ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सपाट संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर

सोमवार को अमेरिकी बाजारों (US Market) ने सपाट कारोबार किया था. जबकि मंगलवार को एशियाई बाजार हल्की बढ़त बनाए हुए हैं.

Photo: PTI

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों (Indian Share Market) के लिए संकेत सपाट हैं. सोमवार को अमेरिकी बाजारों (US Market) ने सपाट कारोबार किया था. जबकि मंगलवार को एशियाई बाजार हल्की बढ़त बनाए हुए हैं.

सोमवार को FIIs ने 685 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 3,471 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

अमेरिकी बाजार का कारोबार

डाओ जोंस, S&P 500 और नैस्डेक तीनों ने ही सोमवार को फ्लैट कारोबार कर किया. नैस्डेक में 5.4 अंकों की बेहद मामूली बढ़त रही.

टेस्ला के शेयर्स में 4.9% की अच्छी तेजी रही, जबकि नाइक 1.3%, गोल्डमैन सैक्स 0.6%, IBM 0.36%, मैकडॉनल्ड कॉर्प 0.3% तक चढ़ा. गूगल की पेरेंट कंपनी एल्फाबेट में 1.4% की तेजी रही. जबकि अमेजॉन ने लगभग फ्लैट कारोबार किया.

मेटा के शेयर्स में 1.53% और इंटेल में 1.9% की बड़ी गिरावट आई. जबकि नेटफ्लिक्स में 1.22% और NVIDIA में 1% की गिरावट दर्ज की गई.

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.41 पर है. जबकि डॉलर इंडेक्स 104.13 पर बना हुआ है.

एशियाई बाजारों के हाल

GIFT निफ्टी फिलहाल सपाट 22836 पर बना हुआ है. जबकि जापान के बाजार निक्केई में 0.49% (190 अंक) की तेजी है. हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग भी 0.91% तक चढ़ा है. वहीं कोरिया के KOSPI लगभग सपाट कारोबार कर रहा है.

चीन के बाजारों में हफ्ते के दूसरे दिन भी गिरावट जारी है और शंघाई कंपोजिट 0.29% फिसल चुका है. वहीं ताइवान का TWII 1.26% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

कच्चा तेल और सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में हल्की तेजी है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 90 डॉलर प्रति बैरल के भाव को पार कर चुका है. फिलहाल ये 90.71 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि क्रूड ऑयल WTI 86.73 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का जून वायदा 2,360 डॉलर प्रति आउंस पर है. जबकि चांदी का मई वायदा 27.91 डॉलर प्रति आउंस पर बना हुआ है.

इन शेयर्स पर रखें नजर

Tata Motors: FY24 में कंपनी की JLR होलसेल बिक्री 4 लाख यूनिट रही है, जो 25% (YoY) की ग्रोथ है. वहीं 4.3 लाख यूनिट बिक्री के साथ रिटेल में ग्रोथ 22% ऱही है.

Axis Bank: Bain Capital ब्लॉक डील के जरिए बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की कोशिश में है.

Yes Bank: दिसंबर 2022 में JC Flower ARC को NPA पोर्टफोलियो बेचने के बाद एक सिंगल ट्रस्ट से कंपनी को 244 करोड़ रुपये मिले हैं.

Gland Pharma: नाइकोमैक मशीनरी और RP एडवाइजरी सर्विसेज कंपनी में 1,725 रुपये/शेयर के भाव पर कंपनी में 4.9% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं. ये भाव, मौजूदा बाजार भाव से 7.34% डिस्काउंट के साथ ऑफर किया जा सकता है.

दिलीप बिल्डकॉन: कंपनी को हरियाणा रेल इंफ्रा डेवलपमेंट कॉर्प से EPC मोड पर 1,092 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

रेल विकास निगम: कंपनी ने RVNL इंफ्रा मिडिल ईस्ट नाम से एक सब्सिडियरी कंपनी बनाई है.

जरूर पढ़ें
1 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजार के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
2 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
3 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
4 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए पॉजिटिव संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
5 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत; इन शेयर्स पर रखें नजर