Zepto और Blinkit के बाद Swiggy ने बढ़ाए कदम, किया Instamart-Mall का मर्जर

स्विगी (Swiggy) ने ये फैसला तब लिया है, जब इसके IPO को कुछ ही महीने बचे हैं.

Source: Company

फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) ने क्विक कॉमर्स आर्म इंस्टामार्ट (Instamart) का मर्जर कर लिया है. अपने ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म स्विगी मॉल (Swiggy Mall) में कंपनी ने इंस्टामार्ट का इंटिग्रेशन कर दिया है. कंपनी ने ये फैसला तब लिया है, जब इसके IPO को कुछ ही महीने बचे हैं. स्विगी ने पेटीएम (Paytm), अमेजॉन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) की ही तरह स्विगी मॉल को लॉन्च किया था, जो फिलहाल बेंगलुरु में ऑपरेशनल थी.

स्विगी ने जानकारी दी कि कस्टमर्स अब 35 कैटेगरी, जैसे स्पोर्ट्स गुड्स, फुटवियर, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक चीजें, खिलौने और स्टेशनरी के प्रोडक्ट्स भी खरीद पाएंगे.

कंपनी ने बताया, 'स्विगी इंस्टामार्ट के जरिए लोगों की पसंद ग्रॉसरी और इससे जुड़ी चीजों के अलावा भी दूसरे प्रोडक्ट्स खरीदने पर बढ़ रही है'.

कई शहरों में बढ़ेगी पहुंच

स्विगी ने जानकारी दी कि इस इंटिग्रेशन के बाद स्विगी की रिटेल ई-कॉमर्स में मौजूदगी उन 25 शहरों तक हो भी हो जाएगी, जहां इंस्टामार्ट पहले से मौजूद है. HP, क्रोमा, रियलमी, प्यूमा, एनेमर और ला ओपाला जैसे ब्रांड्स ने इंस्टामार्ट के साथ कोलैबोरेशन करने पर मौजूद होंगे.

कंपनी ने इस तरह का एक्सपेंशन तब किया है, जब क्विक-कॉमर्स के बड़े खिलाड़ी ब्लिंकिट और जेप्टो ने अपनी पहुंच बढ़ाई है. उन्होंने हाई-मार्जिन वाले प्रोडक्ट्स और ग्रॉस मर्चेंडाइज वॉल्यूम को अपने प्लेटफॉर्म पर बढ़ाने पर फोकस किया है.

ब्लिंकिट ने अपने प्रोडक्ट्स में प्लेस्टेशन और ऐप्पल प्रोडक्ट्स को भी शामिल किया है. जेप्टो भी कैफे ऑफरिंग को शुरू कर चुका है और सामान्य ग्रॉसरी बिजनेस से आगे निकल रहा है.

Also Read: साल के आखिरी दिन जमकर हुई फूड डिलीवरी, Zomato, Blinkit, Swiggy ने जारी किए आंकड़े

जरूर पढ़ें
1 Nestle के प्रोडक्ट्स को लेकर बच्चों के माता-पिता चिंतित, एडेड शुगर को लेकर संदेह
2 मामाअर्थ का मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स पर फोकस, ग्लोबल कंपनियों को टक्कर दे रहा है ब्रैंड
3 Swiggy शेयरहोल्डर्स ने ₹10,400 करोड़ के IPO के लिए प्रस्ताव पास किया