Adani Shares Surge: सपाट बाजार में अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी, अंबुजा सीमेंट, ACC सबसे ज्यादा मजबूत

अदाणी ग्रुप के शेयरों में ये तेजी सोमवार रात को आई इस खबर के बाद देखने को मिली है कि अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने अपनी कर्ज चुकाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है

Source: Reuters

भारतीय बाजारों की सपाट शुरुआत के बीच अदाणी ग्रुप के शेयरों में एक बार फिर तेजी है. अदाणी ग्रुप के 10 में से ज्यादातर शेयरों में मजबूती है. अंबुजा सीमेंट 3.69% मजबूत है, अदाणी एंटरप्राइजेज में 0.68% की तेजी है, ACC का शेयर 1.86% की मजबूती दिखा रहा है.

इसके अलावा अदाणी विल्मर, अदाणी पावर, अदाणी पोर्ट्स की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई है. केवल अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी टोटल गैस और NDTV के शेयरों में हल्की गिरावट दिख रही है.

Also Read: Adani Portfolio Credit Update: अदाणी ग्रुप ने चुकाया $2.65 बिलियन का कर्ज, कैश बैलेंस भी बढ़ा

अदाणी ग्रुप के शेयरों में ये तेजी सोमवार रात को आई इस खबर के बाद देखने को मिली है कि अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने अपनी कर्ज चुकाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इस डीलेवरेजिंग प्रोग्राम (Deleveraging Programme) के तहत अदाणी ग्रुप ने $2.65 बिलियन का कर्ज चुका दिया है जिसकी वजह से ग्रुप के फाइनेंशियल मेट्रिक्स में भी अच्छा सुधार हुआ है.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी क्यों?

ग्रुप की तरफ से जारी अदाणी पोर्टफोलिया क्रेडिट अपडेट में ये सारी जानकारियां दी गईं हैं. इस क्रेडिट अपडेट के मुताबिक अदाणी ग्रुप ने 12 मार्च से पहले $2.15 बिलियन के मार्जिन लिंक्ड शेयर बैक्ड लोन (Margin Linked Share Backed Financing) का भुगतान कर दिया है. ये भुगतान ग्रुप ने समय से पहले किया है, इसकी मैच्योरिटी 31 मार्च 2023 को होनी थी.

इसके साथ प्रोमोटर्स ने अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements) के अधिग्रहण के लिए लिया गया $700 मिलियन का लोन भी समय से पहले ही चुका दिया है. समय से पहले किए गए इस भुगतान के साथ $203 मिलियन के ब्याज का भी भुगतान किया गया है.

यही वजह है कि अंबुजा सीमेंट और ACC के शेयर आज जबरदस्त बढ़त के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं.

अदाणी ग्रुप के मार्केट कैप में शानदार रिकवरी

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी की वजह से ग्रुप के मार्केट कैप की आधी से ज्यादा गिरावट रिकवर हो चुकी है. 27 फरवरी की गिरावट के बाद से अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप 53% से ज्यादा रिकवर हो चुका है.

Also Read: Apple WWDC 2023: एप्पल ने लॉन्च किया 15.3 इंच का सबसे बड़ा मैकबुक एयर लैपटॉप, जानिए भारत में कीमत और कैसे करें ऑर्डर

फिलहाल मार्केट में सपाट कारोबार हो रहा है, लेकिन निफ्टी ऑटो रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. निफ्टी ऑटो इंडेक्स के 15 में से 13 शेयरों में तेजी है. निफ्टी ऑटो का रिकॉर्ड हाई (14530.80) के स्तर को आज इंडेक्स ने पार कर गया. फिलहाल 14,600 के पार कारोबार कर रहा है.

Also Read: Apple WWDC 2023: एप्पल का पहला मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट लॉन्च, खूबियां इतनी कि चौंक जाएंगे, कीमत लाखों में

जरूर पढ़ें
1 Adani Green Q4 Results: आय 9% बढ़ी, मुनाफा 21% बढ़कर ₹2,527 करोड़ हुआ
2 Adani Ports Q4 Results: मुनाफे में 77% का उछाल, आय भी 19% बढ़ी
3 Adani Power Q4 Results: आय 30% बढ़ी, मार्जिन लगभग दोगुना बढ़ा
4 Market Closing: बैंकिंग शेयरों ने भरा दम, बैंक निफ्टी 1223, निफ्टी 223 अंक चढ़ा, ICICI बैंक टॉप परफॉर्मर
5 आने वाले सालों में बढ़ेगा अदाणी पोर्ट्स का कार्गो वॉल्यूम, मुनाफे में करेगा मदद: मोतीलाल ओसवाल