NDTV-CSDS Survey: PM के तौर पर आज भी देश की पहली पसंद हैं नरेंद्र मोदी, BJP का वोट शेयर कायम

सर्वे के नतीजे बता रहे हैं कि राहुल गांधी का कद भले ही बढ़ा है, लेकिन देश PM मोदी के साथ मजबूती से खड़ा है और अगर अभी चुनाव हुए तो BJP के ही जीतने के आसार हैं.

Source: Twitter/Reuters/Canva

देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को 9 वर्ष हो गए हैं और उनकी लोकप्रियता बरकरार है. अगर अभी चुनाव हुए तो एक बार फिर BJP की सरकार बन सकती है. प्रधानमंत्री के तौर पर अभी भी नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय बने हुए हैं. PM मोदी और केंद्र सरकार के काम से देश की बड़ी आबादी खुश है.

ये बातें सामने आई हैं, NDTV और लोकनीति-CSDS के सर्वे में. देश के 7,202 लोगों पर ये सर्वे किया गया है.

पहले हिमाचल प्रदेश और अब कर्नाटक में कांग्रेस की वापसी के बाद 2 चीजें कही जा रही थीं. पहली कि क्या राहुल गांधी का कद तेजी से बढ़ा है और दूसरी कि क्या राज्यों में मोदी लहर कमजोर पड़ रही है? ताजा सर्वे में इन दो सवालों के साथ ही कई और मुद्दों पर आम जनता की राय ली गई है.

सर्वे के नतीजे बता रहे हैं कि भले ही राहुल गांधी का कद बढ़ा है, लेकिन वो अभी भी मोदी से बहुत पीछे हैं और अभी भी देश मोदी के साथ मजबूती से खड़ा है.

Source: NDTV
Source: NDTV

नरेंद्र मोदी पसंदीदा PM?

प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी को 43% लोग पसंद करते हैं. 2019 में वो 44% लोगों की पसंद थे. वहीं राहुल गांधी 27% लोगों की पसंद हैं, जो 2019 में 24% लोगों की पसंद थे.

PM के तौर पर TMC प्रमुख और पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को महज 4% लोग पसंद करते हैं. वहीं अखिलेश यादव 3%, जबकि नीतीश कुमार 1% लोगों की पसंद हैं.

Source: NDTV
Source: NDTV

2024 में कौन देगा PM मोदी को चुनौती?

सर्वे के अनुसार, 34% लोगों का मानना है कि 2024 में PM मोदी को सबसे ज्यादा चुनौती राहुल गांधी से मिलेगी. 11% लोग अरविंद केजरीवाल को, 5% लोग अखिलेश यादव जबकि 4% लोग ममता बनर्जी को बड़ा चैलेंजर मानते हैं. 9% लोगों का मानना है कि PM मोदी को कोई चुनौती नहीं दे सकता.

Source: NDTV
Source: NDTV

40% लोगों की पसंद हैं PM मोदी

PM मोदी के बारे में लोगों की राय ली गई तो 40% लोगों ने उन्हें अपना पसंदीदा नेता बताया. 23% लोग उन्हें पसंद नहीं करते हैं, जबकि 25% ने 'न अच्छे, न बुरे' में जवाब दिया.

Source: NDTV
Source: NDTV

राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ी, लेकिन...

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में लोगों से राय ली गई तो 41% लोगों ने उन्हें अपनी पसंद बताया. लेकिन लोकप्रियता के फ्रंट पर राहुल गांधी अब भी नरेंद्र मोदी से बहुत पीछे हैं. इनमें 26% लोगों को वे हमेशा से पसंद हैं, जबकि भारत जोड़ो यात्रा के बाद वे 15% लोगों की और पसंद बने. 16% लोग उन्हें पसंद नहीं करते, जबकि 27% उन्हें न अच्छा मानते हैं, न बुरा.

Source: NDTV
Source: NDTV

केंद्र सरकार के काम से कितने संतुष्ट हैं लोग?

सर्वे के अनुसार, केंद्र सरकार के काम से 17% लोग पूरी तरह संतुष्ट हैं, जबकि 38% कम संतुष्ट हैं. 19% थोड़े असंतुष्ट हैं, जबकि 21% एकदम खुश नहीं हैं.

Source: NDTV
Source: NDTV

विकास के मुद्दे पर 47% लोगों ने मोदी सरकार के काम को बेहतर बताया, जबकि 40% ने खराब बताया.

Source: NDTV
Source: NDTV

आज चुनाव हों तो BJP मारेगी बाजी

सर्वे में लोगों से पूछा गया कि आज चुनाव हों तो वे किसे वोट देना पसंद करेंगे. 39% लोगों ने BJP को अपनी पसंद बताई, वहीं 29% लोगों ने कहा कि वे कांग्रेस को वोट देना चाहेंगे. 28% लोगों ने अन्य पार्टी के पक्ष में जवाब दिया.

Source: NDTV
Source: NDTV

वोट शेयर: कांग्रेस फायदे में, पर जीत BJP की

2019 के नतीजों से तुलना करें तो BJP का वोट शेयर 2% बढ़ने की संभावना है, जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 10% बढ़ सकता है. 2019 के आम चुनाव में BJP को 37% वोट मिले थे, जबकि आज चुनाव हुए तो उसे 39% वोट मिल सकते हैं. वहीं कांग्रेस को 2019 आम चुनाव में 19% लोगों ने वोट दिया था, जबकि आज की स्थिति में उसे 29% वोट मिल सकते हैं.

Source: NDTV
Source: NDTV

फिर एक बार मोदी सरकार

सर्वे के अनुसार, आज की तारीख में वोट हुए तो एक बार फिर PM मोदी की अगुवाई में BJP की सरकार बन सकती है. सर्वे में शामिल 43% लोगों ने कहा, 'देश में फिर एक बार मोदी सरकार बन सकती है.' वहीं 38% ऐसा नहीं मानते.

Source: NDTV
Source: NDTV

19 राज्यों में किया गया सर्वे

NDTV, लोकनीति और CSDS ने कर्नाटक चुनाव के ठीक बाद ये सर्वे किया है. 10 से 19 मई के बीच किए गए इस सर्वे में देश के 19 राज्यों के 71 लोकसभा क्षेत्रों को कवर किया गया और कुल 7,202 लोगों से सवाल पूछे गए. इन लोगों में समाज के सभी वर्ग शामिल हैं, जिन्हें रैंडमली चुना गया था.

Source: NDTV
Source: NDTV

लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए इस सर्वे को अहम बताया जा रहा है. सर्वे के नतीजे बताते हैं कि देश में BJP के पक्ष में लहर बनी हुई है और विपक्षी पार्टियों के तमाम प्रयासों के बावजूद केंद्र में उनके सत्ता में आने के आसार नहीं दिख रहे हैं.

जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण का मतदान खत्म, 65% हुई वोटिंग
2 Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण का मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक 60.7% वोटिंग
3 Lok Sabha Elections 2024: BJP दक्षिण भारत में करेगी अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन, PM मोदी की लोकप्रियता से मिलेगा फायदा: अमित शाह
4 नो गुड नाइट! 61% भारतीयों को 6 घंटे की एकमुश्त नींद भी नसीब नहीं: सर्वे