HDFC बैंक-HDFC Ltd मर्जर को लेकर RBI ने कई नियमों पर साफ की तस्वीर

HDFC Bank और HDFC Ltd. का मर्जर, जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद है. ​

Source : BQPrime

HDFC Bank-HDFC Ltd. Merger: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने HDFC लिमिटेड के मर्जर के लिए HDFC बैंक को कैश रिजर्व रेश्यो (CRR), स्टैच्युटरी लिक्विडिटी रेश्यो (SLR) और लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो (LCR) की जरूरतों पर कोई छूट नहीं दी है.

बैंक के CFO श्रीनिवासन वैद्यनाथन के अनुसार, प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank और हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (HDFC Ltd) का मर्जर जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद है. ​

विलय की तारीख से पालन

शुक्रवार को बैंक की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, HDFC Bank विलय की प्रभा​वी तारीख से CRR, SLR और LCR की मौजूदा जरूरतों का अनुपालन जारी रखेगा.

HDFC Ltd के HDFC Bank के साथ विलय से संबंधित ये अपडेट RBI द्वारा बैंक के साथ साझा किए गए स्पष्टीकरणों में से एक था. मर्जर को लेकर अन्य क्लेरिफिकेशंस भी शेयर किए गए हैं.

प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग

RBI ने कहा है कि पहले वर्ष के लिए मर्जर की प्रभावी तारीख के अनुसार, HDFC बैंक, HDFC लिमिटेड के आउटस्टैंडिंग लोन के केवल एक-तिहाई (1/3) पर नेट बैंक क्रेडिट कैलकुलेट कर सकता है. HDFC लिमिटेड के पोर्टफोलियो के शेष दो-तिहाई हिस्से (2/3) पर अगले दो वर्षों की अवधि में समान रूप से विचार किया जाएगा.

निवेश

  • HDFC लिमिटेड की सहायक कंपनियों और सहयोगियों सहित इन्वेस्टमेंट को HDFC बैंक के निवेश के रूप में जारी रखने की अनुमति दी गई है.

  • RBI ने HDFC बैंक या HDFC Ltd को मर्जर से पहले HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और HDFC ERGO जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में 50% से अधिक की हिस्सेदारी बढ़ाने की अनुमति दी है.

  • केंद्रीय बैंक ने HDFC Ltd को मर्जर से दो साल की अवधि के लिए HDFC एजुकेशन एंड डेवलपमेंट सर्विसेज में अपनी हिस्सेदारी रखने की भी अनुमति दी है.

  • इसी तरह HDFC लिमिटेड, HDFC क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी रख सकती है, बशर्ते शेयरहोल्डिंग को दो साल के भीतर 10% तक लाया जाए.

ब्याज दर बेंचमार्क

HDFC बैंक को बेंचमार्क और स्प्रेड के लिए HDFC लिमिटेड के सभी कर्जदारों की एक बार मैपिंग करनी होगी.

HDFC लिमिटेड द्वारा स्वीकृत सभी खुदरा, MSME और अन्य फ्लोटिंग रेट लोन, प्रभावी तारीख से 6 महीने के भीतर एप्रोप्रिएट बेंचमार्क से लिंक्ड होना जरूरी होगा.

आय और संपत्ति

मर्जर के बाद, HDFC बैंक की बुक्स पर अकाउंट्स का एसेट क्लासिफिकेशन बैंकों पर लागू मानदंडों के अनुसार होगा.

शेयर के बदले कर्ज

HDFC लिमिटेड द्वारा जमा की गई लिस्ट के आधार पर, RBI ने 20 लाख रुपये से अधिक के प्रमोटर कंट्रीब्यूशन के लिए शेयरों के बदले कर्ज की अनुमति दी है, जो इसकी मौजूदा अवधि या मैच्योरिटी के लिए जारी रहेगी.

HDFC बैंक के CFO श्रीनिवासन वैद्यनाथन ने एनालिस्ट कॉल के दौरान बताया कि HDFC बैंक का 'शेयर के बदले लोन' पोर्टफोलियो करीब 5 हजार करोड़ रहा है. मर्जर से पहले बैंक का फिक्स्ड रेट बुक करीब 45% है, जबकि MCLR लिंक्ड बुक करीब 6 है.

जरूर पढ़ें
1 Kotak Mahindra Bank के CEO ने खत में कहा- टेक प्लेटफॉर्म को सुधारने की कोशिश, क्रेडिट कार्ड के अलावा बाकी प्रोडक्ट में काम जारी
2 कोटक महिंद्रा बैंक को बड़ा झटका; RBI ने लगाई ऑनलाइन नए ग्राहक जोड़ने पर रोक, जारी नहीं कर पाएगा नए क्रेडिट कार्ड
3 HDFC Bank Q4 Results: अनुमान से कम रहा मुनाफा, नेट NPA बढ़ा