अब Tesla में होगी छंटनी, ग्लोबल लेवल पर 10% कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

इलेक्ट्रिक व्हीकल डिमांड में कमी आने के चलते कार बनाने वाली कंपनी कर्मचारियों की छंटनी करेगी.

Source: Pixabay

छंटनियों का सिलसिला खत्म होता नजर नहीं आ रहा. एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) ने ग्लोबल लेवल पर 10% से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है. एलन मस्क ने ई-मेल के जरिए स्टाफ को इसकी जानकारी दी है. इलेक्ट्रिक व्हीकल डिमांड में कमी आने के चलते कार बनाने वाली कंपनी कर्मचारियों की छंटनी करेगी.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, CEO ने कॉस्ट कटिंग और एक ही तरह के पर ज्यादा लोग के हो जाने के चलते कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है. अगर पूरी कंपनी में छंटनी होती है तो 14,000 कर्मचारियों की नौकरी पर गाज गिर सकती है.

टेस्ला के नतीजों में इस महीने गाड़ियों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई. बीते 4 साल में ये पहली तिमाही है, जहां पर गाड़ियों की बिक्री में कमी आई है. कई एनालिस्ट ने EV गाड़ियों की डिमांड में कमी का हवाला दिया है.

इस बार कंपनी के सबसे नए मॉडल साइबरट्रक की बिक्री कम रही है. कंपनी ने अगले साल तक तैयार होने वाले नए प्रोडक्ट्स के लिए भी खरीदारों में सन्नाटा नजर आ रहा है.

मस्क ने ई-मेल में लिखा, 'कंपनी अगले फेज के लिए खुद को तैयार कर रही है, इस वजह से हमें सभी पहलुओं पर ध्यान देते हुए कॉस्ट में कटौती करने और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने पर भी काम करना पड़ेगा'.

मस्क ने लिखा, 'इसके तहत, हमने संस्थान का रीव्यू किया और ग्लोबल लेवल पर कर्मचारियों की संख्या में 10% की कटौती करने का फैसला किया है. मैं ये नहीं चाहता, लेकिन न चाहकर भी करना होगा'.

टेस्ला ने बीते साल 1,40,473 कर्मचारियों के होने की जानकारी दी थी, जो कि 3 साल में दोगुनी हो गई है. कंपनी ने ऑस्टिन और एक बर्लिन के बाहर, अपने दो प्लांट में आउटपुट बढ़ा दिया है. कंपनी ने 2022 की शुरुआत में मॉडल Y स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल शुरू कर दिया था.

वॉल्यूम में बढ़ोतरी के चलते कंपनी ने अपनी पूरी लाइनअप में गाड़ियों की कीमत में कटौती की है.

मस्क ने ई-मेल में लिखा, 'बीते कुछ साल में, हम तेजी से आगे बढ़े हैं और पूरी दुनिया में हमने तमाम फैक्ट्री लगाई हैं.'. उन्होंने लिखा, 'तेजी से ग्रोथ करने के कारण कुछ जगहों पर जॉब फंक्शन करने के लिए एक ही पद के लिए कई लोगों को रोल दिया गया है'.

इस साल टेस्ला शेयर में 31% की गिरावट आई है, जो कि S&P 500 इंडेक्स में किसी शेयर की सबसे खराब परफॉर्मेंस है. टेस्ला स्टाफ को इस साल नौकरी में कटौती का अनुमान है, जहां पर मैनेजर्स को ये पता लगाने के लिए कहा गया है कि कौन से कर्मचारी कंपनी के लिए जरूरी हैं.

कई कर्मचारियों को ये भी बताया गया है कि हर बार परफॉर्मेंस के आधार पर रीव्यू के तहत कंपनी मेरिट के आधार इक्विटी देती थी, वो इस बार ऑफर नहीं की जा सकेगी.

जनवरी 2024 को कंपनी के तिमाही नतीजों की जानकारी देते हुए CFO वैभव तनेजा (Vaibhav Taneja) ने कहा था, 'हमें हर पैसे को बचाने पर काम करना होगा'. उन्होंने कहा था, 'हमारे पास एक मजबूत टीम है, जो अपने काम पर फोकस करती है'.

इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) स्लोडाउन के बारे में टेस्ला को शायद देरी से पता चला है. चीन की BYD कंपनी ने पहली तिमाही में बैटरी से चलने वाली 3,00,114 EV गाड़ियां बेचीं, जो कि सालाना आधार पर 43% की गिरावट है. BYD कंपनी ने बीते साल ग्लोबल लेवल पर सबसे ज्यादा गाड़ियां बेची थीं.

वोक्सवैगन AG, जनरल मोटर्स कंपनी, फोर्ड मोटर जैसे मैन्युफैक्चरर्स ने अपने EV प्रोजेक्ट्स को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. कंज्यूमर्स को इनके बढ़े दाम और चार्जिंग स्टेशन की कमी खास रास नहीं आ रही है.

जरूर पढ़ें
1 वॉलमार्ट में सैकड़ों कर्मचारियों की होगी छंटनी! रिमोट जॉब वालों को बुलाया ऑफिस: सूत्र
2 जी एंटरटेनमेंट में होगी 15% कर्मचारियों की छंटनी, लिक्विडिटी की कमी से जूझ रही है कंपनी