आखिरी घंटे में बाजार संभला, निफ्टी 18600 के पास बंद; IT इंडेक्स फिसला, रियल्टी उछला

सेंसेक्स 0.01% या 5 अंक चढ़कर 62,793 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

Source: Canva
LIVE FEED

Bank of Maharashtra की 28.5 रुपये के इश्यू प्राइस पर QIP इश्यू को मंजूरी

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने QIP को 28.5 रुपये के इश्यू प्राइस पर मंजूरी दी, जो 29.98 रुपये के फ्लोर प्राइस से 4.94% की छूट पर है.

इसके लिए कुल 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे.

Source: Exchange filing

Torrent Power ने सरकार के साथ 3 हाइड्रो प्रोजेक्ट पर किया करार

टोरेंट पावर (Torrent Power) ने महाराष्ट्र सरकार के साथ 5,700 MW क्षमता वाले 3 पंप्ड स्टोरेज हाइड्रो प्रोजेक्ट्स के लिए करार किया.

परियोजना में लगभग 27,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और ये 5 साल में पूरा होगा.

Source: Exchange filing

अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अमेरिकी कांग्रेस की जॉइंट मीटिंग को संबोधित करने की जानकारी दी.

अमेरिकी कांग्रेस के स्पीकर केविन मैकार्थी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून के लिए जॉइंट मीटिंग को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया था.

Source: Twitter/narendramodi

World Bank ने बढ़ाया ग्लोबल ग्रोथ का आउटलुक

  • 2023 में ग्लोबल ग्रोथ 2022 के 3.1% से घटकर 2.1% रहेगी

  • 2024 में ग्लोबल ग्रोथ रिकवर होकर 2.4% हो जाएगी

  • जनवरी में वर्ल्ड बैंक ने 2023 के लिए ग्लोबल ग्रोथ का अनुमान 1.7% दिया था

Source: World Bank's Global Economic Prospects report

Also Read: वर्ल्ड बैंक ने घटाया भारत का ग्रोथ अनुमान, FY24 में GDP 6.3% रहने की उम्मीद

वर्ल्ड बैंक ने घटाया भारत का GDP ग्रोथ अनुमान

वर्ल्ड बैंक ने FY24 के लिए भारत का GDP ग्रोथ अनुमान 6.6% से घटाकर 6.3% किया

Alert: जनवरी में वर्ल्ड बैंक ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान 6.6% रखा था

Source: Global Economic Prospects, World Bank

Also Read: वर्ल्ड बैंक ने घटाया भारत का ग्रोथ अनुमान, FY24 में GDP 6.3% रहने की उम्मीद

अमेरिकी बाजार में गिरावट

मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

  • डाओ जोंस में 0.59% की गिरावट के साथ 33,562 पर कारोबार

  • S&P में 0.17% की गिरावट के साथ 4,266 पर कारोबार

  • नैस्डेक में 0.31% की गिरावट के साथ 13,187 पर कारोबार

इंजन में गड़बड़ी के चलते एअर इंडिया फ्लाइट ने बदला रूट

दिल्ली से सेन फ्रांसिस्को जाने वाली एअर इंडिया (Air India) की फ्लाइट को इंजन में गड़बड़ी के चलते रूस के मागादान में डायवर्ट किया गया.

Source: ANI

पहले दिन 1.55 गुना सब्सक्राइब हुआ IKIO का IPO

6 से 8 जून तक खुलने वाले IKIO का IPO पहले दिन 1.55 गुना सब्सक्राइब किया गया.

इसका QIB हिस्सा 0.3 गुना, NII हिस्सा 2.97 गुना और RII हिस्सा 1.64 गुना सब्सक्राइब किया गया.

Source: BSE

Also Read: आज से खुला IKIO लाइटिंग का IPO, क्या आप निवेश करने की सोच रहे हैं? तो पहले ये जान लीजिए

केंद्र ने कुछ दालों से खरीद की सीमा हटाई

केंद्र ने FY24 के लिए प्राइस सपोर्ट स्कीम के तहत तूर, उड़द और मसूर की दाल से 40% की खरीद की सीमा को हटा दिया है. अब किसान किसी भी मात्रा में ये दालें सरकार को बेच सकेंगे.

ये निर्णय बिना किसी सीमा के MSP पर किसानों से इन दालों की खरीद का आश्वासन देता है.

Source: PIB

FII ने की 386 करोड़ रुपये की खरीदारी

मंगलवार को FII ने 386 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DII ने 489 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

Source: NSE

10-ईयर बॉन्ड यील्ड 2bps गिरकर बंद

10-Year Bond Yield:

10-ईयर बॉन्ड यील्ड 2bps गिरकर 6.98% पर बंद हुआ है.

