Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण का मतदान खत्म, 65% हुई वोटिंग

19 अप्रैल से 1 जून के बीच 7 चरणों में भारत में लोकसभा चुनाव हो रहा है. वहीं नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

प्रतीकात्मक फोटो. Source: Canva

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. शाम 6 बजे, वोटिंग खत्म होने तक 64.7% कुल मतदान हुआ. दूसरे चरण में भी पिछले बार के मुकाबले बहुत कम वोट पड़े हैं. 2019 में दूसरे चरण में 69.4% वोट पड़े थे. इस पर दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हुआ है.

सबसे ज्यादा मतदान त्रिपुरा में हुआ, जहां 79.6% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पिछले दिनों दंगो में झुलसे मणिपुर में 77.3% वोट पड़े. इनके मुकाबले उत्तर प्रदेश में सिर्फ 54.8% और बिहार में 55.7% वोटिंग हुई. महाराष्ट्र में भी केवल 59.6% वोटिंग हुई, केरल में आमतौर पर बहुत अच्छी वोटिंग होती है, मगर इस बार वहां भी सिर्फ 67.48% लोगों ने वोट डाले, 2019 में यहां 77.84% वोट पड़े थे.

अब तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा. बता दें 19 अप्रैल से 1 जून के बीच 7 चरणों में भारत में लोकसभा चुनाव हो रहा है. वहीं नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

दूसरे चरण की चर्चित सीटें

1) वायनाड

राहुल गांधी (INC) - के सुरेंद्रन (BJP)

2) तिरुवनंतपुरम

शशि थरूर (INC) - राजीव चंद्रशेखर (BJP)

3) अमरावती

नवनीत राणा (BJP) - बी वानखेड़े ()

4) कोटा

ओम बिड़ला (BJP) - प्रहलाद गुंजल (INC)

5) गौतम बुद्ध नगर

महेश शर्मा (BJP) - महेंद्र सिंह नागर (SP)

6) मथुरा

हेमा मालिनी (BJP) - मुकेश ढांगर (INC)

7) मेरठ

अरुण गोविल (BJP) - अतुल प्रधान (SP)

जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण का मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक 60.7% वोटिंग