Market Closing: आखिरी घंटे में खरीदारी से बाजार लगातार तीसरे दिन चढ़ा, IT में रही गिरावट

अदाणी ग्रुप के समय से पहले कर्ज अदा करने की खबर से ग्रुप शेयरों में तेजी देखने को मिली. अंबुजा सीमेंट और ACC ने शानदार कारोबार किया.

Source: Envato

भारतीय बाजार लगातार तीसरे दिन पॉजिटिव बंद हुए हैं. पूरे दिन बाजार एक दायरे कारोबार करते नजर आए, अंत में लौटी खरीदारी के चलते सेंसेक्स-निफ्टी ने अच्छी रिकवरी दिखाई और अंत में हरे निशान में बंद हुए. आज IT शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली, जबकि ऑटो, रियल्टी और हेल्थकेयर शेयरों में खरीदारी रही.

IT शेयरों की पिटाई

एशियाई बाजारों की मिली-जुली शुरुआत के बीच भारतीय शेयर बाजारों में सुस्त शुरुआत दिखी. EPAM सिस्टम्स के IT सेक्टर के रेवेन्यू गाइडेंस में कटौती से IT सेक्टर दबाव के साथ कारोबार करता दिखा. EPAM ने 2-4 तिमाही के बाद ऐतिहासिक ग्रोथ का अनुमान जताया है, लेकिन तब तक IT सेक्टर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं होगा.

जेफरीज की एक्सिस बैंक शेयर खरीदने की सलाह से शेयर मजबूती के साथ कारोबार करता दिखा और 2.12% चढ़कर बंद हुआ.

वहीं, अदाणी ग्रुप के समय से पहले कर्ज अदा करने की खबर से ग्रुप के कई शेयरों में तेजी दिखी. अंबुजा सीमेंट और ACC ने शानदार कारोबार किया.

Also Read: Adani Shares Surge: सपाट बाजार में अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी, अंबुजा सीमेंट, ACC सबसे ज्यादा मजबूत

सेंसेक्स में दायरे में कारोबार

आज सेंसेक्स सपाट होकर 62,738 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 62,851 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा. इसके बाद बाजार में गिरावट दिखी. पहले हाफ में ही सेंसेक्स 62,554 के इंट्राडे लो तक गया. कारोबार बंद होने तक करीब 300 अंक के बीच झूलता सेंसेक्स 0.01% या 5 अंक चढ़कर 62,793 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

निफ्टी 18,600 के पार

निफ्टी ने 18,601 से शुरुआत की और 18,618 तक पहुंचा. बाजार में शुरुआती दबाव से निफ्टी पहले हाफ में ही 18,531 के इंट्राडे लो तक पहुंचा. आखिरी आधे घंटे में खरीदारी से निफ्टी 0.03% या 5 अंक चढ़कर 18,599 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

TOP GAINERS

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (+2.89%)

  • डिविस लैब (+2.18%)

  • ग्रासिम (+1.84%)

  • एक्सिस बैंक (+1.82%)

  • कोटक बैंक (+1.77%)

TOP LOSERS

  • टेक महिंद्रा (-2.08%)

  • इंफोसिस (-1.95%)

  • TCS (-1.72%)

  • ONGC (-1.13%)

  • विप्रो (-1.05%)

ऑटो में तेजी, IT पर दबाव

ऑटो सेक्टर 1.09% चढ़ा. वहीं, IT में 1.88% की गिरावट रही. पहले हाफ में बैंक निफ्टी में बिकवाली थी, लेकिन दूसरे हाफ में कारोबार से बैंक निफ्टी 0.14% चढ़कर बंद हुआ. रियल्टी में 1.19% की तेजी रही.

मिडकैप सपाट, स्मॉलकैप में तेजी

मिडकैप 0.1% टूटा और इसके 23 शेयरों में गिरावट रही. वहीं, स्मॉलकैप में 0.44% की तेजी रही और इसके 26 शेयरों में तेजी रही.

अदाणी ग्रुप शेयरों में मिला-जुला कारोबार

कर्ज चुकाने की खबरों के बीच अदाणी ग्रुप शेयरों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. अंबुजा सीमेंट में 4.58% की सबसे ज्यादा तेजी रही. वहीं, अदाणी ट्रांसमिशन 1.42% टूटकर बंद हुआ.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बाजार में ओवरऑल खरीदारी रही. BSE सेंसेक्स पर 2,000 शेयरों में खरीदारी और 1,532 में बिकवाली रही. 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बैंकिंग शेयरों ने भरा दम, बैंक निफ्टी 1223, निफ्टी 223 अंक चढ़ा, ICICI बैंक टॉप परफॉर्मर
2 Market Closing: बाजार में ठंडा कारोबार; निफ्टी में 31 अंक की मामूली बढ़त, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली ज्यादा
3 Market Closing: RBI मॉनेटरी पॉलिसी से भी बाजार में नहीं आया जोश, दिनभर सीमित दायरे में हुआ कारोबार
4 Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी 84 अंक चढ़कर बंद, IT में बड़ी बिकवाली
5 Market Closing: शेयर बाजार में मामूली बढ़त; निफ्टी 21 अंक चढ़कर बंद, ऑयल और गैस शेयरों में खरीदारी