Source: Bloomberg

FY24 के लिए  भारत का ग्रॉस डेट बजट अनुमान के अंदर रहने की संभावना

वित्त वर्ष 2024 के लिए भारत का ग्रॉस डेट(कर्ज) बजट के अनुमान के मुताबिक ( राशि 15.43 लाख करोड़ रुपये) के अंदर रहने की संभावना है.

Go First ने अब 9 जून तक सभी उड़ानें रद्द कीं

मंगलवार को एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट (Go First) ने 9 जून तक ऑपरेशन रद्द करने की जानकारी दी. कंपनी ने 2 मई से ऑपरेशन बंद कर रखा है. कंपनी इस दौरान यात्रा की बुकिंग कर चुके सभी यात्रियों को रिफंड करेगी.

Source: Twitter/GoFirstairways

रुपया 7 पैसे चढ़कर बंद

मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 7 पैसे चढ़कर 82.61 रुपये पर बंद हुआ.

सोमवार को ये 82.68 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

आखिरी आधे घंटे में रिकवरी से बाजार सपाट होकर बंद

कारोबारी हफ्ते की दूसरे दिन शेयर बाजार में आखिरी आधे घंटे में रिकवरी से बाजार सपाट होकर बंद हुए. सेंसेक्स 0.01% या 5 अंक चढ़कर 62,793 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

Also Read: Nifty Bank F&O Expiry: गुरुवार को नहीं शुक्रवार को एक्सपायर होंगे कॉन्ट्रैक्ट्स

निफ्टी 0.03% या 5 अंक चढ़कर 18,599 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

TOP GAINERS

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (+2.89%)

  • डिविस लैब (+2.18%)

  • ग्रासिम (+1.84%)

  • एक्सिस बैंक (+1.82%)

  • कोटक बैंक (+1.77%)

TOP LOSERS

  • टेक महिंद्रा (-2.08%)

  • इंफोसिस (-1.95%)

  • TCS (-1.72%)

  • ONGC (-1.13%)

  • विप्रो (-1.05%)

ऑटो सेक्टर 1.09% चढ़ा. वहीं, IT में 1.88% की गिरावट रही. पहले हाफ में बैंक निफ्टी में बिकवाली थी, लेकिन दूसरे हाफ में कारोबार से बैंक निफ्टी 0.14% चढ़कर बंद हुआ. रियल्टी में 1.19% की तेजी रही.

पूरा सब्सक्राइब हुआ IKIO का IPO

सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही IKIO का IPO पूरी तरह भर गया.

दोपहर 3:24 बजे ये 1.17 गुना सब्सक्राइब किया गया.

इसका QIP हिस्सा 0.29 गुना, NII हिस्सा 1.92 गुना और RII हिस्सा 1.33 गुना सब्सक्राइब किया गया.

Source: BSE

Also Read: आज से खुला IKIO लाइटिंग का IPO, क्या आप निवेश करने की सोच रहे हैं? तो पहले ये जान लीजिए

RBI को वेरिएबल रेट रिवर्स रेपो ऑक्शन में मिले 32,375 करोड़ रुपये

RBI ने मंगलवार को 75,000 करोड़ रुपये के 3-दिवसीय वेरिएबल रेट रिवर्स रेपो ऑक्शन की घोषणा की.

इस ऑक्शन का कट-ऑफ रेट 6.49% है.

Source: RBI Statement

निफ्टी 500 शेयर, इंट्राडे में 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर

जेफरीज ने दी खरीदार की राय, Axis Bank के शेयरों में उछाल

मंगलवार को रेटिंग एजेंसी जेफरीज के एक्सिस बैंक के शेयरों पर 'खरीदने' की सलाह के बाद शेयर में तेजी दिख रही है.

जेफरीज ने एक्सिस बैंक के लिए टार्गेट प्राइस 1,150 रुपये का रखा है.

शेयर इंट्राडे में 1.57% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में शेयर 1.72% तक चढ़ा.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 50 एनालिस्ट में 47 ने कंपनी के शेयर खरीदने और 3 ने होल्ड करने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

यूरोपीय बाजार में गिरावट

मंगलवार को यूरोपीय बाजार लाल निशान पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

  • UK के FTSE में 0.32% की गिरावट के साथ 7,574 पर कारोबार

  • फ्रांस के CAC में 0.11% की गिरावट के साथ 7,191 पर कारोबार

  • जर्मनी के DAX में 0.05% की गिरावट के साथ 15,959 पर कारोबार

अब तक 60% सब्सक्राइब हुआ IKIO का IPO

सब्सक्रिप्शन के पहले दिन IKIO का IPO दोपहर 1:30 बजे तक 60% सब्सक्राइब किया गया.

