बाजार बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 22,050 के करीब; मेटल, ऑटो में रही तेजी

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को मजबूती के साथ कारोबार नजर आया. इस बीच नई EV पॉलिसी पर ब्रोकरेज की राय के बाद सोना BLW शेयर में अच्छी तेजी दिखी.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

US में जांच की खबर झूठी: अदाणी एनर्जी

  • कंपनी को US जस्टिस डिपार्टमेंट से कोई नोटिस नहीं मिला

  • US में रिश्वत देने के मामले में जांच की खबर झूठी है

  • कंपनी ने अदाणी ग्रुप के खिलाफ US में जांच की खबरों पर स्पष्टीकरण दिया

Source: Exchange Filing

आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC के फाउंडर्स बेचेंगे हिस्सेदारी

  • आदित्य बिड़ला सन लाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी के फाउंडर्स OFS के जरिए 7% हिस्सेदारी बेचेंगे

  • ये हिस्सेदारी 19 और 20 मार्च को बेची जाएगी

  • इसके लिए 450 रुपये/शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया गया गया है

  • फाउंडर्स ग्रीनशू ऑप्शन में अतिरिक्त 4.47% हिस्सेदारी भी बेच सकते हैं

Source: Exchange filing

FIIs ने की 2,051 करोड़ रुपये की बिकवाली

सोमवार को FIIs ने 2,051 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 2,261 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

टाटा संस जुटाएगी 1.1 बिलियन डॉलर

  • टाटा संस TCS के शेयर बेचकर 1.1 बिलियन डॉलर जुटाएगी

  • सिटी ग्रुप और JP मॉर्गन टाटा संस की TCS शेयर सेल के जॉइंट बुकरनर्स हैं

अलर्ट: टाटा संस TCS के शेयरों को आज के क्लोजिंग प्राइस के 3.5% डिस्काउंट पर बेचेगी

Source: Bloomberg

रुपया कमजोर होकर बंद

सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे कमजोर होकर 82.91 रुपये पर बंद हुआ.

शुक्रवार को ये 82.89 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार बढ़त के साथ बंद

उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.14% या 105 अंक चढ़कर 72,748 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.15% या 32 अंक चढ़कर 22,056 पर बंद हुआ. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 28 में बिकवाली रही.

Source: NSE
Source: NSE

उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों के गृह सचिव के हटाने का EC का आदेश

  • चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत कुल 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश जारी किया

  • इन 6 प्रदेशों में उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं

  • इसके पहले मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटाने का आदेश जारी किया गया था

  • चुनाव आयोग ने इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) को हटाने के लिए भी कदम उठाए हैं

Source: Sources to ANI

यूरोपीय बाजार में तेजी

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

बाजार स्टाइल रिटेल ने किया IPO के लिए आवेदन

  • बाजार स्टाइल रिटेल ने IPO के लिए आवेदन दिया

  • कंपनी 185 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी करेगी

  • कंपनी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 1.6 करोड़ शेयर बेचेगी

  • रेखा झुनझुनवाला, इंटेंसिव सॉफ्टशेयर भी IPO के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे

  • एक्सिस बैंक, JM फाइनेंशियल और इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज कंपनी के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRLMs) हैं

Source: DRHP

अधिकतर मेटल शेयरों में तेजी

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.11% चढ़कर 72,721 पर कारोबार कर रहा है. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.08% चढ़कर 22,040 पर कारोबार कर रहा है. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE

सेक्टरों में मिक्स कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी मेटल में 1.35% की तेजी है. वहीं, निफ्टी मीडिया 0.81%, निफ्टी ऑटो 0.53% चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी रियल्टी में 0.82%, निफ्टी IT 0.8% और निफ्टी बैंक में 0.59% की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

कोफोर्ज शेयर 3 महीने के निचले स्तर पर

Source: NSE
Source: NSE

हमने बायजूज, भारत पे समेत तमाम कंपनियों को बर्बाद होते देखा; स्टार्टअप्स को हेडलाइन बनाने वाली वैल्यूएशन से जुड़ी चर्चाओं से बचना चाहिए

G20 शेरपा अमिताभ कांत ने स्टार्टअप महाकुंभ में कहा,

  • स्टार्टअप्स को सेल्फ-गवर्नेंस फ्रेमवर्क का पालन करना चाहिए

  • स्टार्टअप्स में रेगुलेटर का दखल नहीं होना चाहिए

भारत की स्टार्टअप स्टोरी में सरकार, रेगुलेटर का दखल ठीक नहीं: अमिताभ कांत

G20 शेरपा अमिताभ कांत ने स्टार्टअप महाकुंभ में कहा,

  • भारत की स्टार्टअप सिस्टम में रेगुलेटर का दखल ठीक नहीं

  • हमने बायजूज, भारतपे, जिलिंगो, ट्रेल को धड़ाम होते देखा, कॉरपोरेट गवर्नेंस जरूरी.

