Karnataka Elections 2023: 'दक्षिण अफ्रीका नहीं भेजे गए EVMs', कांग्रेस के आरोपों को EC ने किया खारिज, कहा- सोर्स बताएं

चुनाव आयोग ने कहा है कि कांग्रेस इस तरह के गलत अफवाह फैलाने वालों सबूतों को ‘सार्वजनिक करे’.

Source : Reuters

चुनाव आयोग (Election Commission) ने कांग्रेस (Congress) के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें कांग्रेस ने दक्षिण अफ्रीका भेजी गई इले​क्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों(EVM) को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. आयोग ने कहा कि ये जानकारी ‘गलत’ है और इसके पीछे कोई ‘विश्वसनीय सोर्स’ नहीं है.

15 मई तक 'सोर्स' बताए कांग्रेस

चुनाव आयोग ने कांग्रेस को 15 मई तक जवाब देने को कहा है. आयोग ने ये भी कहा है कि पार्टी इस तरह की अफवाह के पीछे सबूतों को ‘सार्वजनिक करे’.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के पत्र के जवाब में चुनाव आयोग ने उनके दावे खारिज करते हुए कहा कि दक्षिण के इस राज्य में हुए चुनावों में नई EVM का इस्तेमाल किया गया है, जिसे इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने बनाया है.

8 मई को चुनाव आयोग को लिखे पत्र में रणदीप सुरजेवाला ने EVM को लेकर ‘चिंताएं’ और ‘वैध संदेह’ होने की बात कही थी.

कांग्रेस का दावा खारिज

चुनाव आयोग ने कहा, 'EVM के प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य की पार्टियों को उस जगह के बारे में जानकारी दी गई थी, जहां से ये EVM लाए जाते हैं और प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाती है.'

चुनाव आयोग ने कांग्रेस के दावे को खारिज करते हुए लिखा है, 'ऐसा कुछ नहीं हुआ है. EVM दक्षिण अफ्रीका नहीं भेजी गई हैं, आपकी जानकारी गलत है.'

जरूर पढ़ें
1 EVM-VVPAT के 100% वेरिफिकेशन से जुड़ी सभी याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की
2 PM मोदी और राहुल गांधी के बयानों पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस और BJP को भेजा नोटिस
3 VVPAT पर्चियों की 100% गिनती होगी या नहीं! सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
4 EVM-VVPAT वेरिफिकेशन केस में सुनवाई पूरी, SC ने फैसला सुरक्षित रखा
5 Lok Sabha Elections 2024: एक साल पहले शुरू हो गई थी तैयारी; 1.5 करोड़ कर्मचारियों के साथ शांतिकाल का सबसे बड़ा मोबलाइजेशन