इसका NII हिस्सा 85% और RII हिस्सा 82% सब्सक्राइब किया गया है.

Source: BSE

Also Read: आज से खुला IKIO लाइटिंग का IPO, क्या आप निवेश करने की सोच रहे हैं? तो पहले ये जान लीजिए

Nifty IT में बिकवाली

जून तिमाही के लिए EPAM सिस्टम्स के रेवेन्यू गाइडेंस में कटौती के बाद निफ्टी IT में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

EPAM सिस्टम्स ने Q2 के लिए रेवेन्यू गाइडेंस को 5% तक घटाकर $1.16-1.17 बिलियन कर दिया है.

पूरे साल के लिए गाइडेंस $4.8 बिलियन से घटाकर $4.65 बिलियन कर दिया गया है.

EPAM के अनुसार 2-4 तिमाही के बाद ऐतिहासिक ग्रोथ का अनुमान है.

Aditya Birla Group की ब्रांडेड ज्वैलरी रिटेल में एंट्री

आदित्य बिरला ग्रुप ब्रांडेड ज्वैलरी ब्रांड 'नोवेल ज्वेल्स' में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा.

कंपनी का प्लान लार्ज-फॉर्मेट ज्वैलरी रिटेल स्टोर खोलने का है. इसके साथ ही कंपनी इन-हाउस ज्वैलरी ब्रांड में भी उतरेगी.

कंपनी इसकी नई लीडरशिप के लिए भर्ती करेगी.

Source: Official Statement

Market Mid-Day: बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक फिसला

बाजार में ऊपरी स्तर से दबाव दिख रहा है. निफ्टी, बैंक निफ्टी और सेंसेक्स में ऊपरी स्तर से दबाव दिख रहा है. सेंसेक्स करीब 200 अंक फिसलकर 62600 के नीचे कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में बिकवाली है.

निफ्टी के गिरने-चढ़ने वाले शेयर

निफ्टी 18600 के नीचे कारोबार रहा है. निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में बिकवाली है.

IPO Update: IKIO लाइटिंग का IPO अब तक 0.14 गुना भरा

IKIO Lighting का IPO : (दोपहर 12 बजे तक 0.14 गुना भरा)

  • आज से 8 जून तक खुला रहेगा

  • प्राइस बैंड: ₹270-285/शेयर

  • लॉट साइज: 52 शेयर -

थर्मेक्स के शेयरों में दबाव, इंट्रा-डे में 3% फिसला

आर्बिटल ट्रिब्यूनल से थर्मेक्स को झटका लगा है. ट्रिब्यूनल ने ग्राहकों को हुए नुकसान की भरपाई के आदेश दिए हैं. नुकसान की भरपाई के लिए 250 करोड़ रुपये चुकाने होंगे. खबर के बाद इंट्रा-डे में 3% तक फिसल गया. फिलहाल 2% से ज्यादा गिरकर 2,322.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

TCS: गूगल क्लाउड पर डेटा एक्सचेंज प्लैटफॉर्म ' Dexam' लॉन्च की

दिग्गज IT कंपनी TCS ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि कंपनी ने गूगल क्लाउड पर डेटा एक्सचेंज प्लैटफॉर्म ' Dexam' लॉन्च की है. Dexam डेटा एक्सचेंज और मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म है. फिलहाल शेयर करीब 2% फिसलकर 3,228.60 रुपये पार कारोबार कर रहा है.

Source: Exchange filing

NTPC: Gandhar सोलर PV प्रोजेक्ट में 10 MW कमर्शियल ऑपरेशंस शुरु करेगी

NTPC ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि Gandhar सोलर PV प्रोजेक्ट में 10 MW कमर्शियल ऑपरेशंस शुरु करेगी. खबर के बाद शेयरों में हल्की बढ़त है और 174.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: Exchange filing

बजाज फिनसर्व ने बजाज म्यूचुअल फंड लॉन्च की

बजाज फिनसर्व ने बजाज म्यूचुअल फंड लॉन्च की है. बजाज फिनसर्व MF 7 फंड लॉन्च करेगी. इसमें लिक्विड फंड, लार्ज एंड मिडकैप फंड, बैलैंस्ड एडवांटेज फंड और फ्लेक्सी फंड शामिल होंगी.

