनी से 5.05 करोड़ रुपये का ऑर्डर जीता है. इसे जिंदल स्टील एंड पावर से ओडिशा में डायरेक्ट रिड्यूस्ड आयरन प्लांट के लिए बेसिक इंजीनियरिंग और डिटेल इंजीनियरिंग की आपूर्ति के लिए 15.50 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

Also Read: अदाणी ग्रुप के डेट मेट्रिक्स में सुधार, क्रेडिटसाइट्स एनालिस्ट ने राय में किया बदलाव

World Bank: भारत का 2023 ग्रोथ अनुमान 6.6% से घटाकर 6.3% किया  

  • वर्ल्ड बैंक ने ग्लोबल ग्रोथ के अनुमान को बढ़ाया है, 2023 में ग्लोबल ग्रोथ 2.1% रहेगी

  • वर्ल्ड बैंक ने ग्लोबल ग्रोथ अनुमान बढ़ाया

  • 2023 के लिए ग्लोबल ग्रोथ अनुमान 1.7% से बढाकर 2.1% किया

  • भारत का 2023 ग्रोथ अनुमान 6.6% से घटाकर 6.3% किया

Also Read: वर्ल्ड बैंक ने घटाया भारत का ग्रोथ अनुमान, FY24 में GDP 6.3% रहने की उम्मीद

एशियाई बाजार की मिलीजुली शुरुआत

 SGX NIFTY में शुरुआती तेजी के बाद फिलहाल सपाट कारोबार कर रहा है. ये फिलहाल 18700 के आसपास है.  जापान के बाजार निक्केई में गिरावट है. निक्केई में करीब 450 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई बिल्कुल फ्लैट खुला है. हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में 1% की मजबूती है.

US मार्केट रिकवर होकर बंद

मंगलवार को S&P 500 इंडेक्स 9 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया. जबकि आज US फ्यूचर्स में फ्लैट कामकाज हो रहा है. कल यानी 6 जून को आखिरी घंटे में शानदार रिकवरी के साथ डाओ जोंस 10 अंकों की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा.नैस्डेक 47 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ.

ग्लोबल कमोडिटी मार्केट का हाल

  • डॉलर इंडेक्स में रिकवरी का दबाव, 104 के पार

  • बेस मेटल्स में हल्की बढ़त पर कारोबार हुआ, LME कॉपर 8300 डॉलर के पार

  • बुलियन में छोटे दायरे का ट्रेड, सोना 1980 डॉलर के पास सपाट

  • चांदी की कीमतें भी 23.640 के इर्द-गिर्द

कच्चे तेल की चाल सुस्त

ग्लोबल ग्रोथ की गति सुस्त होने का डर सऊदी अरब की उत्पादन कटौती पर हावी होते दिख रहा है. बीते सत्र ब्रेंट क्रूड 0.6% गिरकर 76 डॉलर और WTI क्रूड 71 डॉलर के पास बंद हुआ.ब्रेंट क्रूड फिलहाल 76 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास फ्लैट है. नायमैक्स क्रूड भी 72 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसलकर बिल्कुल फ्लैट है. 

लेखक NDTV Profit डेस्क
जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 172 अंक गिरकर बंद, IT, इंफ्रा में बिकवाली
2 बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 22,350 के करीब; टेलीकॉम, FMCG चढ़े
3 चौथे दिन टूटा बाजार, निफ्टी 22,000 के करीब बंद; बैंक, FMCG लुढ़के
4 बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 1% से ज्यादा टूटकर बंद, सभी सेक्टर लुढ़के
5 बाजार में शानदार तेजी, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े