जी एंटरटेनमेंट में होगी 15% कर्मचारियों की छंटनी, लिक्विडिटी की कमी से जूझ रही है कंपनी

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक बोर्ड को पुनीत गोयनका ने पूरे बिजनेसेज में कुछ खास टीम मेंबर्स के प्रोमोशन की सलाह भी दी है.

Source: Reuters

जी एंटरटेनमेंट में 15% कर्मचारियों की छंटनी होने जा रही है. दरअसल MD & CEO पुनीत गोयनका ने बोर्ड को कंपनी के ऑर्गेनाइजेशन स्ट्रक्चर को छोटा करने की सलाह दी थी.

इसके अलावा बोर्ड को MD ने पूरे बिजनेसेज में कुछ खास टीम मेंबर्स के प्रोमोशन की सलाह भी दी है. ये जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग से सामने आई है.

बता दें सोनी के साथ मर्जर डील टूटने के बाद से ही जी एंटरटेनमेंट को लिक्विडिटी की कमी से जूझना पड़ रहा है. अपनी आर्थिक हालात सुधारने के लिए कंपनी कई तरह के कदम उठा रही है.

स्टार स्पोर्ट्स से की रिफंड की मांग

इन सबके बीच कंपनी ने वॉल्ट डिज्नी के स्वामित्व वाली स्टार स्पोर्ट्स से 68.54 करोड़ रुपये के रिफंड की मांग भी की है. जी का कहना है कि स्टार इंडिया ने ICC क्रिकेट मैचों के टीवी ब्रॉडकास्ट राइट्स की शेयरिंग पर जो समझौता हुआ था, उसके मुताबिक बर्ताव नहीं किया है.

अगस्त 2022 में जी एंटरटेनमेंट और स्टार इंडिया के बीच टीवी ब्रॉडकास्टिंग राइट्स की सब लाइसेंसिंग को लेकर एक करार हुआ था. ये करार ICC Men's और अंडर 19 इंटरनेशनल मैचों के लिए 2024 से 2027 के बीच की अवधि के लिए हुआ था.

सोनी से टूटा मर्जर

इससे पहले 22 जनवरी 2024 को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने जी एंटरटेनमेंट को डील तोड़ने से जुड़ा नोटिस भेजा था, जिसमें तय समय सीमा के भीतर डील पूरी नहीं होने के चलते अपना हाथ खींचने की जानकारी दी गई थी.

सोनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक 'हालांकि हम मर्जर को-ऑपरेशन एग्रीमेंट के तहत आखिरी तारीख बढ़ाने के लिए चर्चा कर रहे थे, लेकिन हम 21 जनवरी की समय सीमा तक विस्तार पर सहमत नहीं हो सके. दो साल से ज्यादा की बातचीत के बाद, हम बेहद निराश हैं कि विलय की सभी शर्तें आखिरी तारीख तक पूरी नहीं हुईं.'

Also Read: सोनी के साथ मर्जर डील खत्‍म होने पर CLSA ने घटाई ZEEL की रेटिंग, इतना रखा टारगेट प्राइस

जरूर पढ़ें
1 वॉलमार्ट में सैकड़ों कर्मचारियों की होगी छंटनी! रिमोट जॉब वालों को बुलाया ऑफिस: सूत्र
2 ZEEL ने सोनी मर्जर डील लागू करने की एप्लीकेशन को लिया वापस, NCLT में दी थी अर्जी
3 अब Tesla में होगी छंटनी, ग्लोबल लेवल पर 10% कर्मचारियों पर गिरेगी गाज
4 विस्तारा CEO ने लिखा कर्मचारियों को लेटर, कहा-बुरा दौर बीत चुका, आगे की तैयारियों में जुटे