Man Infra: घाटकोपर, मुंबई में लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट शुरु करेगी

Man Infra ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि कंपनी घाटकोपर, मुंबई में लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट शुरु करेगी. इस प्रोजेक्ट में 1,200 करोड़ रुपये के आय का अनुमान है. प्रोजेक्ट 4 साल में पूरा होने की उम्मीद है.

L&T की इकाई को 1,000 -2,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

L&T कंस्ट्र्क्शन की इकाई को 1,000 -2,500 करोड़ रुपये  तक के बड़े ऑर्डर मिले हैं. फिलहाल L&T का शेयर सपाट होकर 2,268.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

JK सीमेंट के शेयरों में तेजी 

JK सीमेंट ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि कंपनी ओडिशा स्थित Toshali Cements Ltd का अधिग्रहण करेगी. खबर के बाद शेयरों में 1% से ज्यादा की तेजी दिख रही है और 3,265.15 रुपये पर कारोबार कर रही है.

बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी अब शुक्रवार को होगी

बैंक निफ्टी के  वीकली कॉन्ट्रैक्ट्स अब शुक्रवार को एक्सपायर होंगे. NSE नोटिफिकेशन के मुताबिक अब वीकली कॉन्ट्रैक्ट्स एक्सपायरी गुरुवार की जगह अब शुक्रवार को होंगे. 7 जुलाई से नया बदलाव लागू होगा. शुक्रवार को छुट्टी होने पर एक दिन पहले ही एक्सपायरी होगी.

बैंक निफ्टी के फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस एक्सपायरी में बदलाव

  • बैंक निफ्टी के वीकली कॉन्ट्रैक्ट्स अब गुरुवार की बजाय शुक्रवार को एक्सपायर होंगे

  • 7 जुलाई, 2023 शुक्रवार से बैंक निफ्टी F&O एक्सपायरी के नए बदलाव लागू होंगे

  • 14 जुलाई, 2023 को पहली बार शुक्रवार के दिन एक्सपायरी होगी

  • सभी मंथली एक्सपायरी अब महीने के आखिरी शुक्रवार को होगी

  • अगर शुक्रवार को छुट्टी रहती है तो उसके एक दिन पहले एक्सपायरी होगी

Source: NSE Circular

Also Read: Nifty Bank F&O Expiry: गुरुवार को नहीं शुक्रवार को एक्सपायर होंगे कॉन्ट्रैक्ट्स

Nifty Auto Hits Record: निफ्टी ऑटो रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 15 में से 13 शेयर उछले

निफ्टी ऑटो रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. निफ्टी ऑटो इंडेक्स के 15 में से 13 शेयरों में तेजी है. निफ्टी ऑटो का रिकॉर्ड हाई(14530.80) के स्तर को आज इंडेक्स ने पार कर गया. फिलहाल 14,600 के पार कारोबार कर रहा है.

अदाणी ग्रुप के अधिकतर शेयरों में तेजी

बाजार में सपाट कारोबार हो रहा है. वहीं अदाणी ग्रुप के अधिकतर शेयरों में खरीदारी दिख रही है. अदाणी एंटरप्राइजेज में 1% से ज्यादा की तेजी है. अदाणी पोर्ट्स में भी करीब 1% की बढ़त दिख रही है.

बता दें कि अदाणी ग्रुप ने 12 मार्च से पहले $2.15 बिलियन के मार्जिन लिंक्ड शेयर बैक्ड लोन (Margin Linked Share Backed Financing) का भुगतान कर दिया है. ये भुगतान ग्रुप ने समय से पहले किया है, इसकी मैच्योरिटी 31 मार्च 2023 को होनी थी. साथ ही प्रमोटर्स ने अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण के लिए लिया गया $700 मिलियन का लोन भी समय से पहले ही चुका दिया है.

Also Read: Adani Portfolio Credit Update: अदाणी ग्रुप ने चुकाया $2.65 बिलियन का कर्ज, कैश बैलेंस भी बढ़ा

27 फरवरी से अब तक मार्केट कैप का हाल

Nifty Update: निफ्टी के गिरने-चढ़ने वाले शेयर

निफ्टी 18600 के आसपास सपाट होकर कारोबार कर रहा है. निफ्टी के 50 में से 33 शेयरोें में खरीदारी है और 15 शेयरों में बिकवाली है.

बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स की सुस्त चाल

मिलेजुले ग्लोबल संकेत के बीच भारतीय बाजार की सपाट शुरुआत हुई है. निफ्टी 18600 के नीचे खुला है. वहीं सेंसेक्स भी लगभग फ्लैट ही खुला है. फिलहाल सेंसेक्स करीब 20 अंक नीचे कारोबार कर रहा है.

