कोटक महिंद्रा बैंक को बड़ा झटका; RBI ने लगाई ऑनलाइन नए ग्राहक जोड़ने पर रोक, जारी नहीं कर पाएगा नए क्रेडिट कार्ड

IT नियमों के पालन ना करने पर RBI ने की कार्रवाई, बैंकिंग ऐप से भी नहीं जोड़ पाएंगे नए कस्टमर्स

कोटक महिंद्रा बैंक.

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) को RBI ने तगड़ा झटका दिया है. अब बैंक ना तो ऑनलाइन नए ग्राहक जोड़ पाएगा और ना ही नए क्रेडिट कार्ड इश्यू नहीं कर पाएगा.

मतलब क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ ऐप के जरिए भी कोटक महिंद्रा बैंक नए कस्टमर्स को सेवाएं नहीं दे पाएगा. दरअसल IT नियमों में ढील के चलते RBI ने ये कार्रवाई की है.

दरअसल बैंक के IT सिस्टम में RBI को खामियां मिली थीं. इस पर बैंक से सुधार कर जवाब भी मांगा गया था, जो RBI को संतोषजनक नहीं लगा. RBI ने ये कार्रवाई 2022 और 2023 की IT जांच के बाद की है.

RBI द्वारा जारी स्टेटमेंट के मुताबिक, 'लगातार दो सालों तक बैंक के IT रिस्क एसेसमेंट और इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी गवर्नेंस में खामियां पाई गईं. ये रेगुलेटरी गाइडलाइंस के हिसाब से नहीं थे.'

कराना होगा एक्सटर्नल ऑडिट

RBI ने बैंक को कॉम्प्रीहेंसिव एक्सटर्नल ऑडिट कराने का निर्देश भी दिया है. इसके बाद RBI रिव्यू करेगा. ये एक्सटर्नल ऑडिट संबंधित सुधार करने के बाद खुद कोटक महिंद्रा बैंक करवाएगा, जिसके लिए पहले RBI से एप्रूवल लेना होगा.

HDFC बैंक पर भी हो चुकी है ऐसी ही कार्रवाई

दिसंबर 2020 में RBI ने HDFC बैंक पर भी नए कार्ड इश्यू करने और नए डिजिटल इनीशिएटिव शुरू करने पर रोक लगा दी थी.

ये कार्रवाई भी IT और टेक्नोलॉजिकल खामियों के चलते की गई थी. इसके बाद 11 मार्च 2022 को रिजर्व बैंक ने HDFC बैंक पर लगे सभी प्रतिबंधों को खत्म कर दिया था.

कोटक महिंद्रा बैंक का क्रेडिट कार्ड बिजनेस, कुल बिजनेस का करीब 3.8% है. बैंक के पास देश के कुल क्रेडिट कार्ड मार्केट में करीब 4% की हिस्सेदारी है.

बता दें 2003 में कोटक महिंद्रा फाइनेंस को बैंकिंग लाइसेंस मिला था. ये बैंक में तब्दील होने वाली पहली NBFC थी. इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक अस्तित्व में आया था.

Also Read: Kotak Mahindra Bank New CEO: कोटक महिंद्रा बैंक के नए MD और CEO होंगे अशोक वासवानी, अब तक ऐसा रहा है सफर

जरूर पढ़ें
1 Kotak Mahindra Bank के CEO ने खत में कहा- टेक प्लेटफॉर्म को सुधारने की कोशिश, क्रेडिट कार्ड के अलावा बाकी प्रोडक्ट में काम जारी
2 RBI की कार्रवाई का असर, 10% से ज्यादा टूटा कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर