ZEEL ने सोनी मर्जर डील लागू करने की एप्लीकेशन को लिया वापस, NCLT में दी थी अर्जी

कंपनी के बोर्ड ने कानूनी सलाह के बाद एप्लीकेशन विद्ड्रॉ करने का फैसला लिया. कंपनी सोनी के खिलाफ SIAC में दावों पर बहस करेगी. कंपनी ग्रोथ और दूसरे स्ट्रैटेजिक अवसरों पर फोकस करेगी.

Source: NDTV Profit

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Zee Entertainment Enterprises Ltd.) ने मंगलवार को NCLT से सोनी के साथ मर्जर (Sony Merger) लागू करने की एप्लीकेशन को वापस ले लिया है. कंपनी के बोर्ड ने उपयुक्त कानूनी सलाह लेने के बाद एप्लीकेशन विद्ड्रॉ करने का फैसला लिया. ZEEL SIAC में सोनी के खिलाफ दावों पर बहस करेगी.

जनवरी 2024 में NCLT में दी थी एप्लीकेशन

जी एंटरटेनमेंट ने जनवरी 2024 में कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट, बंग्ला एंटरटेनमेंट का अपने साथ मर्जर को लागू करने के निर्देशों के लिए NCLT में एप्लीकेशन फाइल की थी. जी ने मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ने कानूनी एक्सपर्ट्स के साथ विस्तृत चर्चा के बाद याचिका को वापस लेने का फैसला लिया है.

जनवरी में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (जिसे अब कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट के नाम से जाना जाता है) ने जी एंटरटेनमेंट के साथ अपना 10 बिलियन डॉलर का विलय सौदा रद्द कर दिया था. सोनी ने मर्जर डील ये कहते हुए रद्द की थी कि जी फाइनेंशियल मैनेजमेंट और संबंधित पक्षों से बकाया की वसूली सहित पहले की कई शर्तों को पूरा नहीं करता है.

जी ने सोनी के सारे दावों से किया था इनकार

मर्जर डील खत्‍म होने के बाद जी ने सोनी के सारे दावों से इनकार करते हुए इस संबंध में NCLT यानी नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्‍यूनल की मुंबई बेंच से संपर्क किया था और आगे के लिए दिशानिर्देश मांगा था.

जी एंटरटेनमेंट ने कल्वर मैक्स (Culver Max Entertainment Pvt Ltd) और BEPL (Bangla Entertainment Pvt Ltd) को जवाब जारी कर विशेष रूप से MCA के तहत अपने दायित्वों के किसी भी उल्लंघन से इनकार करते हुए दोहराया था कि कंपनी ने भरोसे के साथ अपने सभी दायित्वों का पालन किया है. कंपनी का कहना था कि 9 करोड़ डॉलर के टर्मिनेशन फीस के दावे का कोई आधार नहीं है.

Also Read: 'SEBI ने जी-सोनी मर्जर को विफल करने की कोशिश की', सुभाष चंद्रा ने वित्त मंत्री को लिखी चिट्ठी

जरूर पढ़ें
1 खत्म नहीं हो रही मुश्किलें! जयप्रकाश एसोसिएट्स ने 4,616 करोड़ रुपये का लोन डिफॉल्ट किया
2 रोटी, कपड़ा, मकान से इतर कहां और कितना खर्च कर रहे लोग? एंटरटेनमेंट टॉप पर, ट्रैवलिंग पर भी जोर! यहां है पूरा लेखा-जोखा
3 Zepto और Blinkit के बाद Swiggy ने बढ़ाए कदम, किया Instamart-Mall का मर्जर
4 जी एंटरटेनमेंट में होगी 15% कर्मचारियों की छंटनी, लिक्विडिटी की कमी से जूझ रही है कंपनी