रुपया 12 पैसे मजबूत होकर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 82.56 पर खुला है. कल यानी 5 जून को रुपया 82.68/डॉलर पर बंद हुआ था.

RBI Policy: आज से MPC की बैठक शुरू

RBI Policy: आज से MPC की बैठक शुरू होगी. 8 जून को RBI पॉलिसी का ऐलान होगा

IPO Alert: आज से IKIO लाइटिंग का IPO खुलेगा

IKIO लाइटिंग का IPO

  • आज से 8 जून तक खुला रहेगा

  • प्राइस बैंड : 270-285 रुपये/शेयर

इन खबरों पर रखें नजर

  • Adani Group: अदाणी ग्रुप ने 12 मार्च से पहले $2.15 बिलियन के मार्जिन लिंक्ड शेयर बैक्ड लोन (Margin Linked Share Backed Financing) का भुगतान कर दिया है. ये भुगतान ग्रुप ने समय से पहले किया है, इसकी मैच्योरिटी 31 मार्च 2023 को होनी थी. साथ ही प्रमोटर्स ने अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण के लिए लिया गया $700 मिलियन का लोन भी समय से पहले ही चुका दिया है.

  • Mahindra & Mahindra: सनराइज इनिशिएटिव ने महिंद्रा मरीन में 81.58% की पूरी हिस्सेदारी ओशन ब्लू बोटिंग को बेची. ओशन ब्लू के पास वर्तमान में महिंद्रा मरीन में बाकी 18.42% हिस्सेदारी है.

  • SBI Cards and Payment Services: बोर्ड ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर एक या एक से अधिक किस्तों में 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मंजूरी दी.

  • Bharti Airtel: डायरेक्टर्स की स्पेशल कमिटी ने फॉरेन करेंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्स धारकों को 521 रुपये के रूपांतरण मूल्य पर हर एक 5 रुपये की फेस वैल्यू के 21.01 लाख इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी.

  • Allcargo Logistics: कंपनी का कहना है कि ट्रांसइंडिया रियल एस्टेट ने ऑलकार्गो की पांच सब्सिडियरीज में से हर एक में 10% हिस्सेदारी और ब्लैकस्टोन को ऑलकार्गो मल्टीमॉडल में 100% हिस्सेदारी बेचने पर सहमति व्यक्त की.

एशियाई बाजारों की मिलीजुली शुरुआत

SGX निफ्टी 18700 के नीचे कारोबार कर रहा है. आज दक्षिण कोरिया का बाजार बंद है. जापान का बाजार निक्केई 100 अंकों की मजबूती के साथ खुला था, फिलहाल ये बढ़त धीरे-धीरे कम हो रही है. चीन का बाजार शंघाई चौथाई परसेंट की मजबूती दिखा रहा है, हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में 250 अंकों से ज्यादा की मजबूती है.

US मार्केट में 2 दिनों की तेजी पर ब्रेक

US मार्केट की 2 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया. बड़े बैंकों के शेयरों में गिरावट का असर रहा कि अंत में डाओ जोंस 200 अंकों की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ, नैस्डेक पूरे दिन बढ़त के साथ कारोबार करता रहा, लेकिन अंत में ये भी निगेटिव होकर बंद हुआ. एप्पल के शेयरों में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला

ग्लोबल कमोडिटी अपडेट

  • चीन में मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस सेक्टर में सुधार के संकेत

  • अधिकतर एग्री कमोडिटीज में रिकवरी

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 10 डॉलर मजबूत हुआ

कच्चे तेल में हल्की बढ़त

कच्चा तेल बीते सत्र मजबूत दिखा. ब्रेंट 76 डॉलर के पार बंद हुआ. ब्रेंट क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास सपाट दिख रहा है, नायमैक्स क्रूड भी 72 डॉलर के नीचे टिका हुआ है. दोनों में ही 0.50% के करीब कमजोरी है.

लेखक NDTV Profit डेस्क
जरूर पढ़ें
1 Market Closing: 5 दिन बाद लुढ़का बाजार, निफ्टी 150 अंक गिरकर बंद, बैंक, ऑटो में बिकवाली
2 Market Closing: बाजार में ठंडा कारोबार; निफ्टी में 31 अंक की मामूली बढ़त, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली ज्यादा
3 चौथे दिन टूटा बाजार, निफ्टी 22,000 के करीब बंद; बैंक, FMCG लुढ़के
4 बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 1% से ज्यादा टूटकर बंद, सभी सेक्टर लुढ़के
5 बाजार बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 22,050 के करीब; मेटल, ऑटो में रही तेजी