Market Closing: RBI मॉनेटरी पॉलिसी से भी बाजार में नहीं आया जोश, दिनभर सीमित दायरे में हुआ कारोबार

बाजार कमजोर खुला, दिनभर सीमित दायरे में कारोबार हुआ. आखिर में सेंसेक्स 20 अंक चढ़कर और निफ्टी 1 अंक की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ.

Source: Canva

शेयर बाजार शुक्रवार को सपाट बंद हुआ. कमजोर खुले बाजारों को रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी से कुछ उम्मीदें थी, मगर RBI के ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने से बाजार में जोश नहीं दिखा. दिनभर बाजार में सीमित दायरे में कारोबार हुआ. आखिर में सेंसेक्स 20 अंक चढ़कर और निफ्टी 1 अंक की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ.

हफ्ते के आखिरी दिन सरकारी कंपनियों के शेयर, मिडकैप और स्मॉलकैप एक्शन में लौटते दिखे. रेलवे से जुड़े सभी शेयरों में 1 से 3% की जोरदार तेजी दिखी.

IGL का शेयर 5.51% की तेजी के साथ 461 रुपये पर बंद हुआ. वहीं SBI कार्ड 5.32% चढ़कर 731 रुपये पर बंद हुआ. ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस 5.10% के उछाल के साथ 1,721 रुपये पर बंद हुआ.

वहीं बिड़ला सॉफ्ट 3.77% गिरकर 749 रुपये पर बंद हुआ. डालमिया भारत 1.96% की गिरावट के साथ 1986 रुपये पर बंद हुआ.

दिग्गज पस्त, मिडकैप, स्मॉलकैप में अच्छी तेजी

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.56% की तेजी

TOP GAINERS

  • IGL (+5.51%)

  • गोदरेज प्रॉपर्टीज (+4.14%)

  • सुप्रीम इंडस्ट्रीज (+3.76%)

  • टाटा केमिकल (+3.34%)

  • SJVN (+2.89%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.84% की तेजी दिखी.

TOP GAINERS

  • IIFL फाइनेंस (+12.93%)

  • आवास फाइनेंसर्स (+9.80%)

  • NBCC इंडिया (+9.52%)

  • NCC (+6.43%)

  • IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (+6.25%)

सेंसेक्स 74,200 के ऊपर बंद

सेंसेक्स 74,287 पर खुला. कारोबार में ये 74,361 के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया. आखिर में सेंसेक्स 0.03% या 20 अंक की तेजी के साथ 74,248 पर बंद हुआ. इसके 12 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,500 के ऊपर बंद

निफ्टी 22,486 पर खुला. ये 22,537 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0% या 0.95 अंक गिरकर 22,513 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 28 में बिकवाली रही. 2 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

TOP GAINERS

  • कोटक महिंद्रा बैंक (+1.99%)

  • SBI लाइफ इंश्योरेंस (+1.56%)

  • HDFC बैंक (+1.47%)

  • बजाज फिन्सर्व (+1.46%)

  • HDFC लाइफ इंश्योरेंस (+1.14%)

TOP LOSERS

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (-1.95%)

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (-1.74%)

  • L&T (-1.42%)

  • बजाज ऑटो (-1.41%)

  • भारती एयरटेल (-1.40%)

इस हफ्ते ज्यादातर सेक्टर चढ़े

बैंक निफ्टी 0.90% चढ़ा. ऑटो 0.24% गिरा. रियल्टी में सबसे ज्यादा 1.43% की तेजी आई.

इस हफ्ते FMCG को छोड़कर सभी सेक्टर चढ़े. निफ्टी बैंक 2.97% चढ़ा.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: पांच दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक; निफ्टी 98 अंक चढ़कर बंद, मेटल, ऑयल और गैस में खरीदारी
2 Market Closing: बाजार में कोहराम; निफ्टी 345 अंक गिरकर बंद, ऑयल और गैस, एनर्जी में भारी बिकवाली
3 Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी 43 अंक चढ़कर बंद, ऑटो, मेटल शेयरों में खरीदारी
4 Market Closing: अच्छी तेजी के बाद फिसला बाजार; निफ्टी 38 अंक गिरकर बंद, IT, मेटल शेयरों में ज्यादा बिकवाली
5 Market Closing: बैंकिंग शेयरों ने भरा दम, बैंक निफ्टी 1223, निफ्टी 223 अंक चढ़ा, ICICI बैंक टॉप परफॉर्मर