ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर

मंगलवार को अमेरिकी बाजारों के कारोबार में हल्की तेजी रही, वहीं बुधवार को एशिया में निक्केई समेत कई बड़े बाजार फिलहाल गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

Photo: PTI

ग्लोबल मार्केट (Global Market Cues) से भारतीय बाजारों (Indian Share Market) के लिए मिले-जुले संकेत हैं. मंगलवार को अमेरिकी बाजारों के कारोबार में हल्की तेजी रही, वहीं बुधवार को एशिया में निक्केई समेत कई बड़े बाजार फिलहाल गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

अमेरिकी बाजारों में कारोबार

डाओ जोंस ने सपाट कारोबार किया, जबकि टेक शेयर्स में ठीक-ठाक तेजी रही और नैस्डेक 53 अंक (0.32%) चढ़कर बंद हुआ. वहीं S&P भी 0.14% की हल्की तेजी लेने में कामयाब रहा.

नाइक के शेयर्स 1.1%, तो इंटेल के शेयर्स 0.9% चढ़े. जबकि एप्पल में 0.72%, वॉल्ट डिज्नी में 0.52% और गूगल की पेरेंट कंपनी एल्फाबेट में 1.28% की तेजी रही.

वहीं मेटा शेयर्स 0.45% तक लुढ़क गए, जबकि NVIDIA 2%, नेटफ्लिक्स 1.6%, IBM 0.26% और JPM के शेयर्स 0.67% तक गिर गए.

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिलहाल 4.358 पर है. जबकि डॉलर इंडेक्स 104.14 पर बना हुआ है.

आज अमेरिका में CPI डेटा आने वाला है, बाजार में आगे ट्रेड करने के लिए निवेशकों के लिए ये अहम संकेत रहेगा.

एशियाई बाजारों में कारोबार

GIFT निफ्टी फिलहाल 22,822 पर फ्लैट कारोबार कर रहा है, जबकि जापान के बाजार निक्केई में 0.3% (129 अंक) की गिरावट है. वहीं हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग 1.3% (220 अंक) चढ़कर कारोबार कर रहा है, जबकि कोरिया के KOSPI में 0.46% की गिरावट है.

चीन के बाजारों में गिरावट जारी है और शंघाई कंपोजिट भी दिन की शुरुआत में 0.34% तक लुढ़क चुका है. ताइवान का TWII 0.14% की हल्की बढ़त पर है.

कच्चा तेल और सोना-चांदी

बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 89.47 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि क्रूड ऑयल WTI 85.29 डॉलर प्रति बैरल पर है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का जून वायदा 2,371.35 डॉलर प्रति आउंस पर है. जबकि चांदी का मई वायदा 28.247 डॉलर प्रति आउंस पर है.

इन शेयर्स पर रखें नजर

One 97 Communications: कंपनी के CEO और MD सुरिंदर चावला ने इस्तीफा दे दिया है, जो 26 जून से प्रभावी होगा.

Paisalo Digital: कंपनी का AUM चौथे क्वार्टर में 32% (YoY) बढ़कर 4,622 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि कंपनी ने इस दौरान कुल 3,588 करोड़ रुपये के कर्ज बांटे, जो 38% (YoY) की ग्रोथ है.

Lupin: कंपनी ने अमेरिका में ओरासिया का पहला जेनरिक वर्जन लॉन्च किया है.

ICICI Prudential: कंपनी को गुजरात टैक्स प्राधिकरण से FY19 के लिए 20.5 करोड़ रुपये का GST ऑर्डर मिला है.

Exide Industries: कंपनी क्लीन मैक्स आर्केडिया में 5.3 करोड़ रुपये में 26% हिस्सेदारी खरीदेगी.

Welspun Living: NCLT ने कंपनी के भीतर 5 सब्सिडियरीज के आपस में विलय को मंजूरी दे दी है.

जरूर पढ़ें
1 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजार के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
2 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
3 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए पॉजिटिव संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
4 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत; इन शेयर्स पर रखें नजर
5 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सपाट संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर