ICICI Bank Q4 Results: मुनाफा 17% बढ़कर 10,708 करोड़ रुपये, नेट NPA घटकर 0.42% पर आया

बैंक के मुनाफे में सालाना आधार पर 17% की बढ़ोतरी हुई है. ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर 14 bps घटकर 2.16% हो गया, नेट NPA भी 2 bps घटकर 0.42% हो गया.

Source: NDTV Profit

ICICI बैंक ने मार्च तिमाही नतीजे जारी किए. मार्च तिमाही में बैंक की कुल ब्याज आय सालाना आधार पर 8% बढ़कर 19,093 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि मुनाफे में सालाना आधार पर 17% की बढ़ोतरी हुई है. बैंक के मार्च तिमाही में 10,708 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.

इसके साथ ही, बैंक के ग्रॉस NPA और नेट NPA में भीन भी सुधार नजर आया है.

मार्च तिमाही में ICICI बैंक का ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर 14 bps घटकर 2.16% हो गया. वहीं, नेट NPA 2 bps घटकर 0.42% हो गया.

ICICI बैंक Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन)

  • कुल ब्याज आय 8% बढ़कर 19,093 करोड़ रुपये (YoY)

  • मुनाफा 17% बढ़कर 10,708 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 2.3% से घटकर 2.16% (QoQ)

  • नेट NPA 0.44% से घटकर 0.42% (QoQ)

Also Read: ICICI बैंक को 17,000 नए क्रेडिट कार्ड्स में मिली खामियां, डिजिटल चैनल्स पर गलत यूजर्स से की मैपिंग

जरूर पढ़ें
1 SBI Q4 Results: बैंक ने जारी किए शानदार नतीजे, मुनाफे में 24% का उछाल
2 Kotak Mahindra Bank Q4 Results: अनुमान से बेहतर रहा मुनाफा, ग्रॉस NPA में भी बड़ा सुधार
3 ICICI बैंक को 17,000 नए क्रेडिट कार्ड्स में मिली खामियां, डिजिटल चैनल्स पर गलत यूजर्स से की मैपिंग
4 Axis Bank Q4 Results: 7,130 करोड़ रुपये का मुनाफा, NPA भी कम हुआ
5 HDFC Bank Q4 Results: अनुमान से कम रहा मुनाफा, नेट NPA बढ़ा