ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर

मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही, जबकि बुधवार को एशियाई बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

Photo: PTI

ग्लोबल मार्केट (Global Market Cues) से भारतीय बाजारों (Indian Share Market Opening) के लिए सुस्त संकेत हैं. मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही, जबकि बुधवार को एशियाई बाजार भी भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

मध्य-पूर्व और यूक्रेन में जारी तनाव के बीच तेल की कीमतें 5 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. इसका दबाव भी बाजार पर साफ दिखाई दे रहा है. इस बीच अमेरिका में ऑयल इन्वेंट्रीज में भी उम्मीद से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है और ये पिछले हफ्ते 2.3M बैरल पर पहुंच गईं.

मंगलवार को FIIs ने 1,623 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 1,953 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

अमेरिकी बाजारों के हाल

मंगलवार को डाओ जोंस में 1% (397 अंक) की जोरदार गिरावट देखी गई. वहीं S&P 500 भी 0.72% तक टूट गया. टेक शेयर्स में भी जबरदस्त गिरावट जारी रही और नैस्डैक 0.95% (156 अंक) लुढ़ककर बंद हुआ.

नाइक में 1.73%, वॉलमार्ट में 1.4%, इंटेल कॉर्प में 1.3%, मैक्डॉनल्ड में 0.8% और कोका कोला में भी 0.8% की गिरावट दर्ज की गई.

वहीं टेस्ला के शेयर्स में जबरदस्त 4.9% की टूट रही. वार्नर ब्रोस के शेयर्स 3.5%, एप्पल के शेयर्स 0.7% और AMD के शेयर्स 2.5% तक लुढ़क गए. जबकि मेटा के शेयर्स में 1.22% की तेजी रही.

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.347 पर है. जबकि डॉलर इंडेक्स 104.75 पर बना हुआ है.

एशियाई बाजारों में कैसा कारोबार?

एशिया के सभी बड़े बाजार अच्छी खासी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. GIFT निफ्टी में 155 अंकों की जबरदस्त गिरावट है. जबकि जापान का बाजार निक्केई 0.96% (386 अंक) तक लुढ़क गया है. जबकि हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सैंग में 0.63% (106 अंक) की गिरावट है.

कोरिया का KOSPI तो 1.38% तक लुढ़क चुका है, जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.22% की टूट है. ताइवान का TWII 0.86% गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

कच्चा तेल और सोना-चांदी

मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने से तेल की कीमतों में इजाफा हो रहा है. ऊपर से यूक्रेन द्वारा रूस की तीसरी सबसे बड़ी रिफाइनरी को ड्रोन से निशाना बनाने के चलते भी तेल की कीमतों पर दबाव बढ़ गया. मंगलवार को पहली बार बीते अक्टूबर के बाद कच्चे तेल की कीमतें 88 डॉलर प्रति बैरल के पार गईं.

बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 89 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं क्रूड ऑयल WTI 85.17 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का जून वायदा 2,304 डॉलर प्रति आउंस पर है. जबकि चांदी का मई वायदा 26.380 डॉलर प्रति आउंस पर है.

इन शेयर्स पर रखें नजर

UltraTech Cement: कंपनी अगले तीन साल में कैपेक्स के तहत 32,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी ने छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में 2 नई यूनिट कमीशन की हैं, इस तरह कुल क्षमता 150 MTPA के पार पहुंच जाएगी.

Bharti Airtel: कंपनी ने 518 रुपये/शेयर के कंवर्जन प्राइस पर फॉरेन करेंसी कंवर्टिबल बॉन्ड होल्डर्स को 1.38 करोड़ शेयर्स का एलॉटमेंट किया है.

HCLTech: कंपनी की एक सब्सिडियरी ने अमेरिका की एक कंपनी के साथ JV में 49% हिस्सेदारी का डाइवेस्टमेंट कर दिया है. इसके चलते सब्सिडियरी को अपनी हिस्सेदारी बेचने, सर्विस के टर्मिनेशन और समझौते की शर्तों के तहत 172.5 मिलियन डॉलर मिले हैं.

JSW Energy: बोर्ड ने QIP के जरिए 510.09 रुपये/शेयर के फ्लोर प्राइस पर 5,000 करोड़ रुपये के फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है.

Biocon: कंपनी ने बायोकॉन बायोलॉजिक्स के बिजनेस को एरिस लाइफसाइंस को 1,242 करोड़ रुपये में बेच दिया है, इसमें वर्किंग कैपिटल का एडजस्टमेंट भी शामिल है.

ZEEL: MD और CEO पुनीत गोयनका ने स्वैच्छिक तौर पर अपने वेतन-भत्तों में 20% कटौती को मंजूरी दी है.

Shriram Properties: कंपनी को AY19 के लिए चेन्नई टैक्स अथॉरिटी से 447 करोड़ रुपये का पेनल्टी ऑर्डर मिला है.

जरूर पढ़ें
1 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
2 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत; इन शेयर्स पर रखें नजर
3 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए संकेत सुस्त, इन शेयर्स पर रखें नजर
4 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
5 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सपाट संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर