HDFC Bank Q4 Results: अनुमान से कम रहा मुनाफा, नेट NPA बढ़ा

इस बीच HDFC बैंक ने FY24 के लिए अपने शेयर धारकों को 19.5 रुपये/शेयर के डिविडेंड की घोषणा का ऐलान किया है.

प्रतीकात्कम फोटो

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक का मुनाफा Q4FY24 में तिमाही आधार पर लगभग फ्लैट रहा है, इसमें 0.84% की मामूली बढ़त हुई है.

मार्च तिमाही में बैंक का मुनाफा 139 करोड़ रुपये बढ़कर 16,512 करोड़ रुपये पहुंच गया है. जबकि पिछली तिमाही में ये आंकड़ा 16,373 करोड़ रुपये का था.

इस बार ब्लूमबर्ग एनालिस्ट पोल में 17,593 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया गया था. मतलब मुनाफा अनुमान से भी कम रहा है.

इस तिमाही में कंपनी का NII (Net Interest Income) बीती तिमाही के 28,479 करोड़ रुपये से बढ़कर 29,077 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

इस बीच HDFC बैंक ने FY24 के लिए अपने शेयर धारकों को 19.5 रुपये/शेयर के डिविडेंड की घोषणा का ऐलान किया है.

ध्यान रहे HDFC और HDFC बैंक के मर्जर के चलते इन आंकड़ों की तुलना सालाना आधार पर नहीं हो सकती है.

HDFC बैंक Q4 नतीजे (QoQ) (कंसो.)

  • मुनाफा 16,373 करोड़ से बढ़कर 16,512 करोड़ रुपये हुआ

  • NII 28,479 करोड़ से बढ़कर 29,077 करोड़ रुपये हुआ

  • ग्रॉस NPA 1.26% से घटकर 1.24% पहुंचा

  • नेट NPA 0.31% से बढ़कर 0.33% पहुंचा

जरूर पढ़ें
1 Kotak Mahindra Bank Q4 Results: अनुमान से बेहतर रहा मुनाफा, ग्रॉस NPA में भी बड़ा सुधार
2 Adani Enterprises Earnings: FY24 में 38% बढ़ा कंपनी का मुनाफा
3 ICICI Bank Q4 Results: मुनाफा 17% बढ़कर 10,708 करोड़ रुपये, नेट NPA घटकर 0.42% पर आया
4 Axis Bank Q4 Results: 7,130 करोड़ रुपये का मुनाफा, NPA भी कम हुआ
5 HDFC बैंक का डिपॉजिट 7.5% बढ़कर 23.8 लाख करोड़ रुपये पहुंचा