  • स्टार्टअप्स को सेल्फ गवर्नेंस फ्रेमवर्क पर काम करना चाहिए

  • वैल्यूएशन की हेडलाइन बनाने वाली चर्चाओं से बचें स्टार्टअप्स

  • प्रोमोशन के लिए सेलेब्रिटीज पर पैसा खर्च ना करें स्टार्टअप्स

डीपटेक स्टार्टअप के लिए पॉलिसी पर काम कर रही सरकार: राजेश कुमार सिंह

DPIIT सेक्रेटरी राजेश कुमार सिंह ने स्टार्टअप महाकुंभ में कहा,

  • डीपटेक स्टार्टअप के लिए सरकार पॉलिसी पर काम कर रही है

  • सरकार डेवलपमेंट के अंतिम चरण में है

  • डीपटेक स्टार्टअप के लिए केंद्र अपने फंड में स्पेशल फंड देगी

रिलायंस इंफ्रा में 11.6% का उछाल

Source: NSE
Source: NSE

अगले कुछ साल में 100 से ज्यादा स्टार्टअप आने का अनुमान: राजन आनंदन

  • स्टार्टअप महाकुंभ में पीक XV पार्टनर्स के राजन आनंदन ने कहा,

  • आने वाले कुछ साल में 100 से ज्यादा नए स्टार्टअप आने का अनुमान

  • भारत सबसे जीवंत IPO मार्केट है

Source: Startup Mahakumbh

पेटीएम में 5% का अपर सर्किट

Source: NSE
Source: NSE

नई EV पॉलिसी पर मोतीलाल ओसवाल

  • 2 व्हीलर OEMs पर सीधा असर नहीं

  • ग्लोबल OEM इंटरेस्ट से तय होगा 4 व्हीलर OEM पर असर का पोटेंशियल

  • टाटा मोटर्स पर असर डाल सकती है टेस्ला

  • विनफास्ट की एंट्री भारत के कीमत आधारित मार्केट में फिट बैठ सकती है

  • 20 लाख रुपये या उससे कम कीमत वाली ग्लोबल OEM कंज्यूमर को प्रभावित कर सकती है

TCS रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Source: NSE
Source: NSE

जलबोर्ड केस : ED के समन पर पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल

दिल्ली जलबोर्ड केस में अरविंद केजरीवाल ने ED के समन पर पेश होने से मना कर दिया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से जारी समन को गैरकानूनी बताया है.

Source: NDTV

सोना BLW में 3% से ज्यादा का उछाल

सोना BLW शेयर में सोमवार को 3% से ज्यादा की तेजी नजर आ रही है. इंट्राडे में शेयर 3% से ज्यादा चढ़कर 663 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया.

कंपनी शेयरों में ये उछाल केंद्र सरकार की नई इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पॉलिसी के बाद आया है. ब्रोकरेज ने नई EV पॉलिसी पर सोना BLW पर पॉजिटिव राय दी है.

फिलहाल, ये 2.67% चढ़कर 658.70 पर कारोबार कर रहा है.

Source: NSE
Source: NSE

बाजार में गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.17% फिसलकर 72,523 पर कारोबार कर रहा है. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली है.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.18% टूटकर 21,984 पर कारोबार कर रहा है. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 36 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE

अधिकतर सेक्टरों में सुस्ती के साथ कारोबार नजर आ रहा है. निफ्टी IT में सबसे ज्यादा 0.35% की गिरावट है. निफ्टी एनर्जी बी 0.34% टूटकर कारोबार कर रहा है. निफ्टी FMCG 0.3% और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.23% की गिरावट है. हालांकि, निफ्टी मीडिया 0.61% और निफ्टी रियल्टी में 0.34% की तेजी है.

