Spotify में छंटनी का ऐलान, करीब 200 कर्मचारियों पर गिरी गाज

कंपनी ने ग्लोबल लेवल पर कर्मचारियों की छुट्टी का निर्णय लिया है.

Source: BQ Prime

दुनिया भर में छंटनी के सिलसिले को आगे बढ़ाने वाली कंपनियों की अनचाही लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है. सोमवार को ऑडियो स्ट्रीमिंग कंपनी स्पॉटिफाई (Spotify) ने करीब 200 कर्मचारियों की छंटनी की जानकारी दी. ये कंपनी की कुल वर्कफोर्स का 2% है.

कंपनी के पॉडकास्ट बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट और हेड सहर एल्हाबाशी (Sahar Elhabashi) ने पॉडकास्ट बिजनेस को लेकर ये जानकारी साझा की.

कंपनी ने ग्लोबल लेवल पर कर्मचारियों की छुट्टी का निर्णय लिया है.

Also Read: रिलायंस जियो मार्ट में बड़ी छंटनी, करीब 600 कर्मचारियों को निकाला, और लोगों पर गिर सकती है गाज

रणनीति में बदलाव

कंपनी ने इस फैसले के पीछे रणनीति में बदलाव को कारण बताया. एल्हाबाशी ने बताया कि कंपनी, दुनिया भर के लीडिंग पॉडकास्टर्स के साथ शो और क्रिएटर के हिसाब से अपने नजरिए को लेकर आगे बढ़ रही है. इससे क्रिएटर कम्युनिटी को सपोर्ट करने में मदद मिलेगी. लेकिन इस बीच कंपनी ने ग्लोबल लेवल पर 200 कर्मचारियों की छुट्टी करने का फैसला किया है, जो कुल वर्कफोर्स का 2% है.

Also Read: Amazon ने फिर किया छंटनी का ऐलान, इस बार 9,000 कर्मचारियों की छुट्टी

'हर संभव मदद करेगी कंपनी'

Spotify ने छंटनी किए गए हर कर्मचारी से व्यक्तिगत रूप से बात किए जाने की जानकारी दी और हर संभव मदद का भरोसा जताया. कंपनी इन कर्मचारियों को अलग होने पर एक अच्छा पैकेज देगी, जिसमें हेल्थकेयर कवरेज और आउट प्लेसमेंट सपोर्ट का एक्सटेंशन शामिल है.

जरूर पढ़ें
1 अब Tesla में होगी छंटनी, ग्लोबल लेवल पर 10% कर्मचारियों पर गिरेगी गाज
2 विस्तारा CEO ने लिखा कर्मचारियों को लेटर, कहा-बुरा दौर बीत चुका, आगे की तैयारियों में जुटे
3 बायजूज के कर्मचारियों को मिलने लगी मार्च की सैलरी, कंपनी ने देरी के लिए निवेशकों को ठहराया जिम्मेदार
4 जी एंटरटेनमेंट में होगी 15% कर्मचारियों की छंटनी, लिक्विडिटी की कमी से जूझ रही है कंपनी