Swiggy Layoffs: 380 कर्मचारियों की छंटनी का फैसला, मीट मार्केटप्लेस को भी करेगी बंद

कंपनी नए बिजनेस मौकों की तलाश करना चाहती है. इसलिए कंपनी जल्द ही अपने मीट मार्केट प्लेस को बंद करेगी.

Source: Swiggy

फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी में अब छंटनी का दौर शुरू होने वाला है, करीब 380 कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. इस फैसले के साथ ही स्विगी बायजूस, वेदांतु और शेयरचैट सहित उन कंपनियों की लिस्ट में शामिल गई है, जिन्होंने हाल ही में भारी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की है. कंपनी छंटनी करके अपनी लागत को घटाना चाहती है, ताकि मुनाफे में लौट सके.

स्विगी के CEO श्रीहर्ष मजेटी ने कहा है कि हम रीस्ट्रक्चरिंग कर रहे हैं, जिसमें हम अपने कुल कर्मचारियों की संख्या को घटाने का एक बेहद मुश्किल फैसला लेने जा रहे हैं.

मीट मार्केटप्लेस बंद करेंगे

स्विगी के CEO ने बताया कि कंपनी नए बिजनेस मौकों की तलाश करना चाहती है. इसलिए कंपनी जल्द ही अपने मीट मार्केट प्लेस को बंद करेगी. स्विगी कुछ मौजूदा नए वर्टिकल पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है. हालांकि, इस वर्टिकल ने अच्छा बिजनेस किया. जिसे देखते हुए कंपनी अपने ग्राहकों के लिए इंस्टामार्ट के जरिए मीट की डिलीवरी जारी रखेगी.

CEO श्रीहर्ष मजेटी ने कहा कि पिछले एक साल में चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिस्थितियों में दुनिया भर की कंपनियों (सार्वजनिक और निजी) ने नए निवेश के मौकों और मुनाफे के साथ खुद को एडजस्ट किया है. हम यहां उनसे अलग नही हैं.

जरूर पढ़ें
1 Zepto और Blinkit के बाद Swiggy ने बढ़ाए कदम, किया Instamart-Mall का मर्जर
2 अब Tesla में होगी छंटनी, ग्लोबल लेवल पर 10% कर्मचारियों पर गिरेगी गाज
3 विस्तारा CEO ने लिखा कर्मचारियों को लेटर, कहा-बुरा दौर बीत चुका, आगे की तैयारियों में जुटे
4 जी एंटरटेनमेंट में होगी 15% कर्मचारियों की छंटनी, लिक्विडिटी की कमी से जूझ रही है कंपनी