प्री-ओपन में बाजार में सुस्ती

भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपन में सुस्ती नजर आ रही है

  • सेंसेक्स 0.08% या 56 अंक फिसलकर 72,587 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.15% या 33 अंक फिसलकर 21,990 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया मजबूत होकर खुला

सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे चढ़कर 82.85 रुपये पर खुला

शुक्रवार को ये 82.89 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

आर्बिट्रेशन ट्रिब्यूनल ने कराया अदाणी पोर्ट्स और केरल सरकार के बीच समझौता

आर्बिट्रेशन ट्रिब्यूनल ने अदाणी पोर्ट्स के विझिंजम पोर्ट और केरल सरकार के बीच समझौता कराया

केरल सरकार ने विझिंजम पोर्ट के पूरा बनने की तारीख को 3 दिसंबर 2019 से बढ़ाकर 3 दिसंबर 2024 कर दिया

रियायत से जुड़े समझौते को 5 साल बढ़ाकर 3 दिसंबर 2060 किया गया

Source: Exchange filing

नई EV पॉलिसी पर नोमुरा की राय

  • टेस्ला के आने से सोना कॉमस्टार, मदरसन सूमी जैसी ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों को फायदा

  • नई EV पॉलिसी से टेस्ला और दूसरी ग्लोबल OEMs को भारत आने में सपोर्ट मिलेगा

  • EV ऑटो पार्ट्स इकोसिस्टम, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के निवेश को प्रोमोशन मिलेगा

  • टेस्ला की एंट्री से EV में भारत की आंकांक्षाएं मजबूत होंगी

नई EV पॉलिसी पर सिटी की राय

  • टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा पर एक समय तक कोई रिस्क नहीं

  • टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा की आने वाली इलेक्ट्रिक कार के लिए EV पॉलिसी से कंपटीशन बढ़ेगा

  • भारतीय OEMs को प्रीमियम EV खरीदने वालों के लिए आकर्षक दाम रखने पड़ेंगे

  • भारतीय ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों को EV पॉलिसी से फायदा मिलेगा

श्री सीमेंट पर सिटी की राय

  • 30,000 रुपये टारगेट प्राइस के साथ रेटिंग NEUTRAL से बदलकर BUY

  • ULTC जैसे वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान और समान EBITDA/t के चलते अपग्रेडेशन

  • FY24 और FY25 में डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान

  • Q4 में तिमाही आधार पर हल्की बढ़त का अनुमान

  • FY25/26 के लिए EBITDA/t 1,320/1,350 रुपये का अनुमान

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • LIC: सरकार ने 1.10 लाख कर्मचारियों के लिए ओवरऑल 17% वेतन वृद्धि की घोषणा की है.

  • ITC: कपंनी ने इंटरनेशनल ट्रेवल हाउस में 43.36% हिस्सेदारी खरीदने के लिए अपनी सब्सिडियरी रसेल क्रेडिट के जरिए एक शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया है.

  • AMCs: म्युचुअल फंड्स ने शुक्रवार को अपने स्ट्रेस टेस्ट रिजल्ट्स की घोषणा की. ये टेस्ट SEBI द्वारा मिड कैप और स्मॉल कैप स्पेस से जुड़ी चिंताएं जताने के बाद किया गया था.

  • Zee Entertainment: कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO पुनीत गोयनका ने अपने टेक्नोलॉजी और डेटा वर्टिकल को स्ट्रीमलाइन किया.

  • Jindal Stainless: कंपनी ने कोलकाता में भारत के पहले अंडरवाटर मेट्रो के लिए स्टील के सप्लाई की है. इस प्रोजेक्ट में 4,965 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है.

एशियाई बाजार में मिक्स कारोबार

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.47 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.31% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.02% चढ़कर $85.36/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रूड 0.07% चढ़कर $81.1/बैरल पर

लेखक मंगलम मिश्र
जरूर पढ़ें
1 एक नजर भारत के फलते-फूलते शेयर मार्केट पर
2 बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 22,350 के करीब; टेलीकॉम, FMCG चढ़े
3 बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी 22,150 के करीब बंद; बैंक सेक्टर में रही बढ़त
4 चौथे दिन टूटा बाजार, निफ्टी 22,000 के करीब बंद; बैंक, FMCG लुढ़के
5 बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 1% से ज्यादा टूटकर बंद, सभी सेक्टर लुढ़के